Chitrakoot News https://chitrakootnews.in Thu, 17 Apr 2025 03:13:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 अगले महीने तक टल सकती है नए भाजपा अध्यक्ष की घोषणा, पार्टी नेतृत्व का मंत्रिमंडल विस्तार पर जोर https://chitrakootnews.in/2025/04/17/announcement-of-new-bjp-president-may-be-postponed-till-next-month/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/announcement-of-new-bjp-president-may-be-postponed-till-next-month/#respond Thu, 17 Apr 2025 03:13:28 +0000 https://sancharnow.com/?p=28534 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी को टालने के लिए अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है। इस क्रम में पीएम ने बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, संगठन महासचिव बीएल संतोष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मैराथन बैठक की। बैठक में चुनाव की राह में रोड़ा बने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्यों के संगठन चुनाव पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष के जरिये भाजपा क्षेत्रीय समीकरणों को साधने को महत्व नहीं देगी। सूत्रों का कहना है कि पार्टी को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो भाजपा के विशाल नेटवर्क को कुशलता से संभाल सके।

इस दौरान इसी हफ्ते कम से कम आधा दर्जन राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा करने पर सहमति बनी। गौरतलब है कि इन राज्यों में संगठन चुनाव नहीं होने के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अगले महीने तक टलने के आसार बन रहे हैं। दरअसल लंबी कवायद और जद्दोजहद के बावजूद उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों में संगठन चुनाव संपन्न नहीं हो पाया है। चुनाव प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह की पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल के साथ मंगलवार देर रात तक मैराथन बैठक हुई थी। इसके बाद बुधवार को इन नेताओं की पीएम के साथ बैठक हुई। गौरतलब है कि महीनों कवायद के बाद भी पार्टी अब तक 15 राज्यों में ही संगठन चुनाव संपन्न करा पाई है।विज्ञापन

राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए राज्यों में चुनाव जरूरी  

पार्टी सूत्रों ने बताया कि उपरोक्त बड़े राज्यों में संगठन चुनाव संपन्न हुए बिना राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव संभव नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल बनाना पड़ता है, जिसके सदस्य राष्ट्रीय परिषद और प्रदेश परिषद के सदस्य होते हैं। चूंकि इन बड़े राज्यों की राष्ट्रीय परिषद में हिस्सेदारी करीब 50% है। ऐसे में जब तक संगठन चुनाव नहीं होते, तब तक न तो राष्ट्रीय परिषद का कोटा भरा जा सकेगा और न निर्वाचक मंडल ही बनाया जा सकेगा।

इसलिए हो रही है चुनाव में देरी

उत्तर प्रदेश में केंद्रीय नेतृत्व तय नहीं कर पा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग से बनाया जाए या अगड़ा वर्ग से। दरअसल जिसे प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा, उसी के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा, इसलिए नेतृत्व बेहद सावधानी बरत रहा है। मध्यप्रदेश को छोड़ कर दूसरे बड़े राज्यों गुजरात और कर्नाटक को लेकर भी यही समस्या है।

कई स्तर पर बदलाव की रणनीति भी कारण  

केंद्रीय नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के साथ पार्टी की केंद्रीय टीम, केंद्रीय मंत्रिमंडल और पार्टी शासित कुछ राज्यों में मंत्रिमंडल विस्तार पर एक साथ मंथन कर रहा है। केंद्रीय टीम में नया नेतृत्व बनाने के लिए सचिवों और महासचिवों की टीम में कम से कम 50 फीसदी जगह युवाओं को देने पर मंथन हो रहा है। नेतृत्व की इच्छा संसदीय बोर्ड में वरिष्ठतम नेताओं को ही जगह देने की है। इसके अलावा इस साल बिहार और अगले साल केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की रूपरेखा भी तैयार कर रहा है।

15 राज्यों में चुनाव संपन्न मगर नहीं बन रही बात

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए सिर्फ 19 राज्यों में संगठन चुनाव की शर्त नहीं है। चूंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव राष्ट्रीय परिषद और प्रदेश परिषद को मिला कर बनाया गया निर्वाचक मंडल करता है, ऐसे में जरूरी है कि बड़े राज्यों में संगठन चुनाव जरूर संपन्न हों। यही कारण है कि भाजपा अब तक 15 राज्यों में संगठन चुनाव संपन्न करा चुकी है, मगर इसके लिए जरूरी राष्ट्रीय परिषद का 50 फीसदी कोटा नहीं भर पा रही।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/announcement-of-new-bjp-president-may-be-postponed-till-next-month/feed/ 0
अमिताभ बच्चन ने दिया सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने का खास नुस्खा, आप भी नोट करें https://chitrakootnews.in/2025/04/17/amitabh-bachchan-gave-a-special-tip-to-increase-followers-on-social-media/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/amitabh-bachchan-gave-a-special-tip-to-increase-followers-on-social-media/#respond Thu, 17 Apr 2025 03:05:39 +0000 https://sancharnow.com/?p=28531 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने एक्स हैंडल पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन नए पोस्ट करते हैं। उनके पोस्ट फैंस को काफी दिलचस्प लगते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने एक नया पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें समझ में आ गया है कि एक्स फॉलोअर्स को कैसे बढ़ाया जाए। इस पोस्ट से पहले अमिताभ ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने चिंता व्यक्त की थी कि उनके फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन को मिल गया नंबर बढ़ाने का तरीका

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में लिखा- समझ में आ गया, नंबर बढ़ाने का नुस्का- कम बोलो, कम लिखो!!! इस पोस्ट से पहले 14 अप्रैल को अमिताभ बच्चन ने पोस्ट किया था- “बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49M followers का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है ।कोई उपाय हो तो बताइए !!!”

जब अमिताभ बच्चन को हुई नंबर्स नहीं बढ़ने की चिंता

अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट के बाद एक और पोस्ट लिखा था जिसमें अमिताभ ने उन लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उदाहरण के साथ समझाया था कि फॉलोअर्स कैसे बढ़ाने। धन्यवाद के साथ-साथ उन्होंने क्षमा भी मांगी। अमिताभ ने अपने पोस्ट में लिखा- “धन्यवाद उन सबका जिन्होनें मदद के कई example बताए, की फ़ॉलोवर्स कैसे बढ़ा सकते हैं। क्षमा चाहता हूँ – एक भी काम नहीं आया”

अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

अमिताभ के नुस्के वाले पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- आप अधिक प्रशंसकों को प्राप्त करने के लिए 4 धाम का दौरा क्यों नहीं शुरू करते हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- सही बात है, अब आपके आराम करने के दिन है। एक तीसरे यूजर ने लिखा- पर सर मैं ऐसा एग्जाम्स में करता हूं तो नंबर कम हो जाते हैं, क्यों?

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/amitabh-bachchan-gave-a-special-tip-to-increase-followers-on-social-media/feed/ 0
सुपर ओवर में हारने के बाद संजू सैमसन ने बताया कहां हुई चूक, अपनी चोट पर भी दिया अपडेट https://chitrakootnews.in/2025/04/17/after-losing-in-the-super-over-sanju-samson-told-where-he-went-wrong/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/after-losing-in-the-super-over-sanju-samson-told-where-he-went-wrong/#respond Thu, 17 Apr 2025 02:32:28 +0000 https://sancharnow.com/?p=28528 नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन निराश थे। संजू सैमसन खुद इस मैच में चोटिल होने के कारण अपना पूरा योगदान नहीं दे पाए। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। मैच में दिल्ली की टीम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान भी पारी के अंतिम ओवर में 180 रन ही बना सकी, जिससे मैच टाई हो गया।

सुपर ओवर में चोट के कारण संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे। सुपर ओवर में राजस्थान ने 11 बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने चौथी गेंद पर 13 रन बनाकर मैच को जीत लिया। दिल्ली के खिलाफ मिली इस निराशाजनक हार के बाद कप्तान संजू सैमसन ने कहा, ‘मुझे लगा कि हमारी बैटिंग लाइनअप के लिए यह स्कोर चेज करने लायक था। पावरप्ले में हमें अच्छी शुरुआत मिली थी। मुझे लगा कि यह निश्चित रूप से एक हासिल किया जा सकने वाला स्कोर था। हालांकि, दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को हमसे दूर कर दिया।’

मिचेल स्टार्क को दिया जीत का श्रेय

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने विरोधी टीम के मिचेल स्टार्क को जीत का श्रेय देते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से हम बल्लेबाजी में पिछड़े। हम सबने मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी को देखा। मैं दिल्ली को मिली जीत का पूरा श्रेय मिचेल स्टार्क को दूंगा। उन्होंने 20वें ओवर में जिस तरह से गेंदबाजी की उन्होंने वहीं पर मैच को जीत लिया।’

सुपर ओवर में संदीप से गेंदबाजी कराने पर संजू ने कहा, ‘संदीप में हमारे लिए पिछले कुछ समय से कई बार मुश्किल ओवर डाले और उन्हें सफलता भी मिली, लेकिन इस मैच में वह प्रभावी नहीं रहे। क्रिकेट में ऐसा होता है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मुश्किल ओवरों में मिचेल स्टार्क ने बेहतर प्रदर्शन कर मैच को हमसे छीन लिया।’

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/after-losing-in-the-super-over-sanju-samson-told-where-he-went-wrong/feed/ 0
‘राहुल मेरे दर्द को’ सास ने बताई दामाद संग भागने की असल वजह, पुलिस से बोली – ‘मैं बेटी के…’ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/rahul-my-pain-mother-in-law-told-the-real-reason-for-running-away-with-son-in-law/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/rahul-my-pain-mother-in-law-told-the-real-reason-for-running-away-with-son-in-law/#respond Thu, 17 Apr 2025 02:14:02 +0000 https://sancharnow.com/?p=28525 अलीगढ़: उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ बीते कुछ दिनों से अचानक से ही सुर्खियों में आ गया। यहां अपनी बेटी की शादी के 10 दिन पहले एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ ही भाग गई। अब दोनों ने अलीगढ़ आकर स्थानीय थाने में सरेंडर कर दिया है। खास बात यह है कि आज यानी 16 अप्रैल के दिन ही शादी तय होनी थी और आज ही दामाद और सास ने सरेंडर कर दिया। महिला ने स्पष्ट कहा कि उसे दामाद के साथ ही रहना है। उसने पति के अत्याचार की कहानी बताई, जिसे सुनकर पुलिस वाले भी चौंक गए। अपने साथ घटना का बयान करते हुए महिला रो पड़ी।

इस मामले में सास अनीता और उसका होने वाला दामाद राहुल, आज अलीगढ़ के थाना दादों पहुंच गए और पूरे मामले की पुलिस को जानकारी दी। मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव मोहनपुरा से अपनी होने वाली सास को लेकर दामाद फरार हो गया था। 6 अप्रैल से फरार चल रहे दामाद और सास दादों थाने में दोपहर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घर से भागने के बाद कासगंज और बरेली होते हुए बिहार चले गए।

बिहार के मुजफ्फरपुर में टीवी पर अपने भागने की खबर देखने के बाद से राहुल ने फोन ऑन किया। सोशल मीडिया पर भी उन्हीं की चर्चा चल रही थी। इसके मद्देनजर दोनों ने वापस जाने का फैसला किया। बस से दिल्ली पहुंचे और फिर यहां से अलीगढ़ की तरफ आए। दोनों ने थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। सास, घर में अपने साथ अत्याचार का किस्सा बयान करते हुए रो पड़ी।

बेटी शिवानी के अरमान पर पानी फेरने वाली मां अनीता ने पुलिस को बताया कि आए दिन उनका पति शराब पीकर घर में मारपीट करता था। उसने कहा कि बेटी से बात करने के लिए दामाद का घर पर फोन आता था तो वह भी कभी कभार बात कर लेती थी। इसे लेकर पति और बेटी ताने मारते और आरोप लगाते थे। पति तो गाली गलौज करते हुए राहुल के साथ भाग जाने को कहता था। सपना के अनुसार इसी के बाद उसने दामाद के साथ जाने का फैसला किया।

सपना ने कहा कि आए दिन पति मेरे ऊपर आरोप लगाता था। दामाद से भी उसने मेरा नाम जोड़ना शुरू कर दिया था। यहां तक कहता था कि मेरे राहुल से नाजायज रिश्ते हैं। यह बात जब मैंने राहुल को बताई तो उसने मेरे दर्द को समझा। मुझे भी अच्छा लगा कि राहुल मुझे समझता है। इसके बाद हम दोनों ने फैसला कर लिया कि अब साथ रहेंगे। यह पूछे जाने पर कि अब किसके साथ रहना है? सपना ने बताया- राहुल से प्यार करती हूं और अब उसी के साथ रहूंगी।

सास और दामाद दोनों का ही कहना है कि उन्हें उनके गांव और स्थानीय थाने में ना भेजा जाए। इसके साथ ही लाखों रुपये कैश और जूलरी लेकर भागने संबंधी परिवार के आरोप को भी नकारा है। उनका कहना है कि केवल प्यार की वजह से ही घर से भाग गए। हम लोगों ने कोई चोरी नहीं की है।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/rahul-my-pain-mother-in-law-told-the-real-reason-for-running-away-with-son-in-law/feed/ 0
28 साल की मामी-18 साल के भांजे की Love Story, 1 महीने के भीतर दोबारा पति को छोड़ हुई फरार https://chitrakootnews.in/2025/04/17/love-story-of-28-year-old-aunt-and-18-year-old-nephew/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/love-story-of-28-year-old-aunt-and-18-year-old-nephew/#respond Thu, 17 Apr 2025 01:53:48 +0000 https://sancharnow.com/?p=28522 यूपी में अलीगढ़ के सास-दामाद की चर्चित प्रेम कहानी के बीच ही मेरठ में भी उसी तरह का मामला सामने आया है। यहां के सरूरपुर इलाके से 28 साल की मामी के साथ 18 साल का उसका भांजा फरार हो गया है। मामी दो बच्चों की मां है। उसकी करीब 12 साल पहले शादी हुई थी। मामा थाने पहुंचा है और अपने ही भांजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए पत्नी की खोजने की गुहार लगाई है। मामा से मिले डिटेल के आधार पर पुलिस मामी-भांजे की खोजबीन में जुट गई है।

गाजियाबाद के मोदीनगर विज्यापुर गांव निवासी 18 वर्षीय युवक के मामा यहां सरूरपुर के एक गांव में रहते हैं। युवक के मामा बुधवार दोपहर सरूरपुर थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। बताया कि भांजे का अक्सर घर पर आना जाना था। इस बीच उसकी पत्नी और भांजे के बीच प्रेम पनप गया। दोनों 16 बुधवार सुबह घर से फरार हो गए।

पुलिस ने मामा की गुहार पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की एक टीम को गाजियाबाद में युवक के घर पर दबिश के लिए भेजा गया। दूसरी ओर, महिला और युवक के मोबाइल नंबर की लोकेशन भी पता की जा रही है। फिलहाल रात करीब आठ बजे तक दोनों की बरामदगी नहीं हो सकी थी।

रिश्ते हुए तार-तार, इलाके में चर्चा

मामी-भांजे के फरार होने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गरमाया हुआ है। चर्चा तो यहां तक है कि करीब दो माह पूर्व भी दोनों घर से फरार हो गए थे। उस समय खोजबीन करते हुए दोनों को बरामद कर लिया था। हालांकि परिवार की बात होने के कारण पुलिस से शिकायत नहीं की गई। अब दोनों दोबारा से फरार हो गए।

एसपी देहात डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा के अनुसार पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला और उसके भांजे की बरामदगी के लिए टीम को निर्देश दिए गए हैं। जल्द दोनों को बरामद किया जाएगा।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/love-story-of-28-year-old-aunt-and-18-year-old-nephew/feed/ 0
यूपी बोर्ड रिजल्ट से पहले अभिभावकों के पास क्यों आ रहीं कॉल? सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश https://chitrakootnews.in/2025/04/17/why-are-parents-getting-calls-before-up-board-results/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/why-are-parents-getting-calls-before-up-board-results/#respond Thu, 17 Apr 2025 01:43:05 +0000 https://sancharnow.com/?p=28519 प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की 2025 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों के अनुसार यूपी बोर्ड अप्रैल के आखिरी हफ्ते में रिजल्ट घोषित भी कर सकता है. लेकिन इस बीच बड़ी खबर यह है कि यूपी बोर्ड में नंबर बढ़वाने के लिए अभिभावकों और छात्र-छात्राओं के पास बड़ी संख्या में फर्जी फोन कॉल्स रहे हैं. यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को जाल में फंसाने के लिए साइबर अपराधी नए पैंतरे चल रहे हैं. हम इलाहाबाद बोर्ड से बोल रहे हैं. आपके बच्चे का नाम…. है वो दो विषय में फेल है. पास करवाना है? 10 हजार तक खर्च लगेगा, पास हो जाएगा बच्चा, इतना ही नहीं कई साइबर ठग बातचीत में अपनी नौकरी को खतरा भी बता रहे हैं और दलील दे रहे हैं कि वह बच्चे का भविष्य बनाने के लिए यह जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं.

ताजा मामला लखनऊ के एक अभिभावक उपेंद्र कुमार से जुड़ा है. दीपक कुमार नाम के एक शख्स ने उपेंद्र कुमार को बुधवार सुबह ही फोन कर कहा कि उनकी बिटिया ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है. वह 2 विषयों फिजिक्स और केमिस्ट्री फेल हो गई है. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि मार्कशीट तैयार हो रही है. ऐसे में जितना नंबर वह बढ़ा देगा उसी आधार पर मार्कशीट तैयार होगी. उसने यह भी कहा कि किसी बड़े अधिकारी के दफ्तर में मौजूद न होने के कारण उसे मौका मिला और वह फोन कर रहा है.

इस तरह देते हैं झांसा

साइबर ठग ने कहा अगर आप बिटिया का भविष्य बेहतर बनाना चाहते हैं और यह बातें किसी से शेयर नहीं करेंगे तो मैं आपकी मदद कर सकता हूं. उस शख्स ने यह भी कहा कि अगर उसने किसी से यह बात शेयर की तो उसकी नौकरी भी जा सकती है. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि अगर आप चाहते हैं तो 85 प्रतिशत तक नंबर मैं कर सकता हूं. शख्स ने इस काम के बदले 6 हजार रुपए की मांग की. उसने यह भी भरोसा दिया कि काम करने के बाद वह मार्कशीट की वीडियो बनाकर भेज देगा. साइबर ठग ने 3 हजार काम के पहले मांगे और रिजल्ट का वीडियो देखने के बाद बाकी के 3 हजार देने की बात कही.

10 हजार के बदले बढ़ा देंगे नंबर

अभिभावक उपेंद्र कुमार के यह कहने पर कि वह पेशे से किसान किसान है. पैसे का इंतजाम तत्काल नहीं हो सकता है. साइबर ठग ने ऐसे में पैसे का इंतजाम करने के लिए एक घंटे का समय दिया. साइबर ठग ने कहा कि अगर आपने यह मौका गंवा दिया और रिजल्ट तैयार हो गया तो आप 10 हजार देंगे तब भी इसमें कोई मदद नहीं हो पाएगी. साइबर ठग ने पेमेंट के लिए क्यूआर कोड स्कैनर भी भेज दिया. साइबर ठग ने 10:30 बजे तक पेमेंट भेजने को कहा.

बोर्ड ऑफिस से नहीं होता ऐसा काम

वहीं इस मामले में यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने फोन पर न्यूज़ 18 से हुई बातचीत में बताया कि इस तरह के फर्जी फोन कॉल्स अभिभावकों और छात्र छात्राओं के पास जाने की उन्हें भी जानकारी मिली है. यूपी बोर्ड के सचिव ने साफ तौर पर कहा है कि बोर्ड कार्यालय से इस प्रकार का कोई कॉल नहीं किया जा रहा है. इन दिनों साइबर ठग सक्रिय हैं. अभिभावक सचेत रहें, झांसे में न आएं. इस प्रकार की किसी भी कॉल को सच मान रुपये किसी के खाते में स्थानांतरित न करें. कॉल आने पर इसकी सूचना बोर्ड ऑफिस, डीआईओएस कार्यालय और संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य को दें.

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/why-are-parents-getting-calls-before-up-board-results/feed/ 0
प्राइवेट पार्ट सिगरेट से दागा, 17 जगह दातों से नोंचा और चेहरे पर कई वार…, रामपुर में नाबालिग से दरिंदगी https://chitrakootnews.in/2025/04/17/burned-private-part-with-cigarette-scratched-17-places-with-teeth/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/burned-private-part-with-cigarette-scratched-17-places-with-teeth/#respond Thu, 17 Apr 2025 00:55:21 +0000 https://sancharnow.com/?p=28516 रामपुर: यूपी के रामपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में एक 11 साल की मूक-बधिर और दलित लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार शाम से लापता लड़की सुबह एक खेत में बेहोशी की हालत में मिली। लड़की नग्न अवस्था में थी और उसके शरीर से खून बह रहा था। पुलिस ने बताया कि बाद में उसके परिवार के सदस्यों को सूचित किया गया।

लड़की शाहबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जयपाल सिंह ने बताया कि लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। अधिकारी ने बताया कि बलात्कार पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमें गठित की हैं।

कासगंज में भी रेप का मामला हुआ था

इससे पहले यूपी के कासगंज में मंगेतर के साथ बैठी युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया था। नहर किनारे अपने मंगेतर के साथ बैठी महिला से आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। पीड़िता ने बताया था कि युवकों ने उसका वीडियो भी बनाया था।

पुलिस ने सभी आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था। फिलहाल पीड़िता का परिवार इस पूरी घटना के बाद काफी सहमा हुआ है और किसी से कुछ भी बात करने के लिए तैयार नहीं है।

बुलंदशहर में 85 साल के बुजुर्ग पर आरोप

यूपी के बुलंदशहर से इसी साल मार्च में ये मामला सामने आया था। एक 85 साल के बुजुर्ग ने 5 साल की मासूम बच्ची से रेप किया था। ये बच्ची दलित समुदाय से आती थी। बुजुर्ग ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब बच्ची छत पर खेल रही थी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/burned-private-part-with-cigarette-scratched-17-places-with-teeth/feed/ 0
आज का पंचांग 17 अप्रैल 2025 : आज वैशाख कृष्ण चतुर्थी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय https://chitrakootnews.in/2025/04/17/aaj-ka-panchang-17-april-2025/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/aaj-ka-panchang-17-april-2025/#respond Thu, 17 Apr 2025 00:44:03 +0000 https://sancharnow.com/?p=28513 Aaj Ka Panchang 17 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 17 अप्रैल 2025 को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी और गुरुवार है. गुरुवार के दिन एक केला लेना है और इसमें 2 लौंग गाढ़ देनी हैं. इसके बाद इस केले को लेकर भगवान-विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी है.

पूजा के बाद किसी जरूरतमंद व्यक्ति को यह केला दान में आपको दे देना है. मान्यता है कि अगर किसी ने धन आगमन के रास्ते में कोई बाधा डाली है तो वह समाप्त होती है. गाय को गुड़ और चने खिलाएं. कहते हैं इससे नौकरी में आ रही परेशानियों का अंत होता है.

गुरुवार को तुलसी में पीले रंग की मौली बांधें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. ये उपाय वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि लाता है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 17 April 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग,17 अप्रैल 2025 (Panchang 17 April 2025)

तिथि चतुर्थी (16 अप्रैल 2025, दोपहर 1.16 – 17 अप्रैल 2025, दोपहर 3.23 )
पक्ष कृष्ण
वार गुरुवार
नक्षत्र वरीयान, सर्वार्थ सिद्धि योग
योग अनुराधा
राहुकाल दोपहर 1.58 – दोपहर 3.34
सूर्योदय सुबह 6.15 – शाम 6.37
चंद्रोदय रात 10.57 – सुबह 8.13, 18 अप्रैल
दिशा शूल दक्षिण
चंद्र राशि वृश्चिक
सूर्य राशि मेष

शुभ मुहूर्त, 17 अप्रैल 2025 (Shubh Muhurat 17 April 2025)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त रात 10.39 – प्रात: 12.05, 18 अप्रैल
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 18 अप्रैल

17 अप्रैल 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 5.54 – सुबह 7.30
  • विडाल योग – सुबह 5.54 – सुबह 5.55
  • गुलिक काल – सुबह 9.07 – सुबह 10.44
]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/aaj-ka-panchang-17-april-2025/feed/ 0
ED के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर किया जोरदार प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन https://chitrakootnews.in/2025/04/16/congress-staged-a-strong-protest-at-the-collectorate-against-the-misuse-of-ed-submitted-a-memorandum/ https://chitrakootnews.in/2025/04/16/congress-staged-a-strong-protest-at-the-collectorate-against-the-misuse-of-ed-submitted-a-memorandum/#respond Wed, 16 Apr 2025 14:22:20 +0000 https://sancharnow.com/?p=28506 ग्रेटर नोएडा (संचार नाउ)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर बुधवार को जिला व शहर कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा जिला कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। बीते दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गाँधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी का नाम शामिल कर चार्जशीट दाखिल की गई। इसे लेकर ग्रेटर नोएडा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौपा।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि केंद्र सरकार बहुत पहले से सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करके विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित करने का काम रही है। हमने पहले भी देखा है कि किस तरह से हमारे नेता राहुल गाँधी को घंटों लगातार पूछताछ के लिए बुलाकर परेशान करने का काम सरकार के इशारे पर संवैधानिक संस्थाओं में शीर्ष पदों पर बैठे लोगों ने किया था।

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद सौपा ज्ञापन

दीपक भाटी चोटीवाला ने कार्यकर्ताओं व ज्ञापन के लिए उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानन्द मिश्रा व उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश पांडेय से मुख़ातिब होते हुए कहा कि अब चूँकि बिहार में विधान सभा के चुनाव हैं, लगभग 20 वर्षों से जमी जन-विरोधी बिहार सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी व गठबंधन के सहयोगी निर्णायक राजनितिक लड़ाई जीतने जा रहे हैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी लगातार सरकार को प्रत्येक मोर्चे पर घेरने का काम कर रहे हैं परिवर्तन-पलायन रोको यात्रा निकली जा रही है इसलिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गाँधी परिवार का नाम मोदी सरकार के इशारे पर विद्वेषवश चार्जशीट में नामजद किया गया है।

इस मौके पर नोएडा शहर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को मुकाबला करना है तो लड़ाई राजनितिक रूप से लड़े, तंत्र को ढाल बनाने का हर प्रयास कांग्रेस को और एकजुट व मज़बूत करेगा।

प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

आज आक्रोश प्रदर्शन में मुकेश यादव, अजय चौधरी, अशोक पंडित, पुरुषोत्तम नागर, गौतम अवाना, वसील अहमद, धर्म सिंह बाल्मीकि, मुकेश शर्मा, निशा शर्मा, कपिल भाटी एडवोकेट, नीरज लोहिया, मोहित भाटी एडवोकेट, पुनीत मावी, बिन्नू नेता जी, ललित अवाना, रिज़वान चौधरी, उषा श्रीवास्तव, देवेश चौधरी, महाराज सिंह, सर्वेश शर्मा, शुभम कश्यप, गौतम सिंह, सुबोध भट्ट, नितीश चौधरी, विजय नेता जी, सतीश बाल्मीकि, सचिन बाल्मीकि, सचिन जीनवाल, बिन्नू नेता जी, कैलाश बंसल, आर० के० प्रथम, नदीम प्रधान, आस मौहम्मद, धीरा सिंह, रमेश जीनवाल, आतिश, रघुवीर प्रधान, विपिन त्यागी, विवेक अवाना,रूपेश भाटी, विक्रम चौधरी, कुणाल, शिवा, राजकुमार, रामानुज तिवारी, विकास कुमार, संदीप भाटी, के० के० भाटी, गिरीश शर्मा, दिनेश निर्वाण, अनुज भाटी, अंकित यादव, सुजाता शर्मा, आँचल चौधरी, गौरव वसिष्ठ, ओमकार राणा, सौरभ तंवर, विक्रांत त्यागी आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/16/congress-staged-a-strong-protest-at-the-collectorate-against-the-misuse-of-ed-submitted-a-memorandum/feed/ 0
ग्रेटर नोएडा में मलकपुर के 47 किसानों को मिले आबादी भूखंड https://chitrakootnews.in/2025/04/16/47-farmers-of-malakpur-got-residential-plots-in-greater-noida/ https://chitrakootnews.in/2025/04/16/47-farmers-of-malakpur-got-residential-plots-in-greater-noida/#respond Wed, 16 Apr 2025 13:41:27 +0000 https://sancharnow.com/?p=28503 ग्रेटर नोएडा ( संचार नाउ)। ग्रेटर नोएडा के 47 किसानों को छह फीसदी आबादी भूखंड मिल गया है, जिसमें से समान आकार के 13 भूखंडों का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया गया। बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में दादरी विधायक तेजपाल नागर, जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, एसीईओ सुनील कुमार सिंह और ओएसडी गिरीश कुमार झा की मौजूदगी में ड्रा संपन्न कराया गया। पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए ड्रा प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी कराई गई।

दरअसल, मलकपुर के किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के बाद से लंबे अर्से से छह फीसदी आवासीय भूखंड लंबित थे। इन किसानों ने भूखंड पाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से भी गुहार लगाई थी। सीईओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आबादी भूखंड शीघ्र देने के निर्देश दिए। इन किसानों को अब भूखंड मिल गए हैं।

प्राधिकरण के भूलेख विभाग के ओएसडी गिरीश कुमार झा ने बताया कि मलकपुर के कुल 47 किसानों को छह फीसदी भूखंड दिया जाना था, जिनमें समान आकार वाले 13 भूखंडों का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया गया। 8 भूखंडों से जुडे़ किसानों के बीच आपसी सहमति बन जाने से उनको भी भूखंड आवंटित कर दिए गए। इस तरह कुल 21 भूखंडों का आवंटन आपसी सहमति से हो गया। शेष 26 भूखंड अलग-अलग आकार के होने के कारण प्राधिकरण से किसानों के नाम सीधे आवंटित कर दिए गए। ड्रॉ प्रक्रिया की पारदर्शिता के मद्देनजर इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। विधायक तेजपाल नागर और भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पारदर्शी प्रक्रिया की सहराना की। भूखंड पाने वाले किसानों ने खुशी जताते हुए प्राधिकरण के प्रति आभार जताया। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि इन सभी किसानों को आवंटन पत्र जल्द जारी कर दिए जाएंगे। उसके बाद लीज डीड की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा है कि मलकपुर की तरह ही अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी आबादी के भूखंड आवंटित किए जाएंगे। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अन्य गांवों के सभी पात्र किसानों को आबादी भूखंड शीघ्र दिए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान नियोजन के वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल आदि मौजूद रहे।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/16/47-farmers-of-malakpur-got-residential-plots-in-greater-noida/feed/ 0