#sancharnow – Chitrakoot News https://chitrakootnews.in Mon, 07 Apr 2025 12:55:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 उच्च शिक्षा में गलगोटिया विश्वविद्यालय नये मापदण्ड कर रहा स्थापित – विधायक धीरेन्द्र सिंह https://chitrakootnews.in/2025/04/07/galgotias-university-is-setting-new-standards-in-higher-education-mla-dhirendra-singh/ https://chitrakootnews.in/2025/04/07/galgotias-university-is-setting-new-standards-in-higher-education-mla-dhirendra-singh/#respond Mon, 07 Apr 2025 12:55:54 +0000 https://sancharnow.com/?p=28117 संचार नाउ। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना उत्तर प्रदेश के तहत टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह और विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा ध्रुव गलगोटिया ने सम्पन्न किया। इस कार्यक्रम में गलगोटिया विश्वविद्यालय में 350 से ज्यादा छात्रोें को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस मौके पर बोलते हुये धीरेन्द्र सिंह ने गलगोटिया विश्वविद्यालय में आर्टिफिसियल इन्टेलीजेंस और डाटा साइंस भवन में किये गये नवाचार की प्रशंसा की और उन्होने विश्वविद्यालय के रोबोट टैमी के उपयोग को भी सराहा।

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के नालेज सेंटर में पुस्तको और विभिन्न ज्ञान साम्रगी के उपयोग के लिये टैमी नाम के रोबोट का प्रयोग किया जा रहा है। इसमे बिना किसी व्यक्ति के विभिन्न जानकारी और दिशा निर्देश के लिये विद्यार्थी, टैमी का उपयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने उत्तर प्रदेश सरकार के विजन को साकार करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय में हो रहे परिवर्तनों की जानकारी साझा की। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि यदि उन्हें नवाचार से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, तो विश्वविद्यालय सदैव उनके सहयोग के लिए तैयार रहेगा।

इस कार्यक्रम में गलगोटिया विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत तकनीकि शिक्षा के विद्यार्थियों को टैबलेट तो अन्य शिक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिये जायेेंगें। विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/07/galgotias-university-is-setting-new-standards-in-higher-education-mla-dhirendra-singh/feed/ 0
ग्रेटर नोएडा में धूमधाम से मनाया गया बीजेपी का 45वा स्थापना दिवस https://chitrakootnews.in/2025/04/07/bjps-45th-foundation-day-was-celebrated-with-great-pomp-in-greater-noida/ https://chitrakootnews.in/2025/04/07/bjps-45th-foundation-day-was-celebrated-with-great-pomp-in-greater-noida/#respond Mon, 07 Apr 2025 12:41:03 +0000 https://sancharnow.com/?p=28113 ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 45 वा स्थापना दिवस पूरे देश में सभी बूथों पर मनाया जा रहा है। गौतम बुध नगर में ग्रेटर नोएडा मंडल पर बीजेपी के द्वारा राज्य सभा सांसद वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह की मौजूदगी में सेक्टर 151 में जेपी अमन क्लब हाउस में बूथ नंबर 713 पर स्थापना दिवस मनाया गया।  इस दौरान भाजपा झंडा लगाया गया और भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

दरअसल, सेक्टर 151 के जेपी अमन क्लब हाउस में सोमवार को भाजपा का 45वा स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा व कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्य सभा सांसद वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ भाजपा वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा व एमएलसी श्रीचन्द शर्मा का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज ने किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा का 45 वाँ स्थापना दिवस पूरे भारत में सभी बूथों पर मनाया जा रहा है जो की छह अप्रैल से 12 अप्रैल तक निम्न कार्यक्रम बूथ मंडल ज़िला प्रदेश स्तर तक चलेंगे। जिसमे आज भारत माता व हम सबके मार्गदर्शक राष्ट के महान स्वतंत्रता सेनानी चिन्तक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी व राष्ट्रवादी अंत्योदय के प्रेरणासोत्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों को पुष्पांजली अर्पित की गयी। इस दौरान उन्होंने बताया कि छह अप्रैल 1980 से भाजपा स्थापना दिवस से संघर्षों से आगे बढ़ते हुए आज देश में एनडीए भाजपा नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का तीसरा कार्यकाल चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ऐतिहासिक कार्य हुए धारा 370, राम मंदिर निर्माण का कोर्ट के द्वारा मार्ग खुला और राम मंदिर बना। आज देश की संसद रात के तीन बजे तक उस वक़्फ़ बोर्ड संशोधन के लिये खुली जिनसे आम जन मानस परेशान दुखी था। वक़्फ़ का एक ऐसा नियम कांग्रेस UPA सरकार ने लूट का अड्डा बनाया जिसमे वक़्फ़ जिस किसी की ज़मीन पर दावा कर उसे अपनी बताता था लेकिन अब ऐसा चलने वाला नहीं है अब पहले कागज दिखाओ जब कुछ होगा। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की तारीफ़ करते हुए कहा आज प्रदेश में क़ानून व्यवस्था बहुत अच्छी है। प्रदेश में विकास कार्यों के साथ आध्यात्मिक ऐतिहासिक महाकुंभ जिसमे देश विदेश से 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम गंगा किया।

सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा भाजपा स्थापना दिवस व बूथ संवाद पर कार्यक्रम करते हुए पार्टी की रीटीनीति के विषय में बताते हुए नये लोगो को भी पार्टी से जोड़ना है। भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक प्राथमिक सदस्य वाली पार्टी है। मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है देश ज्ञान विज्ञान आर्थिक व सैन्य रूप से मज़बूत हुआ है। वही एमएलसी श्रीचन्द शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। सभी कार्यकर्ता पार्टी संगठन के कार्यों में लगकर पार्टी विचारधारा को जन जन तक पहुँचाना है।

जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाते हुए जनता के कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते हुए सेवा समर्पण भाव से कार्य करे। इस अवसर पर मुख्यरूप से जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, वरिष्ठ नेता सुभाष भाटी, जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र नागर, दीपक नागर, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, मंडल अध्यक्ष अर्पित तिवारी, वीरेन्द्र भाटी, रवि जिन्दल, अरुण प्रधान, महेश शर्मा, नवीन भाटी, अमन कौशिक, नीतीश भाटी, राज़ेश शर्मा व संजय चौहान सहित भारी संख्या के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/07/bjps-45th-foundation-day-was-celebrated-with-great-pomp-in-greater-noida/feed/ 0
ग्रेटर नोएडा में होगा बड़े निवेश, उद्योग, शिक्षण संस्थान और हॉस्पिटल के लिए निवेशकों ने मांगी जमीन https://chitrakootnews.in/2025/04/04/there-will-be-big-investments-in-greater-noida/ https://chitrakootnews.in/2025/04/04/there-will-be-big-investments-in-greater-noida/#respond Fri, 04 Apr 2025 15:46:11 +0000 https://sancharnow.com/?p=28013 संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा में आने वाले दिनों में कुछ बड़े उद्योग, शिक्षण संस्थान और हॉस्पिटल खुल सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कई बड़े निवेशकों के साथ शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें निवेशकों ने ग्रेटर नोएडा में निवेश की इच्छा जताई। अब प्राधिकरण इनके लिए जमीन उपलब्ध कराने की कोशिश में जुट गया है।

दरअसल, कई बड़े निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए शासन से संपर्क साधा है। शासन के निर्देश पर ही इन निवेशकों के साथ शुक्रवार को प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बोर्ड रूम में बैठक की। इन निवेशकों में एफओईआईआई यूनिवर्सिटी, चंदन हॉस्पिटल, इंद्रप्रस्थ कैंसर हॉस्पिटल, स्वराज एग्रीकल्चर, एसएसजी फर्निसिंग सहित 10 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल रहे। इन निवेशकों को ग्रेटर नोएडा और आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताया गया।

एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि प्राधिकरण की औद्योगिक भूखंड योजना शीघ्र आने वाली है। उद्यम लगाने के इच्छुक निवेशकों इसमें आवेदन कर सकते हैं। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने आईटी व संस्थागत भूखंडों के बारे में भी इन निवेशकों को जानकारी दी। इसके साथ ही इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में उपलब्ध भूखंडों से भी अवगत कराया। निवेषकों के साथ बैठक में ओएसडी अर्चना द्विवेदी, प्रबंधक स्नेहलता, प्रबंधक अरविंद मोहन सिंह, प्रबंधक प्रमोद कुमार, प्रबंधक प्रिंसिका सिंह, आईआईटीजीएनएल की प्रभारी उद्योग प्रीति शर्मा व उद्यमी मित्र के सहयोगी मौजूद रहे।

एसीईओ ने इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का लिया जायजा
संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ और आईआईटीजीएनएल की निदेशक प्रेरणा सिंह ने शुक्रवार को इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का निरीक्षण किया। अब तक जिन उद्योगों को आवंटन किया गया है, उन्होंने काम शुरू किया कि नहीं, इसका भी जायजा लिया। एसीईओ आईआईटीजीएनएल की टीम को निर्देश दिए कि आवंटियों से संपर्क करके निर्माण कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके। इस दौरान सीनियर मैनेजर वैभव चौधरी, मैनेजर महेश यादव भी मौजूद रहे।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/04/there-will-be-big-investments-in-greater-noida/feed/ 0
गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा यमुना एक्सप्रेसवे, नोएडा एयरपोर्ट और फिल्म सिटी की कनेक्टिविटी होगी मजबूत https://chitrakootnews.in/2025/04/03/yamuna-expressway-will-be-connected-to-ganga-expressway/ https://chitrakootnews.in/2025/04/03/yamuna-expressway-will-be-connected-to-ganga-expressway/#respond Thu, 03 Apr 2025 13:34:29 +0000 https://sancharnow.com/?p=27993 संचार नाउ। उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास की रफ्तार और तेज होने जा रही है। प्रदेश सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने का फैसला किया है। इस कनेक्टिविटी से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, इंडस्ट्रियल पार्क और अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स तक पहुंच आसान हो जाएगी। एक्सप्रेसवे के इस जुड़ाव से लॉजिस्टिक्स, व्यापार, और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे, जो मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबा होगा, उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है। इसे यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना से दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बीच सीधी कनेक्टिविटी बनेगी। यह फैसला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।

यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी के फायदे
नोएडा एयरपोर्ट तक सीधी पहुँच – गगा एक्सप्रेसवे से सफर कर रहे यात्री और लॉजिस्टिक्स कंपनियां सीधे यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगी।

फिल्म सिटी को बढ़ावा – यमुना एक्सप्रेसवे के पास विकसित हो रही यूपी की पहली फिल्म सिटी में जाने के लिए यह नया रास्ता फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के लिए सुविधाजनक होगा।

औद्योगिक विकास को गति – यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक क्षेत्र में बनने वाले इंडस्ट्रियल पार्क और लॉजिस्टिक हब को उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों से जोड़ा जा सकेगा, जिससे उद्योगों को बड़ा फायदा मिलेगा।

पर्यटन और व्यापार को लाभ – आगरा, मथुरा और वृंदावन जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी, जिससे राज्य के पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

अर्थव्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर में नया अध्याय – गंगा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे का यह जुड़ाव न केवल ट्रांसपोर्टेशन को आसान बनाएगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को एक नए औद्योगिक और आर्थिक केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी मदद करेगा। इससे प्रदेश को देशभर के निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाने में सहायता मिलेगी।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे के 44 वे किलोमीटर से एक नया लूप बनाया जा रहा है जो यमुना एक्सप्रेसवे से सेक्टर 22 डी के पास आकर जुड़ेगा यह एक्सप्रेसवे 73.3 किलोमीटर लंबा होगा। इस एक्सप्रेसवे में बुलंदशहर और गौतम बुध नगर के गांव सम्मिलित है। इसके बनने से यमुना सिटी के सभी इंडस्ट्रियल सेक्टर, फिल्म सिटी व इंस्टीट्यूशन सेक्टरो को लाभ होगा। यह एक्सप्रेसवे 130 मीटर व सेक्टर 21 व 28 के बीच मे जो रोड उसमें मिलेगा। वहाँ पर 100 – 100 मीटर के चार इंटरचेंज बन रहे है उसमें यह जुड़ेगा। इस कनेक्टिविटी से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और निवेश के नए अवसर पैदा होंगे।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/03/yamuna-expressway-will-be-connected-to-ganga-expressway/feed/ 0
अच्छेजा गांव के अतिक्रमण पर चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर https://chitrakootnews.in/2025/04/03/greater-noida-authoritys-bulldozer-runs-on-encroachment-of-achheja-village/ https://chitrakootnews.in/2025/04/03/greater-noida-authoritys-bulldozer-runs-on-encroachment-of-achheja-village/#respond Thu, 03 Apr 2025 12:44:33 +0000 https://sancharnow.com/?p=27986 संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को अच्छेजा गांव में अधिसूचित एरिया पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया। प्राधिकरण ने करीब 4000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। कॉलोनाइजर के द्वारा इस जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिस पर प्राधिकरण की टीम ने अमल करते हुए अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को प्राधिकरण की टीम ने अच्छेजा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।

ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के गांव अच्छेजा के खसरा नंबर 1420 और 1421 के लगभग 4000 वर्ग मीटर जमीन पर रामायणम के नाम से विला बनाकर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। प्राधिकरण की तरफ से नोटिस जारी कर अवैध निर्माण पर रोक लगाई गई लेकिन कॉलोनाइजर चोरी छिपे बनाने की कोशिश कर रहे थे। बृहस्पतिवार को एसडीएम जितेंद्र गौतम, तहसीलदार पुष्पा यादव वर्क सर्कल एक के प्रभारी ऋतिक, वर्क सर्कल दो के प्रभारी सनी यादव और वर्क सर्कल तीन के प्रभारी राजेश कुमार नीम के साथ ही तीनों वर्क सर्कल की टीमों ने एसीपी बिसरख दीक्षा व पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया। प्राधिकरण की टीम ने 6 जेसीबी और दो डंपर की मदद से 3 घंटे में यह कार्रवाई की। इस दौरान मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 8 करोड रुपए से अधिक होने का आकलन है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने चेताया कि अच्छेजा ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में है। प्राधिकरण की अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसीईओ ने जनमानस से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर ले। इस तरह की अवैध कॉलोनी में अपनी गाड़ी कमाई न फसाए।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/03/greater-noida-authoritys-bulldozer-runs-on-encroachment-of-achheja-village/feed/ 0
रटने की आदत से लेकर भारतीय शिक्षा की क्रांति में गलगोटिया विश्वविद्यालय की अग्रणी भूमिका – ध्रुव गलगोटिया https://chitrakootnews.in/2025/04/01/from-rote-learning-to-the-pioneering-role-of-galgotias-university-in-revolutionizing-indian-education-dhruv-galgotia/ https://chitrakootnews.in/2025/04/01/from-rote-learning-to-the-pioneering-role-of-galgotias-university-in-revolutionizing-indian-education-dhruv-galgotia/#respond Tue, 01 Apr 2025 11:31:11 +0000 https://sancharnow.com/?p=27900 संचार नाउ। ग्लोबल एजुकेशन, परिदृश्य उद्योग 4.0 द्वारा संचालित एक परिवर्तनकारी बदलाव से गुजर रहा है, जहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑटोमेशन, और डेटा एनालिटिक्स जैसी उभरती हुई प्रौद्योगिकियाँ कार्यबल की आवश्यकताओं को नया रूप दे रही हैं। एक रिपोर्ट बताती हैं कि 2030 तक, आज की लगभग 50% नौकरियों में डिजिटल साक्षरता, प्रॉब्लम सॉल्विंग और उन्नत तकनीकी विशेषज्ञता में अपस्किलिंग की आवश्यकता होगी। साथ ही, विकसित भारत 2047 के लिए भारत का विज़न एक ऐसी शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है जो इनोवेशन, उद्यमशीलता और कौशल-आधारित शिक्षा को ज्यादा बढ़ावा देती है।

इन ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, गलगोटियास यूनिवर्सिटी पारंपरिक शिक्षा और उद्योग की अपेक्षाओं के बीच की खाई को भरने की कोशिश कर रही है। यूनिवर्सिटी का जी- स्केल (गलगोटियास स्टूडेंट-सेंटर्ड एक्टिव लर्निंग इकोसिस्टम) एक महत्वपूर्ण पहल है जो एआई -संचालित शिक्षा, व्यावहारिक परियोजनाओं और उद्योग भागीदारी को एकीकृत करती है। यह दृष्टिकोण छात्रों को क्रिटिकल थिंकिंग, अनुकूलनशीलता और समस्या-समाधान कौशल विकसित करने में मदद करता है, जिससे वे भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार हो जाते हैं।

इस दृष्टिकोण को एसोचैम द्वारा इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित 17वें राष्ट्रीय शिक्षा नेतृत्व और कौशल विकास सम्मेलन 2025 में सुदृढ़ किया गया, जहाँ गलगोटिया विश्वविद्यालय ने भारत में शिक्षा और कौशल विकास के भविष्य पर संवाद को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सम्मेलन में प्रतिष्ठित शिक्षा नेताओं और उद्योग विशेषज्ञों ने भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली को उद्योग 4.0 और राष्ट्रीय विकास लक्ष्यों की उभरती मांगों के साथ संरेखित करने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।

गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ ध्रुव गलगोटिया को उद्घाटन सत्र में विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने तेम्जेन इम्ना अलोंग, माननीय उच्च शिक्षा और पर्यटन मंत्री, नागालैंड सरकार के साथ मंच साझा किया, साथ ही डॉ मधु चितकारा (प्रो-चांसलर, चितकारा विश्वविद्यालय), रविन नायर (प्रबंध निदेशक, क्यूएस आई-गेज), और कुंवर शेखर विजेंद्र (अध्यक्ष, एसोचैम राष्ट्रीय शिक्षा परिषद) सहित प्रतिष्ठित पैनलिस्ट भी शामिल थे।

गलगोटियास यूनिवर्सिटी के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा, “उद्योग 4.0 को परिभाषित करने वाली तेजी से तकनीकी प्रगति के लिए एक ऐसी शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता है जो चुस्त, अंतःविषयी और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के साथ गहराई से एकीकृत हो। भारत को विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने के लिए, संस्थानों को छात्रों को क्रिटिकल थिंकिंग, तकनीकी दक्षता और उद्यमशीलता की मानसिकता के संयोजन से लैस करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। शिक्षा का भविष्य अनुकूली, कौशल-आधारित शिक्षण ढाँचे बनाने में निहित है जो छात्रों को न केवल मौजूदा नौकरियों के लिए बल्कि अगले दशक में उभरने वाले करियर के लिए तैयार करता है। गलगोटियास यूनिवर्सिटी एक ऐसा पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है जो शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटता है, यह सुनिश्चित करता है कि हमारे छात्र उद्योग के नेता और इनोवेटर्स बनें।”

रटने की आदत से लेकर भारतीय शिक्षा में क्रांति तक, गलगोटिया विश्वविद्यालय जैसे संस्थान कौशल-आधारित शिक्षा की ओर बढ़ने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। पारंपरिक शिक्षण मॉडल को गतिशील, अनुभवात्मक तरीकों से बदला जा रहा है जो क्रिटिकल थिंकिंग, रचनात्मकता और व्यावहारिक अनुप्रयोग पर जोर देते हैं। यह बदलाव सुनिश्चित करता है कि छात्र न केवल जानकारी को ग्रहन कर रहे हैं बल्कि वास्तविक दुनिया की चुनौतियों को हल करने के लिए ज्ञान का उपयोग भी कर रहे हैं, जिससे वे उभरते हुए बाजार के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो रहे हैं।

शिक्षाविदों और उद्योगों के बीच मजबूत सहयोग की आवश्यकता को संबोधित करते हुए, डॉ. गलगोटिया ने आगे कहा, “विश्वविद्यालयों और निगमों को भविष्य की कार्यबल आवश्यकताओं के अनुरूप व्यावहारिक प्रशिक्षण, अनुसंधान के अवसर और कौशल प्रमाणन प्रदान करने के लिए अधिक सक्रिय रूप से संलग्न होना चाहिए। इन साझेदारियों को बढ़ावा देकर, हम एक ऐसा शिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र बना सकते हैं जो उद्योग 4.0 की उभरती मांगों को पूरा करता हो।” इस सत्र ने भारत के शैक्षिक परिदृश्य को आकार देने में एक विचार नेता के रूप में गलगोटिया विश्वविद्यालय की भूमिका को मजबूत किया, जिससे राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने वाले अत्याधुनिक ज्ञान और कौशल के साथ छात्रों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया गया।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/01/from-rote-learning-to-the-pioneering-role-of-galgotias-university-in-revolutionizing-indian-education-dhruv-galgotia/feed/ 0