UP News – Chitrakoot News https://chitrakootnews.in Wed, 16 Apr 2025 11:10:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 शाहजहांपुर में ससुर ने बहू को कुल्हाड़ी से काट डाला; हत्या करने के बाद कर ली आत्महत्या https://chitrakootnews.in/2025/04/16/in-shahjahanpur-father-in-law-killed-daughter-in-law-with-an-axe/ https://chitrakootnews.in/2025/04/16/in-shahjahanpur-father-in-law-killed-daughter-in-law-with-an-axe/#respond Wed, 16 Apr 2025 11:10:04 +0000 https://sancharnow.com/?p=28476 शाहजहांपुर में एक महिला की बेरहमी से गला काटकर हत्या का मामला सामने आया है. महिला की हत्या उसके ससुर ने धारदार हथियार से की है. खास बात यह है कि ससुर ने बहू की हत्या करने के बाद खुद भी जंगल में जाकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चर्चा है कि ससुर बहू पर बुरी नजर रखता था. फिलहाल पुलिस ने ससुर और बहू दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

घटना थाना कांट क्षेत्र के हटी कुर्रिया गांव की है. बताया जा रहा है कि इसी गांव के रहने वाले राजपाल ने सुबह तड़के धारदार हथियार से अपनी बहू सुमित्रा पर हमला कर दिया. ससुर ने बहू पर कई ताबड़तोड़ वार किए और उसका गला काटकर हत्या कर दी. चर्चा है कि आरोपी ससुर अपनी बहू सुमित्रा पर शक करता था, जिसके चलते यह हत्या की गई है.

महिला का पति हापुड़ में ट्रक ड्राइवर है और ज्यादातर घर के बाहर ही रहता है. घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं. घटना को अंजाम देने के बाद ससुर राजपाल ने भी जंगल में जाकर पेड़ से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने बहू और ससुर दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और जांच शुरू कर दी है.

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/16/in-shahjahanpur-father-in-law-killed-daughter-in-law-with-an-axe/feed/ 0
बगल में सोती रही पत्नी, पिता ने 4 साल की बेटी से कर दिया रेप; दिल दहला देगी हैवानियत की ये कहानी https://chitrakootnews.in/2025/04/13/the-father-raped-his-4-year-old-daughter-while-his-wife-slept-beside-him/ https://chitrakootnews.in/2025/04/13/the-father-raped-his-4-year-old-daughter-while-his-wife-slept-beside-him/#respond Sun, 13 Apr 2025 02:39:21 +0000 https://sancharnow.com/?p=28351 उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में बेहद शर्मनाक घटना सामने आयी है। जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी 4 वर्षीया बेटी से दुष्कर्म किया है। इस घिनौनी घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया।

पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुटी

मामला गाजीपुर में भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात का है। वहीं मासूम बेटी की खराब हालत देखते हुए मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुटी हुई है। जबकि पीड़िता बच्ची का महिला अस्पताल में इलाज जारी है।

प्राइवेट पार्टस से ब्लीडिंग होती देख गुस्से से लाल हुई मां

बच्ची की मां ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि शुक्रवार की रात में पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। वह खुद अपनी बेटी को साथ लेकर अपने पति के साथ सोई थी। शनिवार की सुबह जब वह सोकर उठी तो देखा कि उसका पति गायब था। इसके बाद बेटी को देखा तो उसके प्राइवेट पार्टस से ब्लीडिंग हो रही थी। पूरा बिस्तर खून से भीग गया था। वह तुरंत अपनी बेटी को नहला धुलाकर अस्पताल ले आयी। जहां आशा ने बताया कि बच्ची के साथ रेप का प्रयास हुआ है। यह सुनते ही पीड़ित मां का माथ ठनका और उसे समझ में आ गया कि उसका पति क्यों फरार है। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस टीम आरोपी पिता की भी तलाश में जुट गई है।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/13/the-father-raped-his-4-year-old-daughter-while-his-wife-slept-beside-him/feed/ 0
कानपुर में किशोरी से गैंगरेप; 4 युवकों ने कार में जबरन बैठाया और की वारदात, सड़क पर छोड़कर भागे https://chitrakootnews.in/2025/04/09/teenage-girl-gangraped-in-kanpur-4-youths-forced-her-into-a-car/ https://chitrakootnews.in/2025/04/09/teenage-girl-gangraped-in-kanpur-4-youths-forced-her-into-a-car/#respond Wed, 09 Apr 2025 02:36:19 +0000 https://sancharnow.com/?p=28191 बनारस में 19 साल की युवती से सात दिनों तक 23 युवकों की दरिंदगी के बाद अब बनारस में किशोरी से चार युवकों ने गैंगरेप किया है। कानपुर के घाटमपुर में दरिंदों ने हर पार कर दी। सोमवार की शाम किशोरी को अगवा कर कार से सुनसान जगह पर ले गए और रात भर उसके साथ गैंगरेप किया। बदहवास हालत में उसे सड़क किनारे छोड़कर सभी फरार हो गए। गांव वालों ने किशोरी के बताए फोन नंबर पर कॉल कर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। किशोरी की हालत गंभीर होने के कारण कानपुर शहर में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक नामजद समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी सोमवार शाम चार बजे घर से खेत जाने की बात कहकर निकली थी। रास्ते में उसे कानपुर देहात के पुरवा थाना गजनेर निवासी सत्यम पुत्र लाखन मिल गया। सत्यम की कार में उसके कई साथी भी थे। सत्यम ने किशोरी को बहला-फुसलाकर कार में बैठाने का प्रयास किया, जब वह नहीं मानी तो उसे उठा कर गाड़ी में डाल लिया और घाटमपुर के रतनपुर गांव पहुंचा।

यहां चारों ने रातभर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया। बदहवास हालत में उसे छोड़कर आरोपी भाग निकले। मंगलवार सुबह आठ बजे किशोरी गांव में भटकती दिखी तो फोन कर लोगों ने उसके पिता को सूचना दी। पिता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। किशोरी की हालत देख तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के मुताबिक किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक नामजद और तीन अज्ञात है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है, जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/09/teenage-girl-gangraped-in-kanpur-4-youths-forced-her-into-a-car/feed/ 0
वाराणसी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की आत्महत्या, 6 महीने से सस्पेंड थे https://chitrakootnews.in/2025/04/07/varanasi-crime-branch-inspector-commits-suicide-by-shooting-himself/ https://chitrakootnews.in/2025/04/07/varanasi-crime-branch-inspector-commits-suicide-by-shooting-himself/#respond Mon, 07 Apr 2025 01:02:52 +0000 https://sancharnow.com/?p=28088 कर्नलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले इंस्पेक्टर तरुण पांडेय ने रविवार को लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार कर आत्‍महत्‍या कर ली। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो देखा बेड पर उनका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। उनकी वर्तमान तैनाती वाराणसी क्राइम ब्रांच में थी। आत्‍महत्‍या के पीछे की वजह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है।

तरुण की पत्‍नी पूनम भी बेटे के साथ बेंग्‍लुरु में ही रह रही थीं

बता दें कि मूलरूप से गोंडा के नवाबगंज के रहने वाले तरुण कुमार पांडेय प्रयागराज के म्‍योराबाद में मकान बनवा कर रह रहे थे। उनकी बेटी की अंशू की शादी एक मार्च को लखनऊ में थी। बेटा ईशान बेंग्‍लुरु में रहता है। तरुण की पत्‍नी पूनम भी बेटे के साथ बेंग्‍लुरु में ही रह रही थीं। तरुण पिछले 6 महीने से छुट्टी पर थे। रविवार शाम को लगभग 7 बजे वह अपने मकान में अकेले थे।

तरुण कुमार बीमारी से तंग आकर सुसाइड कर लिया: पुलिस

पुलिस ने बताया कि तरुण लाइसेंसी रायफल से खुद को सिर में गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो देखा तरुण कमरे में खून से लथपथ पड़े मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में लग रहा है कि तरुण कुमार बीमारी से तंग आकर सुसाइड कर लिया। घर वालों को जानकारी दे दी गई है।

सितंबर में हुए थे सस्पेंड, एक महीने बाद ही हो गए थे बहाल

तरुण कुमार पांडेय सितंबर 2024 में किसी कारण से सस्पेंड हो गए थे। इसके एक महीने बाद ही यानी अक्टूबर में उनकी बहाली हो गई थी। बहाल होने के बाद वो नवंबर 2024 में प्रयागराज घर आए थे। घर में वो फिसलकर गिर गए थे, जिससे उनके स्पाइनल कार्ड में गहरी चोट लग गई थी। इसके बाद उन्होंने छह माह का मेडिकल ले लिया था। उनका अस्पताल में इलाज चला और उसके बाद दिल्ली में लंबा इलाज चला। 3 महीने पहले उनका दिल्ली में एक बड़ा ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद वो चलने-फिरने लगे थे।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/07/varanasi-crime-branch-inspector-commits-suicide-by-shooting-himself/feed/ 0
मेरठ में हत्या का बदला हत्या! जमानत पर छूटकर आए हत्यारोपी को गोलियों से भूना https://chitrakootnews.in/2025/04/03/the-accused-who-was-released-on-bail-was-gunned-down/ https://chitrakootnews.in/2025/04/03/the-accused-who-was-released-on-bail-was-gunned-down/#respond Thu, 03 Apr 2025 10:49:31 +0000 https://sancharnow.com/?p=27968 मेरठ। तीरथ सिंह हत्याकांड का बदला लेने के लिए गांव लतीफपुर के बाहरी छोर पर बाजार में गैंगवार हो गई। तीरथ के पिता प्रभु सिंह ने जमानत पर छूटकर आए तीरथ के हत्यारोपित परमजीत की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी। एक गोली परमजीत के साथी गुरमुख की पीठ पर लगी। परमजीत द्वारा चलाई गोली प्रभु सिंह के कूल्हे में लगी। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने परमजीत को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों को उपचार चल रहा है।

गांव किशनपुर निवासी सिंधी सरदार तीरथ सिंह उर्फ तिहरी की छह जनवरी 2024 को गुरुद्वारा श्री थल्ली साहिब परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में परमजीत सिंह उर्फ गुल्ला निवासी गांव लतीफपुर समेत छह आरोपित जेल गए थे। अक्टूबर 2024 में परमजीत जमानत पर जेल से छूट गया था। तब से वह दिल्ली में रह रहा था। परमजीत सोमवार को अपने घर पहुंचा था।

बुधवार शाम को वह गांव के बाजार में गुरमुख के साथ मछली के पकोड़े खा रहा था। करीब पांच बजे प्रभु सिंह साइकिल पर सब्जी खरीदने के बहाने बाजार में पहुंचा।

बाजार में परमजीत की गोली मारकर हत्या

एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि प्रभु सिंह ने परमजीत के सीने में गोली मार दी। दूसरी गोली गुरमुख की पीठ में लगी। परमजीत ने भी तमंचे से प्रभु सिंह पर फायर किया। चिकित्सकों ने परमजीत को मृत घोषित कर दिया। परमजीत के परिवार ने प्रभु सिंह और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

प्रभु सिंह का कहना है कि वह सब्जी खरीदने जा रहा था उसी समय परमजीत ने पहले गोली चलाई। एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि दोनों तरफ से फायरिंग में हत्यारोपित परमजीत की हत्या कर दी गई। उसके साथी और दूसरे पक्ष के प्रभु सिंह को भी गोली लगी है। पुलिस जांच कर रही है।

लतीफपुर के बाहरी छोर स्थित बाजार में गैंगवार की घटना हस्तिनापुर पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। हत्यारोपित परमजीत उर्फ गुल्ला के सोमवार को गांव में आने के बाद से ही उसकी हत्या की पटकथा रची जा रही थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। परमजीत की पत्नी पहले ही प्रधान दिलदार पर हत्या करने की आशंका जता चुकी थी। इसी डर के चलते जमानत पर छूटने के बाद भी परमजीत गांव में नहीं आया था।

उसके परिवार का आरोप है कि दिलदार ने ही प्रभु सिंह के साथ मिलकर परमजीत की हत्या कराई है। छह जनवरी को किशनपुर में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री थल्ली साहिब के परिसर में अलाव के सामने बैठे किसान तीरथ सिंह उर्फ तिहरी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/03/the-accused-who-was-released-on-bail-was-gunned-down/feed/ 0