AMITABH BACHCHAN NEW POST – Chitrakoot News https://chitrakootnews.in Thu, 17 Apr 2025 03:05:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 अमिताभ बच्चन ने दिया सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने का खास नुस्खा, आप भी नोट करें https://chitrakootnews.in/2025/04/17/amitabh-bachchan-gave-a-special-tip-to-increase-followers-on-social-media/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/amitabh-bachchan-gave-a-special-tip-to-increase-followers-on-social-media/#respond Thu, 17 Apr 2025 03:05:39 +0000 https://sancharnow.com/?p=28531 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने एक्स हैंडल पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन नए पोस्ट करते हैं। उनके पोस्ट फैंस को काफी दिलचस्प लगते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने एक नया पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें समझ में आ गया है कि एक्स फॉलोअर्स को कैसे बढ़ाया जाए। इस पोस्ट से पहले अमिताभ ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने चिंता व्यक्त की थी कि उनके फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन को मिल गया नंबर बढ़ाने का तरीका

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में लिखा- समझ में आ गया, नंबर बढ़ाने का नुस्का- कम बोलो, कम लिखो!!! इस पोस्ट से पहले 14 अप्रैल को अमिताभ बच्चन ने पोस्ट किया था- “बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49M followers का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है ।कोई उपाय हो तो बताइए !!!”

जब अमिताभ बच्चन को हुई नंबर्स नहीं बढ़ने की चिंता

अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट के बाद एक और पोस्ट लिखा था जिसमें अमिताभ ने उन लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उदाहरण के साथ समझाया था कि फॉलोअर्स कैसे बढ़ाने। धन्यवाद के साथ-साथ उन्होंने क्षमा भी मांगी। अमिताभ ने अपने पोस्ट में लिखा- “धन्यवाद उन सबका जिन्होनें मदद के कई example बताए, की फ़ॉलोवर्स कैसे बढ़ा सकते हैं। क्षमा चाहता हूँ – एक भी काम नहीं आया”

अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

अमिताभ के नुस्के वाले पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- आप अधिक प्रशंसकों को प्राप्त करने के लिए 4 धाम का दौरा क्यों नहीं शुरू करते हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- सही बात है, अब आपके आराम करने के दिन है। एक तीसरे यूजर ने लिखा- पर सर मैं ऐसा एग्जाम्स में करता हूं तो नंबर कम हो जाते हैं, क्यों?

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/amitabh-bachchan-gave-a-special-tip-to-increase-followers-on-social-media/feed/ 0