Sanju Samson – Chitrakoot News https://chitrakootnews.in Thu, 17 Apr 2025 02:32:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 सुपर ओवर में हारने के बाद संजू सैमसन ने बताया कहां हुई चूक, अपनी चोट पर भी दिया अपडेट https://chitrakootnews.in/2025/04/17/after-losing-in-the-super-over-sanju-samson-told-where-he-went-wrong/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/after-losing-in-the-super-over-sanju-samson-told-where-he-went-wrong/#respond Thu, 17 Apr 2025 02:32:28 +0000 https://sancharnow.com/?p=28528 नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन निराश थे। संजू सैमसन खुद इस मैच में चोटिल होने के कारण अपना पूरा योगदान नहीं दे पाए। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। मैच में दिल्ली की टीम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान भी पारी के अंतिम ओवर में 180 रन ही बना सकी, जिससे मैच टाई हो गया।

सुपर ओवर में चोट के कारण संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे। सुपर ओवर में राजस्थान ने 11 बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने चौथी गेंद पर 13 रन बनाकर मैच को जीत लिया। दिल्ली के खिलाफ मिली इस निराशाजनक हार के बाद कप्तान संजू सैमसन ने कहा, ‘मुझे लगा कि हमारी बैटिंग लाइनअप के लिए यह स्कोर चेज करने लायक था। पावरप्ले में हमें अच्छी शुरुआत मिली थी। मुझे लगा कि यह निश्चित रूप से एक हासिल किया जा सकने वाला स्कोर था। हालांकि, दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को हमसे दूर कर दिया।’

मिचेल स्टार्क को दिया जीत का श्रेय

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने विरोधी टीम के मिचेल स्टार्क को जीत का श्रेय देते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से हम बल्लेबाजी में पिछड़े। हम सबने मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी को देखा। मैं दिल्ली को मिली जीत का पूरा श्रेय मिचेल स्टार्क को दूंगा। उन्होंने 20वें ओवर में जिस तरह से गेंदबाजी की उन्होंने वहीं पर मैच को जीत लिया।’

सुपर ओवर में संदीप से गेंदबाजी कराने पर संजू ने कहा, ‘संदीप में हमारे लिए पिछले कुछ समय से कई बार मुश्किल ओवर डाले और उन्हें सफलता भी मिली, लेकिन इस मैच में वह प्रभावी नहीं रहे। क्रिकेट में ऐसा होता है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मुश्किल ओवरों में मिचेल स्टार्क ने बेहतर प्रदर्शन कर मैच को हमसे छीन लिया।’

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/after-losing-in-the-super-over-sanju-samson-told-where-he-went-wrong/feed/ 0