एनसीआर – Chitrakoot News https://chitrakootnews.in Wed, 16 Apr 2025 13:33:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 जेवर में होगी लड़ाकू विमान राफेल और मिराज की मरम्मत, खुलेगी यूनिवर्सिटी; 10वीं और 12वीं पास के लिए मौका… https://chitrakootnews.in/2025/04/16/fighter-aircraft-rafale-and-mirage-will-be-repaired-in-jewar/ https://chitrakootnews.in/2025/04/16/fighter-aircraft-rafale-and-mirage-will-be-repaired-in-jewar/#respond Wed, 16 Apr 2025 13:33:03 +0000 https://sancharnow.com/?p=28500 ग्रेटर नोएडा के जेवर स्थित नोएडा एयरपोर्ट परिसर में फ्रांसीसी विमान निर्माता कंपनी डसॉल्ट भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान राफेल और मिराज की मरम्मत और रखरखाव करेगी। इस कोर्स के बाद लगभग 20 हजार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। यह मौका युवाओं के लिए बेहद लाभकारी है। खासकर 10वीं और 12वीं पास छात्रों को एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, वेक्टर और एवियोनिक्स एयरक्राफ्ट में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री दी जाएगी

10वीं और 12वीं पास छात्रों को मिलेगा मौका

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और यूनिवर्सिटी में एविएशन सेक्टर से जुड़े कोर्स और अप्रेंटिसशिप कराए जाएंगे। इससे इस क्षेत्र में कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा। योजना के मुताबिक हाईस्कूल और पॉलिटेक्निक स्तर पर एयरोनॉटिकल कोर्स शुरू होंगे। दसवीं पास छात्र तीन साल का डिप्लोमा कोर्स और एक साल की एमआरओ अप्रेंटिसशिप कर सकेंगे। 12वीं पास छात्रों को एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, वेक्टर और एवियोनिक्स एयरक्राफ्ट में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री दी जाएगी। इसके अलावा 10वीं पास छात्रों के लिए एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस में छह महीने का शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग कोर्स कराने का भी प्रस्ताव है। सूत्रों के मुताबिक, 20 हजार से ज्यादा युवाओं को यहां रोजगार भी मिल सकेगा।

एयरपोर्ट में एमआरओ हब विकसित करने की योजना

बताया जा रहा है कि नोएडा एयरपोर्ट के दूसरे चरण में एमआरओ हब (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहाल फैसिलिटी सेंटर) विकसित किया जाएगा। इसके लिए डसॉल्ट कंपनी को 1365 हेक्टेयर जमीन देने की तैयारी है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि फ्रांस की डसॉल्ट कंपनी ने सबसे पहले कौशल विकास विभाग से बातचीत शुरू की। इसके बाद रक्षा मंत्रालय और अंत में उत्तर प्रदेश सरकार इसमें शामिल हुई।

40 एकड़ में होगी लड़ाकू विमानों की मरम्मत

सीईओ ने बताया कि कंपनी को यीडा क्षेत्र में जमीन देने पर सहमति बन गई है। यहां 40 एकड़ में पहले से ही एमआरओ प्रस्तावित है, जिसमें यात्री विमानों की मरम्मत का काम होगा। हालांकि अब डसॉल्ट के आने के बाद वहां एक और एमआरओ हब बनाया जाएगा, जिसमें लड़ाकू विमानों की मरम्मत और मेंटेनेंस का काम होगा। अगले छह महीने में इसके चालू होने की उम्मीद है। कंपनी धीरे-धीरे अपनी गतिविधियों का विस्तार करेगी।

तमिलनाडु छोड़ यूपी में निवेश करेगी कंपनी

सूत्रों के मुताबिक, फ्रांसीसी कंपनी सबसे पहले तमिलनाडु जाने वाली थी। इसके बाद कंपनी को उत्तर प्रदेश में निवेश का ऑफर दिया गया। बातचीत के बाद कंपनी ने यूपी में निवेश के लिए हामी भर दी। भारत में एमआरओ इंडस्ट्री 2021 में 1.7 बिलियन डॉलर की थी, जो 2030 तक 7 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। साथ ही कंपनी को यहां निवेश करने पर एफडीआई पॉलिसी के तहत 12 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी मिलेगी।

फिलहाल दूसरे देशों पर निर्भरता

वहीं बताया जाता है कि फिलहाल भारत एमआरओ के लिए दूसरे देशों पर निर्भर है। देश में 713 विमान हैं। साल 2031 तक इनकी संख्या बढ़कर 1522 होने की उम्मीद है। साथ ही भारतीय वायुसेना के पास 36 राफेल और करीब 50 मिराज-2000 हैं। सूत्रों के मुताबिक इनके रखरखाव का खर्च कुल रेवेन्यू का 12 से 15 फीसदी तक है। ऐसे में एयरपोर्ट परिसर और उसके आसपास एमआरओ हब बनाने की योजना तैयार की गई है। इसके बनने के बाद अमेरिका, चीन और सिंगापुर पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/16/fighter-aircraft-rafale-and-mirage-will-be-repaired-in-jewar/feed/ 0
150 करोड़ की जमीन पर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त की अवैध प्लॉटिंग; भूमाफिया में मचा हड़कंप https://chitrakootnews.in/2025/04/16/bulldozer-roared-on-land-worth-150-crores-demolished-illegal/ https://chitrakootnews.in/2025/04/16/bulldozer-roared-on-land-worth-150-crores-demolished-illegal/#respond Wed, 16 Apr 2025 13:27:25 +0000 https://sancharnow.com/?p=28480 120 बीघे जमीन को कब्जे से छुड़ाने के लिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है। यह इलाका डूब क्षेत्र के अंतर्गत आता है, कॉलोनाइजर इसे कब्जा करने के इरादे से यहां अवैध रूप से कॉलोनी बसा रहे थे।

हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। जिसपर जिला प्रशासन और प्राधिकरण की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। करीब 120 बीघे की इस जमीन की अनुमानित कीमत 150 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

3 अप्रैल की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की थी। अच्छेजा गांव के पास बिना अनुमति के बन रहे 60 से अधिक विला पर अथॉरिटी ने बुलडोजर चलाया था। खास तौर पर डूब क्षेत्रों में बन रहे अवैध इमारतों को लेकर प्रशासन सजग रहता है और कार्रवाई करता है। ऐसा डूब क्षेत्रों का संरक्षण भी प्रशासन की जिम्मेदारी होती है, इसलिए ये कार्रवाई हुई।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/16/bulldozer-roared-on-land-worth-150-crores-demolished-illegal/feed/ 0
ग्रेटर नोएडा में रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार https://chitrakootnews.in/2025/04/15/extortion-gang-busted-in-greater-noida/ https://chitrakootnews.in/2025/04/15/extortion-gang-busted-in-greater-noida/#respond Tue, 15 Apr 2025 13:33:05 +0000 https://sancharnow.com/?p=28454 ग्रेटर नोएडा कोतवाली कासना पुलिस ने कबाड़ियों से रंगदारी वसूलनी के आरोप में गैंग का खुलासा किया है. कासना पुलिस ने इस दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है,. यह लोग धर्म कांटे पर जाकर इन लोगों को डराते और धमकाते थे और फिर उसके बाद इनसे रंगदारी वसूल करते थे. पुलिस ने इनके पास दो तमंचा बरामद किया है.

दरअसल थाना कासना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गत्ता ले जाने वाले लोगो से प्रतिदिन एक रुपया प्रति किलो रंगदारी वसूलने का काम करते है. रंगदारी न देने पर अवैध हथियारों से उन लोगों के साथ जान से मारने की धमकी दी जाती है साथ ही मारपीट भी की जाती है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया. थाना कासना पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपी को रंगदारी वसूलने में इस्तेमाल 2 अवैध तमंचे, 2 जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है.

रंगदारी से प्रतिदिन करते हैं हजारों की कमाई

एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि यह आरोपी स्थानीय कबाड़ियों से गत्ता ले जाने की जानकारी पता करते रहते हैं, जब कोई कबाड़ी गत्ता तुलवाने नज़दीकी धर्मकांटा में पहुँचने वाला होता है तो आरोपी के साथी मौके पर पहुँचकर संबंधित कबाड़ी से तौले गए माल का एक रुपया प्रति किलो रंगदारी वसूलते थे. रुपये न देने पर उसके साथ मारपीट व धमकी देते थे. इस तरह ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लगभग सभी कबाड़ियों से एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से रंगदारी का रुपया लेते हैं. इस गैंग की प्रतिदिन की औसतन कमाई लगभग 60-70 हज़ार रुपये हो जाती है. फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है और बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/15/extortion-gang-busted-in-greater-noida/feed/ 0
नोएडा के OYO होटल में खुदकुशी करने वाले उमेश की गर्लफ्रेंड इरम खान गिरफ्तार https://chitrakootnews.in/2025/04/15/iram-khan-girlfriend-of-umesh-who-committed-suicide-in-oyo-hotel-in-noida-arrested/ https://chitrakootnews.in/2025/04/15/iram-khan-girlfriend-of-umesh-who-committed-suicide-in-oyo-hotel-in-noida-arrested/#respond Tue, 15 Apr 2025 13:26:48 +0000 https://sancharnow.com/?p=28446 नोएडा के सेक्टर 27 स्थित एक OYO होटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में अब उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी इंजीनियर के भाई की शिकायत के बाद की गई है. भाई ने महिला पर  ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था.

जानकारी के मुताबिक, 38 वर्षीय उमेश, जो हाथरस की आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला था, गुरुवार को मथुरा निवासी अपनी महिला मित्र के साथ नोएडा के सेक्टर 27 स्थित OYO होटल में रुका था. उमेश की गर्लफ्रेंड बाथरूम गई थी उसी समय कमरे में उमेश ने पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी. बाहर निकलते ही उमेश की महिला मित्र ने उसने शोर मचाया, जिससे होटल में हड़कंप मच गया. इसके बाद होटल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.

थाना सेक्टर 20 प्रभारी ने बताया, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई थी कि उमेश शादीशुदा था और उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. उसने तलाक का केस भी फाइल किया हुआ था. घटना के बाद से ही महिला मित्र से पूछताछ हुई. पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच की.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर उमेश कुमार के भाई ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके भाई को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. जिस कारण उसके भाई ने सेक्टर 27 के होटल में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.उमेश के भाई ने भी अपनी शिकायत में कहा कि  जिस समय इंजीनियर ने आत्महत्या की उसकी प्रेमिका भी वहीं पर थी. उमेश के भाई ने आरोप लगाया कि उसके भाई से पैसे लिए गए थे. जब वह अपने पैसे मांगता था तो उसे प्रताड़ित और ब्लैकमेल किया जाता था. इसी बात को लेकर वह कापी परेशान रहता था.

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/15/iram-khan-girlfriend-of-umesh-who-committed-suicide-in-oyo-hotel-in-noida-arrested/feed/ 0
IHGF स्प्रिंग 2025 दिल्ली मेला भारतीय भव्यता को दुनिया के सामने करेगा पेश, एक रोमांचक सोर्सिंग सीजन की उम्मीद https://chitrakootnews.in/2025/04/15/ihgf-spring-2025-delhi-fair-will-showcase-indian-grandeur-to-the-world-an-exciting-sourcing-season-expected/ https://chitrakootnews.in/2025/04/15/ihgf-spring-2025-delhi-fair-will-showcase-indian-grandeur-to-the-world-an-exciting-sourcing-season-expected/#respond Tue, 15 Apr 2025 13:09:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=28447 संचार नाउ। भारत के लाइफस्टाइल फैशन, हस्तशिल्प और गिफ्ट उत्पादों का दुनिया का सबसे प्रमुख और सबसे सक्रिय सोर्सिंग प्लेटफॉर्म अपने 59वें संस्करण के साथ लौट रहा है, इसमें 100+ देशों के 3000+ प्रदर्शक और पहले से रजिस्टर्ड खरीदार शामिल होंगे। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा आयोजित आईएचजीएफ दिल्ली मेला– स्प्रिंग 2025 का आगामी 59वां संस्करण, 16 से 19 अप्रैल 2025 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट में आयोजित किया जा रहा है।

दरअसल, यह संस्करण एक सु-व्यवस्थित लेआउट का दावा करता है जिसमें बड़े हॉलों को 16 प्रमुख प्रदर्शनी क्षेत्रों के लिए समर्पित किया गया है; इनमें होम डेकोर ऐंड एक्सेंट समेत होम फर्निशिंग, कारपेट्स एवं रग्स; टेक्स्टाइल एवं लिनन; गिफ्ट एवं प्रीमियम्स; इंटीरियर्स; फर्नीचर; फैशन ज्वेलरी; बैग एवं एक्सेसरीज; लैंप एवं लाइटिंग एक्सेसरीज; आउटडोर एवं गार्डेन; अरोमा, स्पा एवं लाइफस्टाइल; क्रिसमस एवं फेस्टिव डेकोर; किचन एवं डिनरवेयर; बाथरूम एक्सेसरीज; बेंत, बांस, कागज एवं पर्यावरण-अनुकूल उत्पाद; बच्चों एवं शिशुओं के खिलौने एवं एक्सेसरीज शामिल हैं।

इस अवसर पर ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने कहा, “दुनिया भर से खरीदारों की काफी बड़ी संख्या के साथ, हमारे प्रदर्शक इस स्प्रिंग संस्करण को भारतीय हस्तशिल्प क्षेत्र का एक अत्यधिक महत्वपूर्ण मंच बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यहां पेश किए गए उत्पाद सस्टेनेबल हैं, उनमें हाथ से अतिरिक्त कारीगरी जोड़ी गई है और उनकी कलात्मकता पर विशेष ध्यान दिया गया है। होम, लाइफस्टाइल, फैशन, फर्नीशिंग, फर्नीचर और इंटीरियर डिवीजनों को एक साथ लाकर, यह मेला नए उत्पादों की खोज करने, नई जानकारी हासिल करने और उपयोगी साझेदारी के लिए एकजुट होने के लिए एक वास्तविक वातावरण प्रदान करता है। यह संस्करण कई रोमांचक नई पहलों का साक्षी बनेगा, जिसमें क्षेत्रीय डेकोरेटिव-यूटिलिटी लाइन एवं फर्निशिंग, नए उत्पादों की एक नई सिरीज और स्टार्ट-अप का समावेश शामिल हैं। इसके अलावा, धातु पर उकेरी गई आकृति, लाह की चूड़ी का निर्माण, मधुबनी पेंटिंग और पश्मीना शॉल समेत छह शिल्पों के लाइव क्राफ्ट प्रदर्शन भी यहां किए जा रहे हैं। निफ्ट/एनआईडी/आईआईटी के डिजाइनर/पूर्व छात्र परिपत्र और पुनर्नवीनीकृत सामग्री पर विशेष ध्यान देते हुए अपने अभिनव उत्पाद डिजाइन प्रदर्शित भी करेंगे।”

वही ईपीसीएच के महानिदेशक की भूमिका में मुख्य सलाहकार और आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा, “भारत की बेमिसाल विविधता और शिल्प कौशल का लाभ उठाते हुए, यह मेला एक स्थापित, प्रगतिशील और एक निश्चित वैश्विक सोर्सिंग हब के रूप में है। हमारा उद्देश्य है कि यह मेला सभी प्रकार के खरीदारों के लिए सोर्सिंग गंतव्य बने- चाहे वो बड़े थोक विक्रेता, आयातक, विशिष्ट खरीदार और स्पेशलिटी रिटेलर्स हों।”

वर्तमान वैश्विक व्यापार परिदृश्य पर डॉ. कुमार ने कहा, “मेले के इस संस्करण पर अमेरिका के लगाए टैरिफ का कोई खास असर होने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि हम अमेरिकी खरीदारों की ओर से मजबूत भागीदारी देख रहे हैं और बड़ी संख्या में उन्होंने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है। अमेरिकी टैरिफ केवल भारत तक सीमित नहीं हैं – वो वैश्विक स्तर पर लगाए गए हैं। चीन, वियतनाम और कंबोडिया जैसे प्रतिस्पर्धी देशों की तुलना में भारत पर अपेक्षाकृत कम टैरिफ लागू होते हैं। इसके अलावा, अमेरिका ने उच्च टैरिफ दरों पर 90-दिनों की रोक लगाई है जो भारत के लिए सही समय परबाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट (बीटीए) में शामिल होने का अवसर प्रदान करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत सरकार इस अवसर का लाभ उठाएगी और व्यापार-अनुकूल समझौते का रास्ता निकलेगा, जिससे अमेरिकी बाजार में हमारी स्थिति और मजबूत होगी।”

मेले के प्रति उत्साह को बढ़ाते हुए आईएचजीएफ दिल्ली मेला-स्प्रिंग 2025 के स्वागत समिति के अध्यक्ष श्री निर्मल भंडारी ने कहा की इस मेले में कारीगरों द्वारा लाइव शिल्प प्रदर्शन, नॉलेज सेशन और डिस्प्ले अवार्ड भी शामिल हैं। ईपीसीएच वर्ल्ड एक समर्पित पवेलियन है, जो हस्तशिल्प क्षेत्र की सेवा के लिए प्रतिबद्ध ईपीसीएच की 40 वर्षों की यात्रा को दर्शाता है, जो वर्षों से ईपीसीएच की पहल को उजागर करता है I फैशन शो में हस्तशिल्प परिधानों, फैशन आभूषणों और एक्सेसरीज के उत्कृष्ट संग्रह प्रदर्शित किए जाएंगे। यह चार दिवसीय भव्य आयोजन उद्योग से जुड़े पेशेवरों और शिल्प प्रेमियों के लिए एक समृद्ध अनुभव का वादा करता है। हस्तशिल्प क्लस्टर्स, उत्पादन केंद्रों और कारीगर गांवों की मजबूत भागीदारी के साथ पूरे भारत से इस मेले में 3000 से अधिक प्रदर्शक शामिल होंगे।

सौ से अधिक देशों से खरीददार होंगे शामिल

ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर.के. वर्मा ने कहा कि शो में आने वाले आगंतुकों में थोक व्यापारी, वितरक, चेन स्टोर, डिपार्टमेंटल स्टोर, खुदरा विक्रेता, मेल-ऑर्डर कंपनियां, ब्रांड के मालिक, खरीद घराने और डिजाइनर और ट्रेंड का पूर्वानुमान लगाने वालों के अलावा खरीद प्रतिनिधि और घरेलू वॉल्यूम खरीदार समेत दुनिया भर के विदेशी खरीदार शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, कनाडा, चिली, कोलंबिया, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, इजरायल, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पनामा, पेरू, फिलीपींस, पुर्तगाल, रूसी संघ, सऊदी अरब, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और कई अन्य समेत 100 से अधिक देशों के विदेशी खरीदारों के मेले में आने की उम्मीद है।

इन कंपनियों/डिपोर्टमेंटल स्टोर्स के प्रतिनिधियों होंगे शामिल

ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा ने बताया कि जिन कंपनियों/डिपोर्टमेंटल स्टोर्स के प्रतिनिधियों ने पहले ही इस शो में आने की पुष्टि कर दी है उनमें गार्सिया रेगुएरा एसआरएल, अर्जेंटीना; एल एंड एम होम, ऑसबॉन्ड रग्स, ऑस्ट्रेलिया; इंटरस्पर जीएमबीएच, ऑस्ट्रिया; रिबेरो ई पावानी, ब्राजील; बर्डीज नेस्ट, कनाडा; जेफिना, डेनमार्क; ला मैसन, एसोटेरिक्स इम्पोर्ट, फ्रांस; कोकोसीबर्लिन, जर्मनी; पॉश लिविंग कंपनी लिमिटेड, जापान; पीएस फैशन, मेक्सिको; ईएल कॉर्टे इंगल्स, साइनेस ग्रिमाल्ट, एस.ए., स्पेन; एंगलुंड-ग्रुपेन फ्लोरिंग एबी, स्वीडन; कार्पेट्स इंटरनैशनल थाइलैंड पीएलसी, थाइलैंड; बेला मैसन, तुर्की; लाइफस्टाइल होम कलेक्शन बीवी, नीदरलैंड्स; होम बॉक्स, लैंडमार्क ग्रुप, होम सेंटर, यूएई; सेकंड नेचर ऑनलाइन, कलिनरी कॉन्सेप्ट्स, यूनाइटेड किंगडम; एप्रोपोस इंटरनैशनल इंक, कर्मा हाइवे, ड्यूक इम्पोर्ट्स इंक, स्टाइलक्राफ्ट होम, आरएच रेस्टोरेशन हार्डवेयर, ट्वॉज कंपनी वीसीएनवाई होम, यूएसए और कई अन्य शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 के दौरान हस्तशिल्प का अनुमानित अस्थायी (प्रोविजनल) निर्यात 33,490.79 करोड़ रुपये (3959.86 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का रहा।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/15/ihgf-spring-2025-delhi-fair-will-showcase-indian-grandeur-to-the-world-an-exciting-sourcing-season-expected/feed/ 0
नोएडा में लगी भीषण आग, 6 किसानों की 20 बीघा फसल जलकर राख, देर से पहुंचे फायर ब्रिगेड वाले https://chitrakootnews.in/2025/04/14/a-huge-fire-broke-out-in-noida-20-bighas-of-crops/ https://chitrakootnews.in/2025/04/14/a-huge-fire-broke-out-in-noida-20-bighas-of-crops/#respond Mon, 14 Apr 2025 13:36:36 +0000 https://sancharnow.com/?p=28411 ग्रेटर नोएडा के दादूपुर गांव में आज सुबह आग का तांडव देखने को मिला। जहां आग ने किसानों की महीनों की मेहनत को जलाकर राख कर दिया। दादूपुर गांव में सोमवार सुबह खेत में अचानक आग लग गई। जिसमें करीब 5 बीघा फसल जलकर राख हो गई। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि अभी आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है।

खेतों में तेजी से फैली आग

यह घटना आज सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार खेतों में अचानक आग लगने के बाद यह तेजी से फैलती चली गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत भी की, लेकिन उन्हें सफलता नही मिली। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी गई। लेकिन तब तक लाखों की फसल जलकर राख हो गई।

6 किसानों की फसल तबाह

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया। इस घटना में 6 किसानों की करीब 5 बीघा गेहूं की फसल पलभर में तबाह हो गई। नोएडा पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस और प्रशासन इस घटना में हुए किसानों के नुकसान का आकलन कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/14/a-huge-fire-broke-out-in-noida-20-bighas-of-crops/feed/ 0
WhatsApp पर भेजते थे खूबसूरत लड़कियों के फोटो, बॉडी मसाज के नाम पर चल रहा था ‘गंदा खेल’; ऐसे हुआ भंडाफोड़ https://chitrakootnews.in/2025/04/14/they-used-to-send-photos-of-beautiful-girls-on-whatsapp/ https://chitrakootnews.in/2025/04/14/they-used-to-send-photos-of-beautiful-girls-on-whatsapp/#respond Mon, 14 Apr 2025 13:32:28 +0000 https://sancharnow.com/?p=28408 नोएडा पुलिस ने बॉडी मसाज और अतिरिक्त शुल्क में स्पेशल सर्विस देने के नाम पर लड़की के साथ फोटो खींचकर उगाही करने वाले गैंग का रविवार को पर्दाफाश किया। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक महिला फरार है, जिसकी तलाश में एक टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीते दिनों दो लोगों ने पुलिस को शिकायत दी कि बॉडी मसाज के नाम पर उनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है। मसाज देने वाली युवती के साथ चुपके से आपत्तिजनक फोटो खिंची गई। इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रकम की मांग की जा रही है। मामला संज्ञान में आते ही फेज तीन थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। टीम ने रविवार को आगरा निवासी शिवम शर्मा और रोहित कुमार और हरियाणा निवासी राजन उर्फ राजू को दबोच लिया। तीनों आरोपियों ने ऑनलाइन जस्ट डॉयल ऐप पर रॉयल मसाज थेरेपी के नाम से लिस्टिंग किया था। इसमें सेक्टर-70 का पता दिया गया था।

मसाज की बुकिंग मिलते ही आरोपी ग्राहक के बताए लोकेशन पर लड़की को भेज देते थे। शिवम और रोहित कॉलिंग का काम करते थे, जबकि राजन उर्फ राजू टैक्सी चलाता था। मसाज के लिए लड़की बुक होने पर शिवम और रोहित कॉलर को फोन कर अच्छी सुविधा और मसाज कराने का वादा करते थे। राजन बुक की गई लड़की को ग्राहक तक ले जाया करता था। जहां गैंग लड़की के साथ फोटो खींचकर ग्राहक को डरा-धमकाकर उगाही करते थे। ये लोग ब्लैकमेल कर आरोपी से 15 से 20 हजार की वसूली करते थे और उसके बाद नंबर बदल लेते थे। यह गैंग एक साल से चल रहा था। इनके पास से उगाही के लिए इस्तेमाल किए गए पांच मोबाइल फोन बरामद हुए।

घर पर सर्विस देने से कतराते थे : आरोपी ग्राहक को मसाज के लिए तीन विकल्प देते थे। पहला होटल, दूसरा ग्राहक की पसंद का कोई गोपनीय स्थान और तीसरा घर पर। आरोपी शुरुआती दोनों विकल्पों के फायदे ग्राहकों को गिनाते थे, ताकि लड़की को मसाज देने घर पर न जाना पड़े।

आरोपियों के मोबाइल से जानकारी जुटाई

मसाज के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल के बारे में जानकारी जुटा गई तो उसमें हाल के दिनों में लाखों का ट्रांजेक्शन होने का मामला सामने आया। मोबाइल में 20 और पांच हजार के दो ट्रांजेक्शन संदिग्ध मिले हैं।

प्रोफाइल से अलग होती थी लड़की

ग्राहक को मोबाइल पर जिस लड़की की तस्वीर भेजी जाती थी, असल में उसकी जगह किसी अन्य युवती को भेजा जाता था। अलग लड़की होने पर अगर कॉलर या ग्राहक मसाज सर्विस लेने से मना करता था तो आरोपी उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपये लेते थे। आरोपी द्वारा भेजी जाने वाली लड़की के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने उसे वॉन्टेड बनाया है। आरोपियों को पास से बरामद मोबाइल को पुलिस फोरेंसिक लैब भेजेगी।

75 लोगों के साथ ठगी

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अब तक करीब 75 लोगों से डरा धमकाकर रकम ऐंठ चुके हैं। शिवम और रोहित पहले से दोस्त थे। दोनों ने राजन को ग्रुप में जोड़ा और उगाही करना शुरू कर दिया। शिवम ग्रेजुएट है। तीनों आरोपी जबरन वसूली गई रकम को बराबर हिस्सों में बांट लेते था। मसाज के लिए गई लड़की को सबसे ज्यादा तीस प्रतिशत हिस्सा मिलता था। पुलिस इस बात की जानकारी भी जुटा रही कि कहीं आरोपियों ने नोएडा के अलावा अन्य शहरों में तो इस प्रकार का फर्जीवाड़ा नहीं किया।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/14/they-used-to-send-photos-of-beautiful-girls-on-whatsapp/feed/ 0
यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई कार; ड्राइवर की मौत https://chitrakootnews.in/2025/04/13/tragic-accident-on-yamuna-expressway-car-collides-with-truck-driver-dies/ https://chitrakootnews.in/2025/04/13/tragic-accident-on-yamuna-expressway-car-collides-with-truck-driver-dies/#respond Sun, 13 Apr 2025 13:42:01 +0000 https://sancharnow.com/?p=28372 ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक कार चालक की जान चली गई है। शनिवार देर रात करीब ढ़ाई बजे के आसपास नोएडा से आगरा जाते समय माइल स्टोन 37 के पास एक ट्रक से टाटा नेक्सन कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले कार सवार रोहित राज की मौत हो गई।

रोहित एक डेंटल कॉलेज में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पर पहुंची थाना जेवर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को क्रेन के जरिए सड़क के किनारे साइड में करवाया। पुलिस ने चालक को अस्पताल में एडमिट करवाया। शनिवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। मोदीनगर के रहने वाले रोहित की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। बीती देर रात रोहित आगरा की ओर यमुना एक्सप्रेसवे पर जा रहे थे। थाना जेवर क्षेत्र में उनकी गाड़ी आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई।

आईटीएस डेंटल कॉलेज में एचआर था मृतक

भीषण सड़क हादसे में गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस ने तुरंत जेपी इंफ्राटेक की राहत एवं बचाव टीम की मदद से घायल रोहित राज को एंबुलेंस से जेवर के कैलाश अस्पताल में एडमिट कराया। जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक आईटीएस डेंटल कॉलेज नॉलेज पार्क में कार्यरत था। परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि वह यमुना एक्सप्रेसवे पर कैसे पहुंचा।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, रोहित राज ने हादसे से कुछ समय पहले अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी, लेकिन उन्हें यह नहीं बताया था कि वह एक्सप्रेसवे पर हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि रोहित गाजियाबाद से एक्सप्रेसवे पर क्यों आए थे।

ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी

थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना 13 अप्रैल देर रात करीब ढ़ाई बजे के आस-पास की है। थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि में नोएडा से आगरा की तरफ माइल स्टोन 37 किलोमीटर के पास टाटा नेक्सन कार, ट्रक से टक्कर हो गई। कार सवार रोहित राज निवासी मोदीनगर गाजियाबाद की मौत हो गई। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। यातायात सामान्य रूप सुचारू है।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/13/tragic-accident-on-yamuna-expressway-car-collides-with-truck-driver-dies/feed/ 0
FIITJEE के खिलाफ अभिभावकों ने किया प्रदर्शन,फीस वापस करने की मांग https://chitrakootnews.in/2025/04/13/parents-protested-against-fiitjee-demanded-refund-of-fees/ https://chitrakootnews.in/2025/04/13/parents-protested-against-fiitjee-demanded-refund-of-fees/#respond Sun, 13 Apr 2025 13:30:23 +0000 https://sancharnow.com/?p=28369 नोएडा के सेक्टर 62 स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर एक बार फिर विवादों में है। काफी विवादों और बंदी के बाद अब इसे दोबारा शुरू किया गया है। जिसे FITJEE 2.0 बताया जा रहा है। कुछ छात्रों ने क्लासेज़ लेना शुरू भी कर दिया है, लेकिन वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में अभिभावक सेंटर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे नई ठगी की शुरुआत बता रहे हैं। अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि संस्थान ने पहले 5-6 लाख रुपये फीस वसूलने के बाद अचानक कोचिंग बंद कर दी थी। रातों-रात टीचर्स ने इस्तीफा दे दिया और छात्रों की पढ़ाई अधर में लटक गई।

आरोप है कि अब उसी सेंटर को एक फ्रेंचाइज़ी के ज़रिए फिर से शुरू किया गया है, जिसे लेकर अभिभावकों में भारी नाराजगी है। एक अभिभावक सतसंग कुमार ने बताया, हमें लंबा-चौड़ा मेल भेजा गया जिसमें क्लास फिर से शुरू करने की बात कही गई। लेकिन हमारे साथ पहले जो हुआ, उसको लेकर FITJEE को इतने मेल किए उस पर कोई जवाब नहीं आया। अब कैसे यकीन करें कि दोबारा ऐसा नहीं होगा, हमें हमारा पैसा वापस चाहिए।

पैरेंट्स ने बताया कि हम लोगों ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी जिसके बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा की FIR को मर्ज करके SIT का गठन किया गया है। इस जांच की निगरानी डीसीपी शक्ति अवस्थी कर रहे हैं।

FITJEE जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड पर इस तरह के आरोपों ने कोचिंग इंडस्ट्री में पारदर्शिता और विश्वास पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जब लाखों की फीस देने के बावजूद छात्रों का भविष्य अधर में रह जाए, तो माता-पिता की चिंता और गुस्सा दोनों वाजिब हैं। अब देखना होगा कि SIT की जांच में क्या सामने आता है और क्या FITJEE इस बार विश्वास बहाल कर पाएगा या नहीं।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/13/parents-protested-against-fiitjee-demanded-refund-of-fees/feed/ 0
200 करोड़ के FD घोटाला मामले में शामिल मास्टरमाइंड वरूण त्यागी दिल्ली से गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला https://chitrakootnews.in/2025/04/13/varun-tyagi-the-mastermind-involved-in-the-200-crore-fd-scam-case/ https://chitrakootnews.in/2025/04/13/varun-tyagi-the-mastermind-involved-in-the-200-crore-fd-scam-case/#respond Sun, 13 Apr 2025 01:41:45 +0000 https://sancharnow.com/?p=28342 नोएडा क्राइम ब्रांच और सेक्टर-58 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3.90 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित अभियुक्त वरुण कुमार त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था. उसे दिल्ली के मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र के राम नगर एक्सटेंशन से पकड़ा गया है. यह धोखाधड़ी जुलाई 2023 में सामने आई थी, जब नोएडा विकास प्राधिकरण ने बैंक ऑफ इंडिया, सेक्टर-62 में 200 करोड़ रुपये की FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) कराई थी. FD के लिए रकम एचडीएफसी बैंक सेक्टर-18 और इंडियन बैंक सेक्टर-61 से भेजी गई थी. बैंक ऑफ इंडिया ने 2 एफडी की मूल प्रतियां भी प्राधिकरण को सौंपी थीं.

क्या है पूरा मामला? 

हालांकि, जब 3 जुलाई 2023 को प्राधिकरण की ओर से बैंक में जाकर एफडी की पुष्टि की गई, तब पता चला कि वास्तव में कोई एफडी बनाई ही नहीं गई थी. वहीं, 30 जून को खाते से 3.90 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए थे. बैंक ने तत्काल 9 करोड़ रुपये के एक अन्य ट्रांसफर को रोकते हुए खाते को फ्रीज कर दिया था. इस पूरे मामले की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने जाली दस्तावेजों के जरिए नोएडा प्राधिकरण के नाम पर बैंक ऑफ इंडिया में फर्जी खाता खुलवाया. इस खाते का संचालन अब्दुल खादर नामक व्यक्ति कर रहा था, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इस गिरोह ने नोएडा प्राधिकरण के फर्जी हस्ताक्षरों वाले दस्तावेजों के आधार पर बैंक को धोखा देकर धनराशि ट्रांसफर कराई थी.

पकड़े गए आरोपी 

गिरफ्तार आरोपी वरुण कुमार त्यागी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरे षड्यंत्र को अंजाम दिया था. फर्जी FD के माध्यम से 3.90 करोड़ रुपये 3 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए थे.
आरोपी ने बताया कि इस अपराध के बदले उसे करीब 4 लाख रुपये मिले थे. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह केवल ‘त्यागी’ नाम का इस्तेमाल करता था. इस केस में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों में अब्दुल खादर, राजेश पांडेय, सुधीर, मुरारी, राजेश बाबू, मनु भोला, त्रिदिब दास, राहुल मिश्रा उर्फ गौरव शर्मा और अजय कुमार पटेल शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है.

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/13/varun-tyagi-the-mastermind-involved-in-the-200-crore-fd-scam-case/feed/ 0