CM DHAMI KANYA PUJAN – Chitrakoot News https://chitrakootnews.in Sun, 06 Apr 2025 10:56:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 उत्तराखंड: घर-घर पूजी जा रहीं ‘देवियां’, सीएम धामी ने पत्नी संग किया कन्या पूजन https://chitrakootnews.in/2025/04/06/goddesses-are-being-worshipped-in-every-house-cm-dhami/ https://chitrakootnews.in/2025/04/06/goddesses-are-being-worshipped-in-every-house-cm-dhami/#respond Sun, 06 Apr 2025 10:56:18 +0000 https://sancharnow.com/?p=28073 चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर आज रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। इस बार नवमी पर रवि योग, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि और पुष्य नक्षत्र का संयोग बना है। शुभ योग में व्रतियों ने कन्या पूजन कर पुण्य अर्जित किया।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राम नवमी और दुर्गा नवमी के अवसर पर सीएम आवास में सपरिवार पूजा -अर्चना की। उन्होंने नौ कन्याओं का पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी और प्रदेश की खुशहाली व प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/06/goddesses-are-being-worshipped-in-every-house-cm-dhami/feed/ 0