Riyan Parag – Chitrakoot News https://chitrakootnews.in Thu, 17 Apr 2025 02:32:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 सुपर ओवर में हारने के बाद संजू सैमसन ने बताया कहां हुई चूक, अपनी चोट पर भी दिया अपडेट https://chitrakootnews.in/2025/04/17/after-losing-in-the-super-over-sanju-samson-told-where-he-went-wrong/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/after-losing-in-the-super-over-sanju-samson-told-where-he-went-wrong/#respond Thu, 17 Apr 2025 02:32:28 +0000 https://sancharnow.com/?p=28528 नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन निराश थे। संजू सैमसन खुद इस मैच में चोटिल होने के कारण अपना पूरा योगदान नहीं दे पाए। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। मैच में दिल्ली की टीम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान भी पारी के अंतिम ओवर में 180 रन ही बना सकी, जिससे मैच टाई हो गया।

सुपर ओवर में चोट के कारण संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे। सुपर ओवर में राजस्थान ने 11 बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने चौथी गेंद पर 13 रन बनाकर मैच को जीत लिया। दिल्ली के खिलाफ मिली इस निराशाजनक हार के बाद कप्तान संजू सैमसन ने कहा, ‘मुझे लगा कि हमारी बैटिंग लाइनअप के लिए यह स्कोर चेज करने लायक था। पावरप्ले में हमें अच्छी शुरुआत मिली थी। मुझे लगा कि यह निश्चित रूप से एक हासिल किया जा सकने वाला स्कोर था। हालांकि, दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को हमसे दूर कर दिया।’

मिचेल स्टार्क को दिया जीत का श्रेय

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने विरोधी टीम के मिचेल स्टार्क को जीत का श्रेय देते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से हम बल्लेबाजी में पिछड़े। हम सबने मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी को देखा। मैं दिल्ली को मिली जीत का पूरा श्रेय मिचेल स्टार्क को दूंगा। उन्होंने 20वें ओवर में जिस तरह से गेंदबाजी की उन्होंने वहीं पर मैच को जीत लिया।’

सुपर ओवर में संदीप से गेंदबाजी कराने पर संजू ने कहा, ‘संदीप में हमारे लिए पिछले कुछ समय से कई बार मुश्किल ओवर डाले और उन्हें सफलता भी मिली, लेकिन इस मैच में वह प्रभावी नहीं रहे। क्रिकेट में ऐसा होता है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मुश्किल ओवरों में मिचेल स्टार्क ने बेहतर प्रदर्शन कर मैच को हमसे छीन लिया।’

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/after-losing-in-the-super-over-sanju-samson-told-where-he-went-wrong/feed/ 0
अंपायर से भिड़े रियान पराग, बीच मैदान में हो गया बवाल; मैदान पर जो हुआ देख दंग रह जाएंगे आप https://chitrakootnews.in/2025/04/10/riyan-parag-clashed-with-the-umpire/ https://chitrakootnews.in/2025/04/10/riyan-parag-clashed-with-the-umpire/#respond Thu, 10 Apr 2025 02:39:31 +0000 https://sancharnow.com/?p=28228 गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग के विकेट पर बवाल मच गया. रियान पराग को थर्ड अंपायर ने आउट दिया था, लेकिन पराग इस फैसले से खुश नहीं दिखे और मैदान से जाते समय उन्हें मैदानी अंपायर के साथ बहस करते देखा गया. बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन की 82 रनों की पारी के दम पर 217 का स्कोर खड़ा किया और राजस्थान को जीत के लिए 218 का लक्ष्य दिया.

अंपायर से फैसले से मचा बवाल

गुजरात से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 12 के स्कोर पर सलामी  बल्लेबाज यशस्वी जायसवला और नंबर-3 पर बल्लेबाजी को आए नितीश राणा के विकेट गंवा दिए. इसके बाद रियान पराग और संजू सैमसन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी कर टीम को रन चेज में वापस लाना चाहा. लेकिन अहम समय पर रियान पराग आउट करार दिए गए, जिससे राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई.

गुजरात के कप्तान गिल ने पावरप्ले के तुरंत बाद तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को अटैक पर लगाया. खेजरोलिया के इस ओवर की चौथी गेंद, जो उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर डाली थी, ऑफ साइड की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया. लेकिन गेंद सीधे विकेटकीपर के हाथों में गई. गुजरात की अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई. लेकिन इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ने तुरंत डीआरएस लिया.

रीप्ले में अल्ट्राएज पर एक स्पाइक दिखाई दी. लेकिन यह साफ नहीं हो पा रहा था कि स्पाइक बल्ले के जमीन से लगने के कारण है या फिर गेंद के बल्ले से कनेक्शन के कारण. जब गेंद बल्ले से पास से गुजरी थी, उसी समय रियान पराग का बल्ला जमीन पर लग रहा था. थर्ड अंपायर ने अपना फैसला सुनाते हुए रियान पराग को आउट करार दिया. हालांकि, पराग निराश होकर पवेलियन लौटे, लेकिन पवेलियन जाने से पहले वो अंपायर से बहस करते हुए दिखे. पराग अंपायर को यह  समझाते हुए दिखे की स्पाइक उनका बैट जमीन पर लगने के कारण है.

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/10/riyan-parag-clashed-with-the-umpire/feed/ 0