Aaj Ka Shubh Muhurat – Chitrakoot News https://chitrakootnews.in Thu, 17 Apr 2025 00:44:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 आज का पंचांग 17 अप्रैल 2025 : आज वैशाख कृष्ण चतुर्थी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय https://chitrakootnews.in/2025/04/17/aaj-ka-panchang-17-april-2025/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/aaj-ka-panchang-17-april-2025/#respond Thu, 17 Apr 2025 00:44:03 +0000 https://sancharnow.com/?p=28513 Aaj Ka Panchang 17 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 17 अप्रैल 2025 को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी और गुरुवार है. गुरुवार के दिन एक केला लेना है और इसमें 2 लौंग गाढ़ देनी हैं. इसके बाद इस केले को लेकर भगवान-विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी है.

पूजा के बाद किसी जरूरतमंद व्यक्ति को यह केला दान में आपको दे देना है. मान्यता है कि अगर किसी ने धन आगमन के रास्ते में कोई बाधा डाली है तो वह समाप्त होती है. गाय को गुड़ और चने खिलाएं. कहते हैं इससे नौकरी में आ रही परेशानियों का अंत होता है.

गुरुवार को तुलसी में पीले रंग की मौली बांधें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. ये उपाय वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि लाता है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 17 April 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग,17 अप्रैल 2025 (Panchang 17 April 2025)

तिथि चतुर्थी (16 अप्रैल 2025, दोपहर 1.16 – 17 अप्रैल 2025, दोपहर 3.23 )
पक्ष कृष्ण
वार गुरुवार
नक्षत्र वरीयान, सर्वार्थ सिद्धि योग
योग अनुराधा
राहुकाल दोपहर 1.58 – दोपहर 3.34
सूर्योदय सुबह 6.15 – शाम 6.37
चंद्रोदय रात 10.57 – सुबह 8.13, 18 अप्रैल
दिशा शूल दक्षिण
चंद्र राशि वृश्चिक
सूर्य राशि मेष

शुभ मुहूर्त, 17 अप्रैल 2025 (Shubh Muhurat 17 April 2025)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त रात 10.39 – प्रात: 12.05, 18 अप्रैल
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 18 अप्रैल

17 अप्रैल 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 5.54 – सुबह 7.30
  • विडाल योग – सुबह 5.54 – सुबह 5.55
  • गुलिक काल – सुबह 9.07 – सुबह 10.44
]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/aaj-ka-panchang-17-april-2025/feed/ 0
आज का पंचांग 16 अप्रैल 2025 : आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त https://chitrakootnews.in/2025/04/16/aaj-ka-panchang-16-april-2025/ https://chitrakootnews.in/2025/04/16/aaj-ka-panchang-16-april-2025/#respond Wed, 16 Apr 2025 01:08:37 +0000 https://sancharnow.com/?p=28457 Aaj Ka Panchang 16 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 16 अप्रैल 2025 को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी यानी विकट संकष्टी चतुर्थी और बुधवार है. ये तिथि और दिन दोनों ही गणपति को समर्पित है.

इस दिन संकटनाशन गणेश स्तोत्र या गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ अवश्य करें. यह पाठ मन से भय और तनाव को दूर करता है तथा कार्यों में मनोबल और आत्मविश्वास की वृद्धि करता है. साथ ही भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

पारिवारिक जीवन में सुख शांति चाहते हैं तो आज के शुभ संयोग में गौ दान करें या फिर गौशाला में धन या गाय सेवा के लिए यथाशक्ति दान करें. गाय को हरा चारा खिलाएं. इससे जीवन में आ रही तमाम परेशानियों का अंत होता है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 16 April 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग,16 अप्रैल 2025 (Panchang 16 April 2025)

तिथि तृतीया (15 अप्रैल 2025, सुबह 10.55 – 16 अप्रैल 2025, दोपहर 1.16 )
पक्ष कृष्ण
वार बुधवार
नक्षत्र व्यतीपात, सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि
योग अनुराधा
राहुकाल दोपहर 12.21 – दोपहर 1.58
सूर्योदय सुबह 6.15 – शाम 6.37
चंद्रोदय रात 10.00 – सुबह 7.31, 17 अप्रैल
दिशा शूल उत्तर
चंद्र राशि वृश्चिक
सूर्य राशि मेष

शुभ मुहूर्त, 16 अप्रैल 2025 (Shubh Muhurat 16 April 2025)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त शाम 6.20 – रात 8.06
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 17 अप्रैल

16 अप्रैल 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 7.31 – सुबह 9.08
  • विडाल योग – पूरे दिन
  • गुलिक काल – सुबह 10.44 – दोपहर 12.21
  • भद्रा काल -सुबह 5.55 – दोपहर 1.16
]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/16/aaj-ka-panchang-16-april-2025/feed/ 0
Aaj Ka Panchang, 15 April 2025 : आज वैशाख कृष्ण द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक https://chitrakootnews.in/2025/04/15/aaj-ka-panchang-15-april-2025/ https://chitrakootnews.in/2025/04/15/aaj-ka-panchang-15-april-2025/#respond Tue, 15 Apr 2025 00:28:30 +0000 https://sancharnow.com/?p=28415 Aaj Ka Panchang 15 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 15 अप्रैल 2025 को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और मंगलवार है. मंगलवार के दिन पूजा के समय सच्चे मन से राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.

ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को करने से जीवन के सभी संकट समाप्त होते हैं. जिन लोगों के कार्य अटक रहे हैं, आर्थिक परेशानी आ रही है वह आज एक नारियल पर कलावा बांधकर 21 मंगलवार तक सुंदरकांड पाठ का संकल्प लें. रोजाना शुद्धता के साथ इस पाठ को करें. मान्यता है इससे सारी बाधाएं दूर होती है.

आज के दिन तुलसी में जल और लाल फूल अर्पित करें. शाम को घी का दीपक लगाएं और परिक्रमा करें. इससे दोषों का शमन होता है और सुख का आगमन होता है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 15 April 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग,15 अप्रैल 2025 (Panchang 15 April 2025)

तिथि द्वितीया (14 अप्रैल 2025, सुबह 8.25 – 15 अप्रैल 2025, सुबह 10.55 )
पक्ष कृष्ण
वार मंगलवार
नक्षत्र विशाखा
योग सिद्धि, त्रिपुष्कर योग
राहुकाल दोपहर 3.34 – शाम 5.11
सूर्योदय सुबह 6.15 – शाम 6.37
चंद्रोदय रात 9.03 – सुबह 6.54, 16 अप्रैल
दिशा शूल उत्तर
चंद्र राशि तुला
सूर्य राशि मीन

शुभ मुहूर्त, 15 अप्रैल 2025 (Shubh Muhurat 15 April 2025)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त शाम 5.17 – शाम 7.05
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 16 अप्रैल

15 अप्रैल 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 9.08 – सुबह 10.45
  • आडल योग – सुबह 5.56 – सुबह 3.10, 16 अप्रैल 2025
  • विडाल योग – सुबह 3.10 – सुबह 5.55
  • गुलिक काल – दोपहर 12.21- दोपहर 1.58
  • भद्रा काल – प्रात: 12.07 – सुबह 5.55, 16 अप्रैल 2025
]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/15/aaj-ka-panchang-15-april-2025/feed/ 0
Aaj Ka Panchang, 14 April 2025 : आज वैशाख द्वितीया तिथि,जानें शुभ मुहूर्त https://chitrakootnews.in/2025/04/14/aaj-ka-panchang-14-april-2025/ https://chitrakootnews.in/2025/04/14/aaj-ka-panchang-14-april-2025/#respond Sun, 13 Apr 2025 23:52:06 +0000 https://sancharnow.com/?p=28375 Aaj Ka Panchang 14 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 14 अप्रैल 2025 को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और सोमवार है.अकाल मृत्यु का भय हो या फिर किसी असाध्य रोग से पीड़ित हैं तो रुद्राभिषेक करना चाहिए.

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करते हैं, जबकि धन-संपत्ति में वृद्धि के लिए शहद और घी से रुद्राभिषेक किया जाता है. सोमवार को शिव जी के सबसे शक्तिशाली महामृत्युंजय का मंत्र जाप करें मान्यता है ये मंत्र मृत्यु को भी टालने की शक्ति रखता है. .

अगर घर में किसी बात को लेकर सदस्यों के बीच अनबन रहता है, जिसके कारण आपका मन बेचैन रहता है तो आप सोमवार के दिन घर के नजदीकी मंदिर में भगवान शिव जी को बेल पत्र चढ़ाएं और साथ ही किसी जरूरतमंद को एक कटोरी चावल दान करें.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 14 April 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग,14 अप्रैल 2025 (Panchang 14 April 2025)

तिथि प्रतिपदा (13 अप्रैल 2025, सुबह 5.51 – 14 अप्रैल 2025, सुबह 8.25)
पक्ष कृष्ण
वार सोमवार
नक्षत्र स्वाती
योग वज्र
राहुकाल सुबह 7.33 – सुबह 9.09
सूर्योदय सुबह 6.15 – शाम 6.37
चंद्रोदय रात 8.00 – सुबह 6.22, 15 अप्रैल
दिशा शूल पूर्व
चंद्र राशि तुला
सूर्य राशि मीन

शुभ मुहूर्त, 14 अप्रैल 2025 (Shubh Muhurat 14 April 2025)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त दोपहर 2.18 – शाम 4.07
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 15 अप्रैल

14 अप्रैल 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 10.45 – दोपहर 12.22
  • आडल योग – सुबह 12.13 – सुबह 5.56, 15 अप्रैल 2025
  • गुलिक काल – दोपहर 1.58 – दोपहर 3.34
]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/14/aaj-ka-panchang-14-april-2025/feed/ 0
Aaj Ka Panchang, 12 April 2025 : आज चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय https://chitrakootnews.in/2025/04/12/aaj-ka-panchang-12-april-2025/ https://chitrakootnews.in/2025/04/12/aaj-ka-panchang-12-april-2025/#respond Sat, 12 Apr 2025 00:24:53 +0000 https://sancharnow.com/?p=28301 Aaj Ka Panchang 12 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 12 अप्रैल 2025 को चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि और हनुमान जयंती है. खास बात ये है कि आज हनुमान जयंती पर शनिवार का संयोग बना है. शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा का दुर्लभ संयोग बन रहा है. ऐसे में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रकोप से बचने के लिए हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं और 108 नामों का 11 माला जप करें. इसके बाद हनुमान चालीसा और फिर शनि चालीसा का पाठ करें.

हनुमान जी को लौंग वाला पान का बीड़ा अर्पित करें. इसके अलावा 108 तुलसी के पत्तों में चमेली के तेल से बने हुए सिंदूर के लेप से राम नाम लिखें. इसे लाल धागे में पिरोकर हनुमान जी को पहनाएं.ये उपाय नौकरी और व्यापार में आ रही परेशानियों का अंत करने में कारगर है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 12 April 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग,12 अप्रैल 2025 (Panchang 12 April 2025)

तिथि पूर्णिमा (12 अप्रैल 2025, प्रात: 3.12 – 13 अप्रैल 2025, सुबह 5.51)
पक्ष शुक्ल
वार शनिवार
नक्षत्र हस्त
योग व्याघात
राहुकाल सुबह 9.10 – सुबह 10.46
सूर्योदय सुबह 6.15 – शाम 6.37
चंद्रोदय प्रात: 6.18 – प्रात: 5.53, 13 अप्रैल
दिशा शूल पूर्व
चंद्र राशि कन्या
सूर्य राशि मीन

शुभ मुहूर्त, 12 अप्रैल 2025 (Shubh Muhurat 12 April 2025)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त सुबह 11.23 – दोपहर 1.11
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 13 अप्रैल

12 अप्रैल 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 1य58 – दोपहर 3.34
  • आडल योग – सुबह 5.59 – सुबह 6.08
  • गुलिक काल – सुबब 5.59 – सुबह 7.36
  • भद्रा काल – सुबह 5.59 – शाम 4.35
]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/12/aaj-ka-panchang-12-april-2025/feed/ 0
Aaj Ka Panchang, 11 April 2025 : आज चैत्र शुक्ल चतुर्दशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल समय https://chitrakootnews.in/2025/04/11/aaj-ka-panchang-11-april-2025/ https://chitrakootnews.in/2025/04/11/aaj-ka-panchang-11-april-2025/#respond Thu, 10 Apr 2025 23:57:09 +0000 https://sancharnow.com/?p=28256 Aaj Ka Panchang 11 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 11 अप्रैल 2025 को  चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और शुक्रवार है.

इस दिन अपने पूजा स्थल में श्री यंत्र की स्थापना करें, “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. श्री यंत्र पर गुलाब की पंखुड़ियाँ, चंदन और सिंदूर अर्पित करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. यह सुनिश्चित करें कि श्री यंत्र शुद्ध और सटीक हो.

माँ लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र के सामने घी का दीपक और कपूर जलाएं. यह पवित्र अग्नि वातावरण को शुद्ध करती है और नकारात्मकता को दूर करती है. साथ ही दरिद्रता का नाश होता है. दीपक के लिए गाय के घी का उपयोग करें, जो पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक है. कपूर की सुगंध देवी को प्रसन्न करती है, जिससे आध्यात्मिक उन्नति और भौतिक सफलता प्राप्त होती है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 11 April 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग,11 अप्रैल 2025 (Panchang 11 April 2025)

तिथि चतुर्दशी (11 अप्रैल 2025, प्रात: 1.00 – 12 अप्रैल 2025, प्रात: 3.12 )
पक्ष शुक्ल
वार शुक्रवार
नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी
योग ध्रुव, रवि योग
राहुकाल सुबह 10.47 – दोपहर 12.22
सूर्योदय सुबह 6.15 – शाम 6.37
चंद्रोदय प्रात: 4.33 – प्रात: 5.00, 11 अप्रैल
दिशा शूल पश्चिम
चंद्र राशि कन्या
सूर्य राशि मीन

शुभ मुहूर्त, 11 अप्रैल 2025 (Shubh Muhurat 11 April 2025)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त ,सुबह 7.08 – सुबह 8.55
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 12 अप्रैल

11 अप्रैल 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 3.33 – शाम 5.09
  • आडल योग – दोपहर 3.10 – सुबह 5.59, 12 अप्रैल
  • गुलिक काल – सुबह 7.36 – सुबह 9.11
  • विडाल योग – सुबह 6.00 – दोपहर 3.10
  • भद्रा काल – सुबह 3.21 – सुबह 5.59, 12 अप्रैल
]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/11/aaj-ka-panchang-11-april-2025/feed/ 0
Aaj Ka Panchang, 10 April 2025 : आज गुरु प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय https://chitrakootnews.in/2025/04/10/aaj-ka-panchang-10-april-2025/ https://chitrakootnews.in/2025/04/10/aaj-ka-panchang-10-april-2025/#respond Thu, 10 Apr 2025 00:00:48 +0000 https://sancharnow.com/?p=28211 Aaj Ka Panchang 10 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 10 अप्रैल 2025 को  चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और गुरुवार है यानी आज गुरु प्रदोष व्रत और महावीर जयंती है.

गुरु प्रदोष व्रत के दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहने और फिर, शिव मंदिर जाएं. अब एक लोटा जल में कुछ काले तिल के दाने डाल लें. इसके बाद, इस जल को शिवलिंग पर अर्पित करें. ये उपाय शनि की साढ़ेसाती से राहत दिलाता है.

अगर आप किसी अपनी पसंद के लड़के या लड़की से शादी करना चाहिए हैं , लेकिन आपके घर वाले शादी के लिए मान नहीं रहे हैं, तो प्रदोष के दिन स्नान आदि के बाद आपको शिव मंदिर जाकर साफ-सुथरे 5 बेल पत्र पानी से धोकर शिवलिंग पर एक-एक करके चढ़ाने चाहिए और हर बार बेल पत्र चढ़ाते समय ऊँ नमः शिवाय बोलना चाहिए. ये उपाय हर बाधा को दूर करता है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 10 April 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग,10 अप्रैल 2025 (Panchang 10 April 2025)

तिथि त्रयोदशी (9 अप्रैल 2025, रात 10.55 – 11 अप्रैल 2025, प्रात: 1.00)
पक्ष शुक्ल
वार गुरुवार
नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी
योग वृद्धि, रवि योग
राहुकाल दोपहर 1.58 – दोपहर 3.33
सूर्योदय सुबह 6.15 – शाम 6.37
चंद्रोदय प्रात: 4.33 – प्रात: 5.00, 11 अप्रैल
दिशा शूल दक्षिण
चंद्र राशि सिंह
सूर्य राशि मीन

शुभ मुहूर्त, 10 अप्रैल 2025 (Shubh Muhurat 10 April 2025)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त सुबह 7.21 – सुबह 9.05
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 11 अप्रैल

10 अप्रैल 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 06.01 – सुबह 7.36
  • गुलिक काल – सुबह 9.12 – सुबह 10.47
  • विडाल योग – दोपहर 12.24 – सुबह 6.00, 11 अप्रैल
]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/10/aaj-ka-panchang-10-april-2025/feed/ 0
Aaj Ka Panchang, 9 April 2025 : आज चैत्र शुक्ल द्वादशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय https://chitrakootnews.in/2025/04/09/aaj-ka-panchang-09-april-2025/ https://chitrakootnews.in/2025/04/09/aaj-ka-panchang-09-april-2025/#respond Tue, 08 Apr 2025 23:55:47 +0000 https://sancharnow.com/?p=28178 Aaj Ka Panchang 9 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 9 अप्रैल 2025 को  चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और बुधवार है. बुधवार का दिन ज्ञानार्जन के लिए उत्तम होता है. इस दिन कोई नई चीज सीखने या पढ़ने का प्रयास करें. इससे बुद्धि तीव्र होती है व्यक्ति को करियर में सफलता का आशीर्वाद मिलता है. इस दिन हरी रंग की चीजों का दान करने से बुध ग्रह की कृपा प्राप्त होती है.

जिन लोगों को बिजनेस में तरक्की रुक गई है वह बुधवार के दिन अपने शोरूम या कार्यस्थल पर एक लाल कपड़े में 7 कपूर बांधकर मुख्य द्वार पर लटका दें. मान्यता है ऐसा करने पर सारी नेगेटिविटी खत्म हो जाती है और धन आगमन के रास्ते सुलभ होते हैं

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 9 April 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग,9 अप्रैल 2025 (Panchang 9 April 2025)

तिथि एकादशी(8 अप्रैल 2025, रात 9.12 – 9 अप्रैल 2025, रात 10.55)
पक्ष शुक्ल
वार बुधवार
नक्षत्र मघा
योग गण्ड
राहुकाल दोपहर 12.23 – दोपहर 1.58
सूर्योदय सुबह 6.15 – शाम 6.37
चंद्रोदय प्रात: 3.40 – प्रात: 4.34, 10 अप्रैल
दिशा शूल उत्तर
चंद्र राशि सिंह
सूर्य राशि मीन

शुभ मुहूर्त, 9 अप्रैल 2025 (Shubh Muhurat 9 April 2025)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त सुबह 7.21 – सुबह 9.05
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 10 अप्रैल

9 अप्रैल 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 7.37 – सुबह 9.12
  • गुलिक काल – सुबह 10.58 – दोपहर 12.23
]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/09/aaj-ka-panchang-09-april-2025/feed/ 0
Aaj Ka Panchang, 8 April 2025 : आज कामदा एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय https://chitrakootnews.in/2025/04/08/aaj-ka-panchang-08-april-2025/ https://chitrakootnews.in/2025/04/08/aaj-ka-panchang-08-april-2025/#respond Mon, 07 Apr 2025 23:53:55 +0000 https://sancharnow.com/?p=28128 Aaj Ka Panchang 8 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 8 अप्रैल 2025 को कामदा एकादशी का व्रत है. कामदा एकादशी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और तुलसी में शाम को दीपक लगाकर 11 बार परिक्रमा करें. मान्यता है इससे कामनाओं की पूर्ति होती है.

मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक रूप से आ रही परेशानी का अंत होता है. इस दिन केले के पेड़ में जल चढ़ाकर हल्दी अर्पित करना चाहिए, इससे शीध्र विवाह के योग बनते हैं. आज के दिन किसी जरुरतमंद को फल, जल, छाता, जूते-चप्पल या गर्मी से राहत पाने की कोई भी सामग्री दान दें.
ये उपाय सारे ग्रहों की शुभता दिलाता है.

कामदा एकादशी के दिन नाभि और माथे पर हल्दी का तिलक लगाना एक अत्यंत शुभ और शक्तिशाली ज्योतिषीय उपाय माना जाता है. कहते हैं इससे मानसिक शांति मिलती है और कार्य बिना विघ्न के पूर्ण होते हैं.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 8 April 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग,8 अप्रैल 2025 (Panchang 8 April 2025)

तिथि एकादशी(5 अप्रैल 2025, रात 7.26 – 6 अप्रैल 2025, रात 7.22)
पक्ष शुक्ल
वार रविवार
नक्षत्र अश्लेषा, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग
योग शूल, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकाल शाम 3.23 – शाम 5.07
सूर्योदय सुबह 6.15 – शाम 6.37
चंद्रोदय प्रात: 4.44 – प्रात: 4.06, 9 अप्रैल
दिशा शूल उत्तर
चंद्र राशि कर्क
सूर्य राशि मीन

शुभ मुहूर्त, 8 अप्रैल 2025 (Shubh Muhurat 8 April 2025)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.05 – दोपहर 12.53
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त सुबह 6.13 – सुबह 7.55
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 9 अप्रैल

8 अप्रैल 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड -सुबह 9.13 – सुबह 10.48
  • विडाल योग – सुबह 6.03 – सुबह 7.55
  • गुलिक काल – दोपहर 12.23 – दोपहर 1.58
  • भद्रा काल – सुबह 8.32 – रात 9.12
]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/08/aaj-ka-panchang-08-april-2025/feed/ 0
Aaj Ka Panchang, 7 April 2025 : आज चैत्र शुक्ल दशमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय https://chitrakootnews.in/2025/04/07/aaj-ka-panchang-7-april-2025/ https://chitrakootnews.in/2025/04/07/aaj-ka-panchang-7-april-2025/#respond Sun, 06 Apr 2025 23:48:08 +0000 https://sancharnow.com/?p=28085 Aaj Ka Panchang 7 April 2025 (आज का पंचांग 7 अप्रैल 2025): हिंदू धर्म में सप्ताह के प्रत्येक दिन का अपना विशेष महत्व होता है, जिनमें सोमवार का स्थान अत्यंत ही पावन माना जाता है। सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित होता है। भक्त इस दिन उपवास रखते हैं और शिवलिंग पर जल, दूध, शहद, दही और बेलपत्र अर्पित करते हैं। इस दिन भोलेनाथ का व्रत रखने से कुंवारी कन्याओं को उत्तम वर की प्राप्ति होती है, वहीं विवाहित स्त्रियों के लिए ये व्रत सुखद वैवाहिक जीवन का प्रतीक है। प्राचीन ग्रंथों में वर्णन है कि सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से समस्त पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार का संबंध चंद्रमा से है, जो मन और भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है। चंद्रमा मनुष्य के मानसिक स्वास्थ्य, कल्पनाशक्ति और पारिवारिक जीवन को प्रभावित करता है। यदि किसी की कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो, तो सोमवार का व्रत और चंद्र मंत्रों का जाप लाभदायक सिद्ध होता है। आज के शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशा शूल के बारे में जानने के ल‍िए यहां पढ़ें 7 अप्रैल 2025 का पंचांग।

आज का पंचांग 7 अप्रैल 2025 (Aaj Ka Panchang 7 April 2025)

  • संवत – पिङ्गला विक्रम संवत 2082
  • माह – चैत्र
  • तिथि – चैत्र माह शुक्ल पक्ष दशमी 08:04 पी.एम तक पुनः एकादशी
  • पर्व – नवरात्र पारण
  • दिवस – सोमवार
  • सूर्योदय – 06:09 ए.एम सूर्यास्त – 6:39 पी.एम
  • नक्षत्र – पुष्य 06:27 ए.एम तक फिर आश्लेषा
  • चंद्र राशि – कर्क, स्वामी – चंद्रमा
  • सूर्य राशि- मीन, स्वामी ग्रह-गुरु
  • करण – तैतिल 07:39 ए.एम तक फिर गरज
  • योग – धृति 06:21 पी.एम तक फिर शूल

आज के शुभ मुहूर्त

  1. अभिजीत – 12:01 पी.एम से 12:50 पी.एम तक
  2. विजय मुहूर्त – 02:23 पी.एम से 03:26 पी.एम तक
  3. गोधुली मुहूर्त – 06:22 पी.एम से 07:22 पी.एम तक
  4. ब्रह्म मुहूर्त – 4:03 ए.एम से 05:09 ए.एम तक
  5. अमृत काल – 06:03 ए.एम से 07:44 ए.एम तक
  6. निशीथ काल मुहूर्त – रात 11:43 से 12:25 तक रात
  7. संध्या पूजन – 06:30 पी.एम से 07:05 पी.एम तक

दिशा शूल – पूर्व दिशा। इस दिशा में यात्रा से बचें। दिशा शूल के दिन उस दिशा की यात्रा करने से बचते हैं,यदि आवश्यक है तो एक दिन पहले प्रस्थान निकालकर फिर उसको लेकर यात्रा करें।

अशुभ मुहूर्त – राहुकाल – प्रातःकाल 07:30 बजे से 09:00 बजे तक

क्या करें – आज दशमी है। नवरात्रि व्रत का पारण है। भगवान शिव की उपासना करें। सोमवार व्रत रहें। ये व्रत,उपासना व शक्ति पूजा का पुण्य काल है। शिवपुराण का पाठ करें। भगवान शिव को समर्पित सोमवार का नियमित व्रत रहें।मन में हर पल भगवान शंकर के किसी भी नाम का जप करें। नियम पूर्वक व्रत व दान -पुण्य करना बहुत फलित होता है। शिव मंद‍िर परिसर में बेल, बरगद ,आम, पाकड़ व पीपल का पेड़ लगाएं। अपने घर के मंदिर में अखण्ड दीप जलाइए। दुर्गासप्तशती का भी नित्य पाठ करें। ब्रह्म मुहूर्त में शिव पुराण का पाठ बहुत फलदायी है। मन का सात्विक होना बहुत आवश्यक है। मंद‍िर में कीर्तन कराएं। भगवान शिव की आधी व माता दुर्गा मंदिर में माता की प्रतिमा की एक परिक्रमा करें। शिवलिंग पर गंगा जल व बेलपत्र अर्पित करें। गंगा जल शिव जी को बहुत प्रिय है। अन्न दान करें। शिव उपासना व्यक्ति को निर्भय बनाती है।

क्या न करें – असत्य का साथ मत दें।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/07/aaj-ka-panchang-7-april-2025/feed/ 0