Today Panchang 17 April 2025 – Chitrakoot News https://chitrakootnews.in Thu, 17 Apr 2025 00:44:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 आज का पंचांग 17 अप्रैल 2025 : आज वैशाख कृष्ण चतुर्थी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय https://chitrakootnews.in/2025/04/17/aaj-ka-panchang-17-april-2025/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/aaj-ka-panchang-17-april-2025/#respond Thu, 17 Apr 2025 00:44:03 +0000 https://sancharnow.com/?p=28513 Aaj Ka Panchang 17 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 17 अप्रैल 2025 को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी और गुरुवार है. गुरुवार के दिन एक केला लेना है और इसमें 2 लौंग गाढ़ देनी हैं. इसके बाद इस केले को लेकर भगवान-विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी है.

पूजा के बाद किसी जरूरतमंद व्यक्ति को यह केला दान में आपको दे देना है. मान्यता है कि अगर किसी ने धन आगमन के रास्ते में कोई बाधा डाली है तो वह समाप्त होती है. गाय को गुड़ और चने खिलाएं. कहते हैं इससे नौकरी में आ रही परेशानियों का अंत होता है.

गुरुवार को तुलसी में पीले रंग की मौली बांधें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. ये उपाय वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि लाता है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 17 April 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग,17 अप्रैल 2025 (Panchang 17 April 2025)

तिथि चतुर्थी (16 अप्रैल 2025, दोपहर 1.16 – 17 अप्रैल 2025, दोपहर 3.23 )
पक्ष कृष्ण
वार गुरुवार
नक्षत्र वरीयान, सर्वार्थ सिद्धि योग
योग अनुराधा
राहुकाल दोपहर 1.58 – दोपहर 3.34
सूर्योदय सुबह 6.15 – शाम 6.37
चंद्रोदय रात 10.57 – सुबह 8.13, 18 अप्रैल
दिशा शूल दक्षिण
चंद्र राशि वृश्चिक
सूर्य राशि मेष

शुभ मुहूर्त, 17 अप्रैल 2025 (Shubh Muhurat 17 April 2025)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त रात 10.39 – प्रात: 12.05, 18 अप्रैल
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 18 अप्रैल

17 अप्रैल 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 5.54 – सुबह 7.30
  • विडाल योग – सुबह 5.54 – सुबह 5.55
  • गुलिक काल – सुबह 9.07 – सुबह 10.44
]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/aaj-ka-panchang-17-april-2025/feed/ 0