Lucknow Super Giants – Chitrakoot News https://chitrakootnews.in Sat, 05 Apr 2025 03:05:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 ‘मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं…’, MI की तीसरी हार से टूटा हार्दिक पांड्या का दिल; जानें मैच के बाद क्या बोले कप्तान https://chitrakootnews.in/2025/04/05/hardik-pandyas-heart-broke-after-mis-third-defeat/ https://chitrakootnews.in/2025/04/05/hardik-pandyas-heart-broke-after-mis-third-defeat/#respond Sat, 05 Apr 2025 03:05:59 +0000 https://sancharnow.com/?p=28033 लखनऊ: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की आईपीएल के 18वें सीजन में हालत खराब है। टीम ने सीजन में कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई का चौथा मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ था। इस मैच में मुंबई ने अंतिम ओवर में 12 रन से हार मानी है। टीम को मिली इस हार के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या बहुत हद जिम्मेदार माने जा रहे हैं। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिसकी अब खूब आलोचना हो रही है।

खुद हार्दिक पंड्या भी लखनऊ के मिली हार के बाद काफी निराश दिखे। मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी करते समय 10-12 रन अधिक खर्च कर दिए जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 203 रन का स्कोर खड़ा किया था,जिसके जवाब में मुंबई 191 रन ही बना पाई।

गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

हार्दिक ने मैच के बाद कहा, ‘हारना हमेशा निराशाजनक होता है। मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो मैदान में हमने 10-12 रन ज्यादा खर्च किए। आखिरी में हम इसी अंतर से हारे।’ हार्दिक ने इस मैच में 36 रन देकर पांच विकेट लिए। टी20 क्रिकेट में उन्होंने पहली बार पांच विकेट चटकाए है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है। मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं, लेकिन मैं विकेट परखकर समझदारी से अपने विकल्प चुनता हूं। मैं विकेट लेने की जगह बल्लेबाजों से गलतियां करवाने की कोशिश करता हूं।’

तिलक वर्मा पर हार्दिक ने क्या कहा?

मुंबई ने तिलक वर्मा को उस समय रिटायर आउट करने का फैसला किया जब टीम को जीत के लिए सात गेंद में 24 रन की जरूरत थी। तिलक बड़ा शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने 23 गेंद में 25 रन बनाए। हार्दिक ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हमें कुछ बड़े शॉट की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा था। क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वह सफल नहीं होता है। बस अच्छा क्रिकेट खेलें, मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं।’

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/05/hardik-pandyas-heart-broke-after-mis-third-defeat/feed/ 0
लखनऊ जाकर पंजाब ने कर दी बल्ले-बल्ले, पहले प्रभसिमरन की आंधी फिर कप्तान श्रेयस ने धोया; 8 विकेट से जीता मैच https://chitrakootnews.in/2025/04/02/punjab-did-great-after-going-to-lucknow-first-prabhsimrans-storm/ https://chitrakootnews.in/2025/04/02/punjab-did-great-after-going-to-lucknow-first-prabhsimrans-storm/#respond Wed, 02 Apr 2025 02:40:28 +0000 https://sancharnow.com/?p=27922 आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला गया। दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने थीं। एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 172 रनों का टारगेट दिया है। लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने अच्छी बल्लेबाजी की। जवाब में पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को 16.2 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। पंजाब के बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की।

निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने LSG को पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत खराब रही। मिचेल मार्श पहले ही ओवर में बिना खाते खोले आउट हो गए। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद एडेन मार्करम ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 31 रनों की पार्टनरशिप की। मार्क्रम ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान ऋषभ पंत (2) का फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद, पूरन ने आयुष बडोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रनों की पार्टनरशिप की। पूरन अर्धशतक लगाने से चूक गए और 44 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद बडोनी ने डेविड मिलर (18 गेंदों में 18) के साथ 30 रन जोड़े। अंत में उन्होंने अब्दुल समद के साथ छठे विकेट के लिए 47 रनों की पार्टनरशिप की। बडोनी ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल रहा। समद ने 12 गेंदों में 27 रनों की अच्छी पारी खेली। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन ने खेली अर्धशतकीय पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स शुरुआत से ही अच्छे लय में नजर आई। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या तीसरे ओवर में जरूर आउट हुए, लेकिन इसका असर पंजाब की बल्लेबाजी पर कभी नहीं दिखा। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई। दोनों की बल्लेबाजी ने इस मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया। प्रभसिमरन 34 गेंदों में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए नेहाल वढेरा ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों जीत दिलाकर वापस लौटे। श्रेयस अय्यर 30 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं नेहाल वढेरा ने 25 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली। LSG के लिए दोनों विकेट दिग्वेश सिंह राठी ने लिए।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/02/punjab-did-great-after-going-to-lucknow-first-prabhsimrans-storm/feed/ 0