राज्य – Chitrakoot News https://chitrakootnews.in Thu, 17 Apr 2025 02:14:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 ‘राहुल मेरे दर्द को’ सास ने बताई दामाद संग भागने की असल वजह, पुलिस से बोली – ‘मैं बेटी के…’ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/rahul-my-pain-mother-in-law-told-the-real-reason-for-running-away-with-son-in-law/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/rahul-my-pain-mother-in-law-told-the-real-reason-for-running-away-with-son-in-law/#respond Thu, 17 Apr 2025 02:14:02 +0000 https://sancharnow.com/?p=28525 अलीगढ़: उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ बीते कुछ दिनों से अचानक से ही सुर्खियों में आ गया। यहां अपनी बेटी की शादी के 10 दिन पहले एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ ही भाग गई। अब दोनों ने अलीगढ़ आकर स्थानीय थाने में सरेंडर कर दिया है। खास बात यह है कि आज यानी 16 अप्रैल के दिन ही शादी तय होनी थी और आज ही दामाद और सास ने सरेंडर कर दिया। महिला ने स्पष्ट कहा कि उसे दामाद के साथ ही रहना है। उसने पति के अत्याचार की कहानी बताई, जिसे सुनकर पुलिस वाले भी चौंक गए। अपने साथ घटना का बयान करते हुए महिला रो पड़ी।

इस मामले में सास अनीता और उसका होने वाला दामाद राहुल, आज अलीगढ़ के थाना दादों पहुंच गए और पूरे मामले की पुलिस को जानकारी दी। मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव मोहनपुरा से अपनी होने वाली सास को लेकर दामाद फरार हो गया था। 6 अप्रैल से फरार चल रहे दामाद और सास दादों थाने में दोपहर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घर से भागने के बाद कासगंज और बरेली होते हुए बिहार चले गए।

बिहार के मुजफ्फरपुर में टीवी पर अपने भागने की खबर देखने के बाद से राहुल ने फोन ऑन किया। सोशल मीडिया पर भी उन्हीं की चर्चा चल रही थी। इसके मद्देनजर दोनों ने वापस जाने का फैसला किया। बस से दिल्ली पहुंचे और फिर यहां से अलीगढ़ की तरफ आए। दोनों ने थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। सास, घर में अपने साथ अत्याचार का किस्सा बयान करते हुए रो पड़ी।

बेटी शिवानी के अरमान पर पानी फेरने वाली मां अनीता ने पुलिस को बताया कि आए दिन उनका पति शराब पीकर घर में मारपीट करता था। उसने कहा कि बेटी से बात करने के लिए दामाद का घर पर फोन आता था तो वह भी कभी कभार बात कर लेती थी। इसे लेकर पति और बेटी ताने मारते और आरोप लगाते थे। पति तो गाली गलौज करते हुए राहुल के साथ भाग जाने को कहता था। सपना के अनुसार इसी के बाद उसने दामाद के साथ जाने का फैसला किया।

सपना ने कहा कि आए दिन पति मेरे ऊपर आरोप लगाता था। दामाद से भी उसने मेरा नाम जोड़ना शुरू कर दिया था। यहां तक कहता था कि मेरे राहुल से नाजायज रिश्ते हैं। यह बात जब मैंने राहुल को बताई तो उसने मेरे दर्द को समझा। मुझे भी अच्छा लगा कि राहुल मुझे समझता है। इसके बाद हम दोनों ने फैसला कर लिया कि अब साथ रहेंगे। यह पूछे जाने पर कि अब किसके साथ रहना है? सपना ने बताया- राहुल से प्यार करती हूं और अब उसी के साथ रहूंगी।

सास और दामाद दोनों का ही कहना है कि उन्हें उनके गांव और स्थानीय थाने में ना भेजा जाए। इसके साथ ही लाखों रुपये कैश और जूलरी लेकर भागने संबंधी परिवार के आरोप को भी नकारा है। उनका कहना है कि केवल प्यार की वजह से ही घर से भाग गए। हम लोगों ने कोई चोरी नहीं की है।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/rahul-my-pain-mother-in-law-told-the-real-reason-for-running-away-with-son-in-law/feed/ 0
28 साल की मामी-18 साल के भांजे की Love Story, 1 महीने के भीतर दोबारा पति को छोड़ हुई फरार https://chitrakootnews.in/2025/04/17/love-story-of-28-year-old-aunt-and-18-year-old-nephew/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/love-story-of-28-year-old-aunt-and-18-year-old-nephew/#respond Thu, 17 Apr 2025 01:53:48 +0000 https://sancharnow.com/?p=28522 यूपी में अलीगढ़ के सास-दामाद की चर्चित प्रेम कहानी के बीच ही मेरठ में भी उसी तरह का मामला सामने आया है। यहां के सरूरपुर इलाके से 28 साल की मामी के साथ 18 साल का उसका भांजा फरार हो गया है। मामी दो बच्चों की मां है। उसकी करीब 12 साल पहले शादी हुई थी। मामा थाने पहुंचा है और अपने ही भांजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए पत्नी की खोजने की गुहार लगाई है। मामा से मिले डिटेल के आधार पर पुलिस मामी-भांजे की खोजबीन में जुट गई है।

गाजियाबाद के मोदीनगर विज्यापुर गांव निवासी 18 वर्षीय युवक के मामा यहां सरूरपुर के एक गांव में रहते हैं। युवक के मामा बुधवार दोपहर सरूरपुर थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। बताया कि भांजे का अक्सर घर पर आना जाना था। इस बीच उसकी पत्नी और भांजे के बीच प्रेम पनप गया। दोनों 16 बुधवार सुबह घर से फरार हो गए।

पुलिस ने मामा की गुहार पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की एक टीम को गाजियाबाद में युवक के घर पर दबिश के लिए भेजा गया। दूसरी ओर, महिला और युवक के मोबाइल नंबर की लोकेशन भी पता की जा रही है। फिलहाल रात करीब आठ बजे तक दोनों की बरामदगी नहीं हो सकी थी।

रिश्ते हुए तार-तार, इलाके में चर्चा

मामी-भांजे के फरार होने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गरमाया हुआ है। चर्चा तो यहां तक है कि करीब दो माह पूर्व भी दोनों घर से फरार हो गए थे। उस समय खोजबीन करते हुए दोनों को बरामद कर लिया था। हालांकि परिवार की बात होने के कारण पुलिस से शिकायत नहीं की गई। अब दोनों दोबारा से फरार हो गए।

एसपी देहात डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा के अनुसार पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला और उसके भांजे की बरामदगी के लिए टीम को निर्देश दिए गए हैं। जल्द दोनों को बरामद किया जाएगा।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/love-story-of-28-year-old-aunt-and-18-year-old-nephew/feed/ 0
यूपी बोर्ड रिजल्ट से पहले अभिभावकों के पास क्यों आ रहीं कॉल? सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश https://chitrakootnews.in/2025/04/17/why-are-parents-getting-calls-before-up-board-results/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/why-are-parents-getting-calls-before-up-board-results/#respond Thu, 17 Apr 2025 01:43:05 +0000 https://sancharnow.com/?p=28519 प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की 2025 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों के अनुसार यूपी बोर्ड अप्रैल के आखिरी हफ्ते में रिजल्ट घोषित भी कर सकता है. लेकिन इस बीच बड़ी खबर यह है कि यूपी बोर्ड में नंबर बढ़वाने के लिए अभिभावकों और छात्र-छात्राओं के पास बड़ी संख्या में फर्जी फोन कॉल्स रहे हैं. यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को जाल में फंसाने के लिए साइबर अपराधी नए पैंतरे चल रहे हैं. हम इलाहाबाद बोर्ड से बोल रहे हैं. आपके बच्चे का नाम…. है वो दो विषय में फेल है. पास करवाना है? 10 हजार तक खर्च लगेगा, पास हो जाएगा बच्चा, इतना ही नहीं कई साइबर ठग बातचीत में अपनी नौकरी को खतरा भी बता रहे हैं और दलील दे रहे हैं कि वह बच्चे का भविष्य बनाने के लिए यह जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं.

ताजा मामला लखनऊ के एक अभिभावक उपेंद्र कुमार से जुड़ा है. दीपक कुमार नाम के एक शख्स ने उपेंद्र कुमार को बुधवार सुबह ही फोन कर कहा कि उनकी बिटिया ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है. वह 2 विषयों फिजिक्स और केमिस्ट्री फेल हो गई है. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि मार्कशीट तैयार हो रही है. ऐसे में जितना नंबर वह बढ़ा देगा उसी आधार पर मार्कशीट तैयार होगी. उसने यह भी कहा कि किसी बड़े अधिकारी के दफ्तर में मौजूद न होने के कारण उसे मौका मिला और वह फोन कर रहा है.

इस तरह देते हैं झांसा

साइबर ठग ने कहा अगर आप बिटिया का भविष्य बेहतर बनाना चाहते हैं और यह बातें किसी से शेयर नहीं करेंगे तो मैं आपकी मदद कर सकता हूं. उस शख्स ने यह भी कहा कि अगर उसने किसी से यह बात शेयर की तो उसकी नौकरी भी जा सकती है. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि अगर आप चाहते हैं तो 85 प्रतिशत तक नंबर मैं कर सकता हूं. शख्स ने इस काम के बदले 6 हजार रुपए की मांग की. उसने यह भी भरोसा दिया कि काम करने के बाद वह मार्कशीट की वीडियो बनाकर भेज देगा. साइबर ठग ने 3 हजार काम के पहले मांगे और रिजल्ट का वीडियो देखने के बाद बाकी के 3 हजार देने की बात कही.

10 हजार के बदले बढ़ा देंगे नंबर

अभिभावक उपेंद्र कुमार के यह कहने पर कि वह पेशे से किसान किसान है. पैसे का इंतजाम तत्काल नहीं हो सकता है. साइबर ठग ने ऐसे में पैसे का इंतजाम करने के लिए एक घंटे का समय दिया. साइबर ठग ने कहा कि अगर आपने यह मौका गंवा दिया और रिजल्ट तैयार हो गया तो आप 10 हजार देंगे तब भी इसमें कोई मदद नहीं हो पाएगी. साइबर ठग ने पेमेंट के लिए क्यूआर कोड स्कैनर भी भेज दिया. साइबर ठग ने 10:30 बजे तक पेमेंट भेजने को कहा.

बोर्ड ऑफिस से नहीं होता ऐसा काम

वहीं इस मामले में यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने फोन पर न्यूज़ 18 से हुई बातचीत में बताया कि इस तरह के फर्जी फोन कॉल्स अभिभावकों और छात्र छात्राओं के पास जाने की उन्हें भी जानकारी मिली है. यूपी बोर्ड के सचिव ने साफ तौर पर कहा है कि बोर्ड कार्यालय से इस प्रकार का कोई कॉल नहीं किया जा रहा है. इन दिनों साइबर ठग सक्रिय हैं. अभिभावक सचेत रहें, झांसे में न आएं. इस प्रकार की किसी भी कॉल को सच मान रुपये किसी के खाते में स्थानांतरित न करें. कॉल आने पर इसकी सूचना बोर्ड ऑफिस, डीआईओएस कार्यालय और संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य को दें.

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/why-are-parents-getting-calls-before-up-board-results/feed/ 0
प्राइवेट पार्ट सिगरेट से दागा, 17 जगह दातों से नोंचा और चेहरे पर कई वार…, रामपुर में नाबालिग से दरिंदगी https://chitrakootnews.in/2025/04/17/burned-private-part-with-cigarette-scratched-17-places-with-teeth/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/burned-private-part-with-cigarette-scratched-17-places-with-teeth/#respond Thu, 17 Apr 2025 00:55:21 +0000 https://sancharnow.com/?p=28516 रामपुर: यूपी के रामपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में एक 11 साल की मूक-बधिर और दलित लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार शाम से लापता लड़की सुबह एक खेत में बेहोशी की हालत में मिली। लड़की नग्न अवस्था में थी और उसके शरीर से खून बह रहा था। पुलिस ने बताया कि बाद में उसके परिवार के सदस्यों को सूचित किया गया।

लड़की शाहबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जयपाल सिंह ने बताया कि लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। अधिकारी ने बताया कि बलात्कार पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमें गठित की हैं।

कासगंज में भी रेप का मामला हुआ था

इससे पहले यूपी के कासगंज में मंगेतर के साथ बैठी युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया था। नहर किनारे अपने मंगेतर के साथ बैठी महिला से आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। पीड़िता ने बताया था कि युवकों ने उसका वीडियो भी बनाया था।

पुलिस ने सभी आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था। फिलहाल पीड़िता का परिवार इस पूरी घटना के बाद काफी सहमा हुआ है और किसी से कुछ भी बात करने के लिए तैयार नहीं है।

बुलंदशहर में 85 साल के बुजुर्ग पर आरोप

यूपी के बुलंदशहर से इसी साल मार्च में ये मामला सामने आया था। एक 85 साल के बुजुर्ग ने 5 साल की मासूम बच्ची से रेप किया था। ये बच्ची दलित समुदाय से आती थी। बुजुर्ग ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब बच्ची छत पर खेल रही थी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/burned-private-part-with-cigarette-scratched-17-places-with-teeth/feed/ 0
शाहजहांपुर में ससुर ने बहू को कुल्हाड़ी से काट डाला; हत्या करने के बाद कर ली आत्महत्या https://chitrakootnews.in/2025/04/16/in-shahjahanpur-father-in-law-killed-daughter-in-law-with-an-axe/ https://chitrakootnews.in/2025/04/16/in-shahjahanpur-father-in-law-killed-daughter-in-law-with-an-axe/#respond Wed, 16 Apr 2025 11:10:04 +0000 https://sancharnow.com/?p=28476 शाहजहांपुर में एक महिला की बेरहमी से गला काटकर हत्या का मामला सामने आया है. महिला की हत्या उसके ससुर ने धारदार हथियार से की है. खास बात यह है कि ससुर ने बहू की हत्या करने के बाद खुद भी जंगल में जाकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चर्चा है कि ससुर बहू पर बुरी नजर रखता था. फिलहाल पुलिस ने ससुर और बहू दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

घटना थाना कांट क्षेत्र के हटी कुर्रिया गांव की है. बताया जा रहा है कि इसी गांव के रहने वाले राजपाल ने सुबह तड़के धारदार हथियार से अपनी बहू सुमित्रा पर हमला कर दिया. ससुर ने बहू पर कई ताबड़तोड़ वार किए और उसका गला काटकर हत्या कर दी. चर्चा है कि आरोपी ससुर अपनी बहू सुमित्रा पर शक करता था, जिसके चलते यह हत्या की गई है.

महिला का पति हापुड़ में ट्रक ड्राइवर है और ज्यादातर घर के बाहर ही रहता है. घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं. घटना को अंजाम देने के बाद ससुर राजपाल ने भी जंगल में जाकर पेड़ से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने बहू और ससुर दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और जांच शुरू कर दी है.

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/16/in-shahjahanpur-father-in-law-killed-daughter-in-law-with-an-axe/feed/ 0
अंकित की हत्या का खुलासा, पिता ने दी थी 15 साल के बेटे को खौफनाक मौत, वजह भी चौकाने वाली https://chitrakootnews.in/2025/04/16/ankits-murder-revealed-father-gave-a-horrific-death-to-his-15-year-old-son/ https://chitrakootnews.in/2025/04/16/ankits-murder-revealed-father-gave-a-horrific-death-to-his-15-year-old-son/#respond Wed, 16 Apr 2025 10:52:23 +0000 https://sancharnow.com/?p=28472 उत्तराखंड में पिता ने अपने बेटे को खौफनाक मौत की सजा दी। 15 साल के बेटे का मर्डर कर हत्यारोपी पिता मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह हैरान करने वाला मामला उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में सामने आया है। रुद्रपुर में मंगलवार को सिडकुल क्षेत्र में हुई छठी कक्षा के छात्र अंकित गंगवार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने इस हत्याकांड में अंकित गंगवार के पिता देवदत्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अंकित के पिता ने अंकित की चोरी करने की आदत से परेशान होकर उसकी हत्या की थी।

बुधवार को एसएसपी कार्यालय में हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में अंकित के पिता उसे साइकिल में स्कूल के पास से ले जाते हुए दिखे।

इसके बाद जब पुलिस टीम से विस्तृत जांच की तो इस हत्याकांड के शक की पूरी सुई अंकित के पिता की और घूम गई। पुलिस ने जब अंकित के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि पूछताछ में अंकित के पिता ने बताया कि अंकित ने उनके वेतन में मिले 18 हजार रुपए में से 12 हजार रुपए चुरा लिए थे। वह पहले भी उनके पैसे चुरा चुका था।

इसको लेकर आए दिन घर में क्लेश होता था। अंकित की मां आरती भी अंकित का ही साथ देती थी। बुधवार सुबह चोरी का पता चलने पर उसके पिता ने अंकित को पीटा भी था। बेटे को लेकर घर में काफी कलेश भी होने लगा था।

इसके बाद अंकित के पिता ने अंकित को जान से मारने की योजना बना की और छोटे बेटे को स्कूल छोड़कर अंकित को अपने साथ सिडकुल क्षेत्र में ले गया और यहां अंकित की कमीज से ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। वहीं अंकित की मां की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

चोरी करने की आदत से परेशान था पिता

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हत्यारोपी पिता अपने बेटे अंकित की चोरी करने की आदत से बहुत परेशान था। बेटे द्वारा उनकी सैलरी से रुपये चुराने से नाराज पिता ने उसे खेत में लेजाकर उसका मर्डर कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/16/ankits-murder-revealed-father-gave-a-horrific-death-to-his-15-year-old-son/feed/ 0
BSP में वापसी के बाद आकाश आनंद को बड़ा झटका, गृह मंत्रालय ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा हटाई https://chitrakootnews.in/2025/04/16/after-returning-to-bsp-akash-anand-got-a-big-shock/ https://chitrakootnews.in/2025/04/16/after-returning-to-bsp-akash-anand-got-a-big-shock/#respond Wed, 16 Apr 2025 03:33:15 +0000 https://sancharnow.com/?p=28469 लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी में आकाश आनंद की वापसी के अगले ही दिन केंद्र सरकार ने उनकी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा हटा दी है. आकाश को वाई प्लस सिक्योरिटी की एक मार्च 2024 को पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से दी गई थी. एक साल बाद ही केंद्र सरकार ने फिर समीक्षा की और आकाश आनंद की सुरक्षा हटाने का फैसला लिया. गृह मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को आकाश को मिली वाई प्लस श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा वापस ले ली. गृह मंत्रालय ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है. हालांकि, इस पर पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार के इस कड़े कदम के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं जरूर तेज हो गई हैं. आकाश आनंद को वाई प्लस श्रेणी की जो सुरक्षा मिली हुई है, उसके तहत उन्हें सीआरपीएफ के करीब आठ से 10 सशस्त्र सैनिक 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करते थे. अब वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद उनके कार्यक्रम आयोजित होंगे तो सुरक्षा प्रोटोकॉल में चेंज किया जाएगा.

बता दें कि, बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ ही जिलाध्यक्षों की बड़ी बैठक लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर बुलाई है. इस बैठक में बसपा में वापसी के बाद आकाश आनंद भी शामिल होने वाले हैं. जब तक वे बसपा से निष्कासित नहीं थे, तब तक लखनऊ आते थे तो उनके साथ वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत जवान भी मुस्तैद रहते थे, लेकिन अब सुरक्षा हटा लेने के बाद कल आकाश आनंद इस बैठक में बिना सुरक्षा के ही पहुंचेंगे.

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/16/after-returning-to-bsp-akash-anand-got-a-big-shock/feed/ 0
देवरिया में पति-पत्नी ने ली भू-समाधि! सरकारी जमीन पर चाह रहे थे कब्जा, प्रधान में बुला ली पुलिस https://chitrakootnews.in/2025/04/16/husband-and-wife-took-bhumi-samadhi-in-deoria/ https://chitrakootnews.in/2025/04/16/husband-and-wife-took-bhumi-samadhi-in-deoria/#respond Wed, 16 Apr 2025 01:51:48 +0000 https://sancharnow.com/?p=28466 देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। सलेमपुर तहसील के पतलापुर गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा पाने के लिए लेकर मंगलवार को एक दलित दंपती ने गले की गहराई तक गड्ढा खोदकर भू-समाधि लेने की कोशिश की। सूचना पाकर राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दंपती को गड्ढे में से बाहर निकाला।

भू-समाधि लेने वाली महिला का आरोप था कि जिस जमीन पर वह काबिज है, उसे वहां से बेदखल किया जा रहा है। फरियाद करने पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इस मामले में एसडीएम ने बताया कि दंपती सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

गले तक मिट्टी डाली

सलेमपुर तहसील क्षेत्र के पतलापुर (चंदहा) गांव में शुक्रवार को हड़कंप मच गया। गांव के रामनरेश वह उनकी पत्नी गुच्ची देवी घर के बगल में गड्ढा खोद कर उसमें बैठ गए और गले तक मिटटी डाल लिए। दंपती का आरोप था कि जिस जमीन पर वह वर्षों से काबिज है, उन्हें उस जमीन से बेदखल किया जा रहा है।

गुच्ची देवी के मुताबिक इस बात की शिकायत लेकर वह कई बार अधिकारियों से फरियाद की मगर उन्हें कहीं से न्याय नहीं मिला। इसकी वजह से वह परेशान होकर अपने पति के साथ भूसमाधि लेंगी। इस घटना की सूचना फैलते ही प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मच गया। ‌राजस्व विभाग की टीम आनन-फान में मौके पर पहुंची और दंपती को गड्ढे में से बाहर निकाला।

सरकारी जमीन कब्जाना चाहते हैं दंपती

इस मामले में सलेमपुर की एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच कराई गई है। गुच्ची देवी जिस जमीन गाटा संख्या 28 पर कब्ज चाहती हैं। वह नवीन परती की सरकारी भूमि है। उन्हें समझा बूझकर गड्ढे से निकाला गया है। उन्हें बताया गया कि वह किसी भी दशा में सरकारी जमीन के लिए पात्र नहीं है, उनकी अपनी जमीन पर उनका मकान बना हुआ है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/16/husband-and-wife-took-bhumi-samadhi-in-deoria/feed/ 0
UP में 11 IPS अफसरों का तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा https://chitrakootnews.in/2025/04/16/11-ips-officers-transferred-in-up-2/ https://chitrakootnews.in/2025/04/16/11-ips-officers-transferred-in-up-2/#respond Wed, 16 Apr 2025 01:41:26 +0000 https://sancharnow.com/?p=28463 शासन ने मंगलवार को 11 आईपीएस का तबादला कर दिया। इनमें गाजियाबाद के कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा भी शामिल है। गाजियाबाद में बीते दिनों सामने आए कई विवादों के बाद उन्हें प्रयागराज रेंज का आईजी बनाया गया है। खासकर भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। अजय मिश्रा को प्रयागराज का आईजी रेंज बनाया गया है। वहीं आगरा के कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ को गाजियाबाद का कमिश्नर बनाया गया है।

इसके अलावा आगरा के आईजी रेंज दीपक कुमार को आगरा का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।  एडीजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी को सीआईडी भेजा गया है। प्रयागराज के आईजी रेंज प्रेम कुमार गौतम को एटीएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को आगरा रेंज का आईजी बनाया गया है। विज्ञापन

बुलंदशहर के एसपी श्लोक कुमार को मथुरा भेजा गया है। बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह को बुलंदशहर संभालने का जिम्मा दिया गया है। बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय को बाराबंकी की कमान सौंपी गई है। मेरठ पीएसी में तैनात सूरज कुमार राय को बागपत का एसपी बनाया गया है। भर्ती बोर्ड मे तैनात एसपी प्रेमचंद को मेरठ की पीएसी वाहिनी का सेनानायक बनाया गया है।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/16/11-ips-officers-transferred-in-up-2/feed/ 0
योगी सरकार ने 16 आईएएस अफसरों का किया तबादला, अयोध्या सहित 6 जिलों के डीएम बदले गए https://chitrakootnews.in/2025/04/16/yogi-government-transferred-16-ias-officers/ https://chitrakootnews.in/2025/04/16/yogi-government-transferred-16-ias-officers/#respond Wed, 16 Apr 2025 01:33:29 +0000 https://sancharnow.com/?p=28460 उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 16 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। जिनमें अयोध्या और अमेठी समेत छह जिलों के डीएम को बदल दिया है। चंदौली में तैनात आईएएस अफसर निखिल टीकाराम फुण्डे अयोध्या के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और अपर निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाया गया है।

इन जिलों के बदले डीएम

वहीं संजय चौहान को डीएम अमेठी, अवनीश कुमार राय को डीएम बदायूं, शुभ्रान्त कुमार शुक्ल को इटावा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव को विशेष सचिव, उच्च शिक्षा के पद पर तैनाती मिली है। प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का जिलाधिकारी बनाया गया है। सीलम साईं तेजा को नगर आयुक्त प्रयागराज, मृणाली अविनाश जोशी को सीडीओ जौनपुर, निशा को मिशन निदेशक राष्ट्रीय आयुष मिशन, शिपू गिरि को नगर आयुक्त सहारनपुर, महेन्द्र वर्मा को सचिव रेरा, संदीप भागिया को अपर आयुक्त राज्य कर, कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण को सीडीओ मुजफ्फरनगर और प्रतीक्षारत पर चल रहे आईएएस अधिकारी राजकुमार को विशेष सचिव ऊर्जा के पद पर तैनाती दी गई है।

अधिकारी का नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
चन्द्र विजय सिंह डीएम अयोध्या विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास
निखिल टीकाराम फुंडे डीएम चंदौली डीएम अयोध्या
चन्द्र मोहन गर्ग नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज डीएम चंदौली
सीलम साईं तेजा सीडीओ, जौनपुर नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज
मृणाली अविनाश जोशी संयुक्त मजिस्ट्रेट, गोरखपुर सीडीओ, जौनपुर
निशा डीएम अमेठी मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन
संजय चौहान नगर आयुक्त, नगर निगम सहारनपुर डीएम अमेठी
शिपू गिरि विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग नगर आयुक्त, नगर निगम सहारनपुर
महेन्द्र वर्मा मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन सचिव, उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा)
अवनीश कुमार राय डीएम इटावा डीएम बदायूं
शुभ्रान्त कुमार शुक्ल डीएम कन्नौज डीएम इटावा
आशुतोष मोहन अग्निहोत्री विशेष सचिव, मुख्यमंत्री डीएम कन्नौज
निधि श्रीवास्तव डीएम बदायूं विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग
संदीप भागिया सीडीओ, मुजफ्फरनगर अपर आयुक्त, राज्य कर, गौतमबुद्ध नगर
कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण संयुक्त मजिस्ट्रेट, मेरठ सीडीओ, मुजफ्फरनगर
राज कुमार प्रथम प्रतीक्षारत विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग

सोमवार को 9 IAS का हुआ ट्रांसफर

ज्ञात हो उत्तर प्रदेश शासन ने नौ आईएएस अधिकारियों का सोमवार रात तबादला किया था। इनमें पीएन सिंह को गन्ना आयुक्त के पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया। बी. चंद्रकला को पंचायती राज विभाग के सचिव पद से हटा दिया गया। वहीं अमित कुमार सिंह को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर हीरालाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाया गया है। सचिव रेरा प्रमोद कुमार उपाध्याय आयुक्त गन्ना एवं चीनी के पद पर भेजा गया है। सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/16/yogi-government-transferred-16-ias-officers/feed/ 0