SCHOOL FIRE ACCIDENT SINGAPORE – Chitrakoot News https://chitrakootnews.in Wed, 09 Apr 2025 03:11:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 सिंगापुर स्कूल फायर एक्सीडेंट में पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर घायल, हाथ-पैर में आई चोट https://chitrakootnews.in/2025/04/09/pawan-kalyans-son-mark-shankar-injured-in-singapore-school-fire-accident/ https://chitrakootnews.in/2025/04/09/pawan-kalyans-son-mark-shankar-injured-in-singapore-school-fire-accident/#respond Wed, 09 Apr 2025 03:11:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=28198 अमरावती: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के परिवार में एक दुखद घटना घटी है। उनके छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में एक हादसे का शिकार हो गए हैं। आग लगने की वजह से मार्क घायल हो गए हैं। मार्क शंकर सिंगापुर के एक स्कूल में पढ़ते हैं। फिलहाल उनका इलाज सिंगापुर के एक अस्पताल में चल रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मार्क के हाथ और पैरों में चोटें आई हैं। धुएं की वजह से भी उन्हें कुछ परेशानी हुई है। बताया जा रहा है कि बेटे के घायल होने की खबर मिलते ही पवन कल्याण जल्द ही विशाखापट्टनम से सिंगापुर के लिए रवाना हो सकते हैं।

पवन कल्याण ने अपना दौरा रद्द नहीं किया

जानकारी के अनुसार स्कूल में आग लगने से मार्क को चोटें आई हैं। उनके हाथ और पैर जल गए हैं। धुएं की वजह से उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। फिलहाल, मार्क अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। जब यह हादसा हुआ, तब पवन कल्याण अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर थे। अधिकारियों और पार्टी के नेताओं ने उनसे तुरंत दौरा रद्द करके सिंगापुर जाने का आग्रह किया। लेकिन, पवन कल्याण ने अपना दौरा रद्द नहीं किया। उन्होंने कुरिदी गांव जाने का वादा निभाया।

क्या बोले पवन कल्याण

उन्होंने कहा कि मैंने कुरिदी के आदिवासी समुदाय से वादा किया था कि मैं उनके गांव जाऊंगा और उनकी समस्याओं का समाधान करूंगा। मैं सिंगापुर जाने से पहले अपना वादा निभाऊंगा। पवन कल्याण ने एएसआर जिले का दौरा पूरा करने के बाद मंगलवार दोपहर विशाखापत्तनम से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। इस घटना की वजह से उन्होंने चिड़ियाघर का दौरा और विजाग शहर में होने वाली मीटिंग रद्द कर दी है। सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि आग एक 3 मंजिला दुकान में लगी थी। आग दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी थी। कुछ लोग तीसरी मंजिल पर फंसे हुए थे। आम लोगों और मजदूरों ने मिलकर उन्हें बचाया। एससीडीएफ ने तुरंत बचाव के लिए सीढ़ी और कंबाइंड प्लेटफॉर्म लैडर का इस्तेमाल किया। फायर फाइटर्स दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग बुझाने के लिए गए। 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/09/pawan-kalyans-son-mark-shankar-injured-in-singapore-school-fire-accident/feed/ 0