मनोरंजन – Chitrakoot News https://chitrakootnews.in Thu, 17 Apr 2025 03:05:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 अमिताभ बच्चन ने दिया सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने का खास नुस्खा, आप भी नोट करें https://chitrakootnews.in/2025/04/17/amitabh-bachchan-gave-a-special-tip-to-increase-followers-on-social-media/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/amitabh-bachchan-gave-a-special-tip-to-increase-followers-on-social-media/#respond Thu, 17 Apr 2025 03:05:39 +0000 https://sancharnow.com/?p=28531 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने एक्स हैंडल पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन नए पोस्ट करते हैं। उनके पोस्ट फैंस को काफी दिलचस्प लगते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने एक नया पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें समझ में आ गया है कि एक्स फॉलोअर्स को कैसे बढ़ाया जाए। इस पोस्ट से पहले अमिताभ ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने चिंता व्यक्त की थी कि उनके फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन को मिल गया नंबर बढ़ाने का तरीका

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में लिखा- समझ में आ गया, नंबर बढ़ाने का नुस्का- कम बोलो, कम लिखो!!! इस पोस्ट से पहले 14 अप्रैल को अमिताभ बच्चन ने पोस्ट किया था- “बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49M followers का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है ।कोई उपाय हो तो बताइए !!!”

जब अमिताभ बच्चन को हुई नंबर्स नहीं बढ़ने की चिंता

अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट के बाद एक और पोस्ट लिखा था जिसमें अमिताभ ने उन लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उदाहरण के साथ समझाया था कि फॉलोअर्स कैसे बढ़ाने। धन्यवाद के साथ-साथ उन्होंने क्षमा भी मांगी। अमिताभ ने अपने पोस्ट में लिखा- “धन्यवाद उन सबका जिन्होनें मदद के कई example बताए, की फ़ॉलोवर्स कैसे बढ़ा सकते हैं। क्षमा चाहता हूँ – एक भी काम नहीं आया”

अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

अमिताभ के नुस्के वाले पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- आप अधिक प्रशंसकों को प्राप्त करने के लिए 4 धाम का दौरा क्यों नहीं शुरू करते हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- सही बात है, अब आपके आराम करने के दिन है। एक तीसरे यूजर ने लिखा- पर सर मैं ऐसा एग्जाम्स में करता हूं तो नंबर कम हो जाते हैं, क्यों?

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/amitabh-bachchan-gave-a-special-tip-to-increase-followers-on-social-media/feed/ 0
सुपर ओवर में हारने के बाद संजू सैमसन ने बताया कहां हुई चूक, अपनी चोट पर भी दिया अपडेट https://chitrakootnews.in/2025/04/17/after-losing-in-the-super-over-sanju-samson-told-where-he-went-wrong/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/after-losing-in-the-super-over-sanju-samson-told-where-he-went-wrong/#respond Thu, 17 Apr 2025 02:32:28 +0000 https://sancharnow.com/?p=28528 नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन निराश थे। संजू सैमसन खुद इस मैच में चोटिल होने के कारण अपना पूरा योगदान नहीं दे पाए। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। मैच में दिल्ली की टीम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान भी पारी के अंतिम ओवर में 180 रन ही बना सकी, जिससे मैच टाई हो गया।

सुपर ओवर में चोट के कारण संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे। सुपर ओवर में राजस्थान ने 11 बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने चौथी गेंद पर 13 रन बनाकर मैच को जीत लिया। दिल्ली के खिलाफ मिली इस निराशाजनक हार के बाद कप्तान संजू सैमसन ने कहा, ‘मुझे लगा कि हमारी बैटिंग लाइनअप के लिए यह स्कोर चेज करने लायक था। पावरप्ले में हमें अच्छी शुरुआत मिली थी। मुझे लगा कि यह निश्चित रूप से एक हासिल किया जा सकने वाला स्कोर था। हालांकि, दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को हमसे दूर कर दिया।’

मिचेल स्टार्क को दिया जीत का श्रेय

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने विरोधी टीम के मिचेल स्टार्क को जीत का श्रेय देते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से हम बल्लेबाजी में पिछड़े। हम सबने मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी को देखा। मैं दिल्ली को मिली जीत का पूरा श्रेय मिचेल स्टार्क को दूंगा। उन्होंने 20वें ओवर में जिस तरह से गेंदबाजी की उन्होंने वहीं पर मैच को जीत लिया।’

सुपर ओवर में संदीप से गेंदबाजी कराने पर संजू ने कहा, ‘संदीप में हमारे लिए पिछले कुछ समय से कई बार मुश्किल ओवर डाले और उन्हें सफलता भी मिली, लेकिन इस मैच में वह प्रभावी नहीं रहे। क्रिकेट में ऐसा होता है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मुश्किल ओवरों में मिचेल स्टार्क ने बेहतर प्रदर्शन कर मैच को हमसे छीन लिया।’

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/after-losing-in-the-super-over-sanju-samson-told-where-he-went-wrong/feed/ 0
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अनुपम खेर की दूसरी निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का होगा वर्ल्ड प्रीमियर https://chitrakootnews.in/2025/04/15/anupam-khers-second-directorial-film-tanvi-the-great-will-have-its-world/ https://chitrakootnews.in/2025/04/15/anupam-khers-second-directorial-film-tanvi-the-great-will-have-its-world/#respond Tue, 15 Apr 2025 03:17:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=28434 मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपनी बहुप्रतीक्षित निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर छाए हुए हैं। हाल ही में फिल्म का पहला लुक एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वहीं अब इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने विश्व प्रीमियर के साथ भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

दरअसल, इस फिल्म का विश्व प्रीमियर प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव के दौरान, मार्चे डू फिल्म के भीतर कान में होगा। स्क्रीनिंग में कलाकार और क्रू शामिल होंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग में कई ए-लिस्टर्स के शामिल होने की उम्मीद है, जिन्हें इस कार्यक्रम में अभिनेता अनुपम खेर द्वारा पेश किया जाएगा।खेर ने कान फिल्म महोत्सव के मार्चे डू फिल्म में विश्व प्रीमियर की घोषणा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लिया।

कान्स प्रीमियर लंदन, न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स सहित प्रमुख शहरों में स्क्रीनिंग के विश्व दौरे की शुरुआत करेगा, जिससे फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलने की उम्मीद है। ‘तन्वी द ग्रेट’ के विश्व प्रीमियर के बारे में बात करते हुए, ‘सारांश’ अभिनेता ने कहा कि फिल्म की कहानी गहरे जुनून और उद्देश्य से पैदा हुई है। उनका मानना ​​है कि फिल्म की भावनाएँ अमेरिका के साथ-साथ भारत के दर्शकों को भी गहराई से प्रभावित करेंगी।

अनुपम खेर ने एक प्रेस नोट के हवाले से बताया कि “मैं हमेशा एक सार्वभौमिक विषय वाली फिल्म बनाना चाहता था – जो सीमाओं को पार करती हो और हर जगह दिलों को जोड़ती हो। तन्वी द ग्रेट एक गहरी लगन और उद्देश्य से पैदा हुई कहानी है। यह हमारे दिलों की फिल्म है, और मुझे विश्वास है कि यह अहमदाबाद के दर्शकों को भी उतनी ही गहराई से प्रभावित करेगी जितनी अमेरिका में।”

खेर ने आगे कहा कि “ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी द्वारा अपनी संगीत प्रतिभा के साथ इस कहानी को जीवंत करना एक सच्चा आशीर्वाद है। उनकी कलात्मकता ने तन्वी द ग्रेट को उन तरीकों से ऊपर उठाया है, जिसकी मैंने केवल कल्पना की थी। मैं वास्तव में दुनिया के सामने अपने प्यार के श्रम को ‘तन्वी द ग्रेट’ पेश करने के लिए कृतज्ञ हूं।”

आपको बता दें, हाल ही निर्माताओं ने फिल्म का पहला लुक टीज़र जारी किया। खेर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरवानी ने संगीत दिया है और इसे राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के सहयोग से बनाया गया है।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/15/anupam-khers-second-directorial-film-tanvi-the-great-will-have-its-world/feed/ 0
एमएस धोनी ने बदली CSK की किस्मत, लगातार 5 हार के बाद नसीब हुई पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में LSG को 5 विकेट से हराया https://chitrakootnews.in/2025/04/15/ms-dhoni-changed-the-fortunes-of-csk-got-the-first-win-after-5-consecutive-defeats/ https://chitrakootnews.in/2025/04/15/ms-dhoni-changed-the-fortunes-of-csk-got-the-first-win-after-5-consecutive-defeats/#respond Tue, 15 Apr 2025 02:48:19 +0000 https://sancharnow.com/?p=28431 IPL 2025 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हरा दिया। इसके साथ ही चेन्नई ने IPL के 18वें सीजन में लगातार मिल रही हार का सिलसिला तोड़ दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मेजबान लखनऊ सुपर किंग्स को 5 विकेट से शिकस्त दी। इस तरह चेन्नई को लगातार 5 हार के बाद पहली जीत नसीब हुई है। इस सीजन CSK के हिस्से में आई ये सिर्फ दूसरी जीत है। टीम को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 मार्च को जीत मिली थी और अब लंबे अंतराल के बाद 14 अप्रैल को टीम ने दूसरी जीत का स्वाद चखा है।

आपको जानकार हैरानी होगी कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने लगभग 2 साल बाद जीत हासिल की है। CSK ने आखिरी बार IPL 2023 फाइनल में धोनी की कप्तानी में जीत दर्ज की थी। इसके बाद धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी। मौजूदा सीजन के बीच ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एक बार फिर धोनी को टीम की कमान मिली और अब थाला ने अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाते हुए CSK फैंस को झूमने का बड़ा मौका दे दिया।

लखनऊ ने खड़ा किया 166 रनों का स्कोर

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कप्तान ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी के दम पर 7 विकेट खोकर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। पंत ने 49 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। पंत ने शुरुआत में थोड़ी जद्दोजहद के बाद लय पकड़ी और फिर अब्दुल समद (20 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत लखनऊ ने अपने घर में 166 रनों का सम्मानजक स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की ओर से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा और मथीषा पाथिराना ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, खलील अहमद और अंशुल कंबोज को 1-1 सफलता मिली। नूर अहमद और जेमी ओवरटन को एक भी विकेट नहीं मिल सका।

धोनी ने दुबे के साथ मिलकर दिलाई जीत 

लखनऊ के स्कोर का पीछा करने उतरी चेन्नई का आगाज शानदार रहा टीम ने 5 ओवर में ही 50 रन का स्कोर पार कर लिया था लेकिन शेख रशीद का विकेट गंवा दिया। रशीद ने 27 रन बनाए। रचिन रवींद्र 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद चेन्नई का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। राहुल त्रिपाठी (9) और रवींद्र जडेजा (7) सस्ते में पवेलियन लौट गए। विजय शंकर भी सिर्फ 9 रन बनाकर दिग्वेश राठी का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर आए धोनी ने शिवम दुबे के साथ मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को आखिरकार जीत दिला दी। धोनी ने 11 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 26 रनों की पारी खेली जबकि शिवम दुबे 43 रन बनाकर नाबाद लौटे। धोनी को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/15/ms-dhoni-changed-the-fortunes-of-csk-got-the-first-win-after-5-consecutive-defeats/feed/ 0
‘जाट’ ने संडे को काट दिया गदर, डबल डिजिट में की कमाई, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम https://chitrakootnews.in/2025/04/14/jaat-box-office-collection-day-4/ https://chitrakootnews.in/2025/04/14/jaat-box-office-collection-day-4/#respond Mon, 14 Apr 2025 02:42:51 +0000 https://sancharnow.com/?p=28395 नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने ‘गदर 2′( Gadar 2) से बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब जाट से उन्होंने दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और तहलका मचा दिया है। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन का रोल प्ले किया है। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने अहम भूमिका निभाई है।

विलेन के रोल में जबरदस्त लगीं रेजिना

लेडी विलेन के रोल में रेजिना कैसांद्रा ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई की, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा हुआ। आइए एक नजर डालते हैं जाट के शनिवार के कलेक्शन पर।

रविवार को खूब बढ़ा कलेक्शन

शुक्रवार को एक वर्किंग डे वाले दिन गिरावट के बाद,जाट लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इसने रविवार को अब तक की सबसे अच्छी सुबह की ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। सैकनिल्क के अनुसार, गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 11.67% की एडमिशन दर्ज की है, जो पिछले 24 घंटों में 42% की वृद्धि है।

कितना रहा फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन?

सनी देओल की फिल्म जाट का चौथे दिन का कलेक्शन वीकेंड होने की वजह से काफी तेजी से बढ़ रहा है। छुट्टी वाला दिन होने की वजह से फिल्म को इसका भरपूर फायदा मिल रहा है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन अब तक 11.88 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल ये शुरुआती आंकड़े हैं, जो बदल सकते हैं। शाम तक फाइनल आंकड़े आ जाएंगे। इसके मुताबिक फिल्म ने अब तक कुल 38.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म  बहुत जल्द 40 करोड़ का कलेक्शन क्रॉस कर लेगी।

आने वाले दिनों में सनी देओल की फिल्में

जाट के बाद सनी देओल आमिर खान की फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा होंगी। फिल्म में शबाना आजमी भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा वह बॉर्डर 2 में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और परमवीर चीमा नजर आएंगे।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/14/jaat-box-office-collection-day-4/feed/ 0
CSK ने चुना ऋतुराज गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट, 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे को टीम में किया शामिल https://chitrakootnews.in/2025/04/14/csk-chose-rituraj-gaikwads-replacement/ https://chitrakootnews.in/2025/04/14/csk-chose-rituraj-gaikwads-replacement/#respond Mon, 14 Apr 2025 02:19:10 +0000 https://sancharnow.com/?p=28392 चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट लगने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए थे। इसके बाद CSK ने कप्तानी की जिम्मेदारी तो दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी, लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है और स्क्वाड में 17 साल के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की एंट्री करवाई है। उन्हें तुरंत ही टीम से जुड़ने के लिए कहा गया है।

ट्रायल के बाद आयुष म्हात्रे को मिला मौका

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रुतुराज गायकवाड़ के पूरे सीजन से बाहर होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि टीम में पृथ्वी शॉ को चांस मिल सकता है। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है। दूसरी तरफ चेन्नई की टीम ने गुजरात के उर्विल पटेल, उत्तर प्रदेश के सलमान निजार को आयुष म्हात्रे के साथ ट्रायल के लिए बुलाया था। इसके बाद आयुष को चुना गया। वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, तब उनका बेस प्राइज सिर्फ 30 लाख रुपए था। अब गायकवाड़ के बाहर होने के बाद उनकी किस्मत खुल गई है।

घरेलू क्रिकेट में किया दमदार प्रदर्शन

आयुष म्हात्रे ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसका इनाम अब जाकर उन्हें मिला है। उन्होंने अभी तक 9 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 504 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। वहीं 7 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 458 रन दर्ज हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में भी वह दो शतक लगा चुके हैं। उनके पास काबिलियत है और जरूरत पड़ने पर बड़ी पारी खेल सकते हैं।

प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

आईपीएल 2025 में सीएसके लिए अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं गया है। टीम ने मौजूदा सीजन में कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 में हार का मुंह देखना पड़ा है। आईपीएल में ऐसा पहली बार  हुआ है, जब सीएसके की टीम ने लगातार पांच मुकाबले हारे हों। अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 1.554 है और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर बनी हुई है।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/14/csk-chose-rituraj-gaikwads-replacement/feed/ 0
कौन है ये लेडी विलेन? ‘जाट’ में सनी देओल को दे रही टक्कर, खूबसूरती में भी कर रही बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल https://chitrakootnews.in/2025/04/13/who-is-the-lady-villain-of-jaat/ https://chitrakootnews.in/2025/04/13/who-is-the-lady-villain-of-jaat/#respond Sun, 13 Apr 2025 03:05:30 +0000 https://sancharnow.com/?p=28357 नई दिल्ली: सनी देओल ने फिल्म जाट से टॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. जाट एक पैन इंडिया फिल्म है, जो बीती 10 अप्रैल को रिलीज हुई है. फिल्म में सनी का जाट अवतार दिख रहा है. जाट ने अपनी रिलीज के दो दिन पूरे कर लिए हैं और फिल्म ने इन दो दिनों में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. दर्शकों को जाट बेहद पसंद आ रही है. थिएटर्स तालियों और सीटियों से गूंज रहे हैं. गदर 2 के बाद सनी ने जाट से पर्दे पर वापसी की है. फिल्म में सिर्फ सनी के धाकड़ रोल ही नहीं बल्कि इसके विलेन राणतुंगा (रणदीप हुड्डा) और लेडी विलेन (रेजिना कैसेंड्रा) ने अपने खौफनाक अवतार से दर्शकों का पसीना छुड़ा दिया है.

कौन हैं जाट की लेडी विलेन?

फिल्म जाट में रेजिना कैसेंड्रा एक्टर रणदीप हुड्डा के विलेन किरदार राणतुंगा की पत्नी भारती के रोल में हैं. राणतुंगा और भारती ने फिल्म में लोगों के बीच अपनी दहशत पैदा कर रखी है और वो मिनट-मिनट में लोगों को मार काट कर खून बहा देते हैं. जब लेडी विलेन का सामना जाट से होता है, थिएटर्स दर्शकों के शोर से गूंज उठता है. रेजिना के बारे में बता दें, वह कई साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्हें ज्यादातर नेगेटिव रोल में ही देखा गया है. रेजिना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म कंडा नाल मुधाल से की थी.

रेजिना कैसेंड्रा की खास फिल्में

साल 2012 में रेजिना को तेलुगू फिल्म मनासुलो श्रुति से पहचान मिली. फिल्म में वह अहम भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म में अपनी अदायगी के लिए उन्हें सिम्मा अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू से नवाजा गया था. रूटीन लव स्टोरी, केडी बिल्ला किल्लाडी रांगा, पावर और पिल्ला नुव्वु लेनी जीविथम एक्ट्रेस की खास फिल्में हैं. रेजिना बेहद खूबसूरत हैं और उन्हें देखने के लिए सोशल मीडिया पर उनके फैंस की भीड़ जमा है. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर 20 लाख से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/13/who-is-the-lady-villain-of-jaat/feed/ 0
अभिषेक शर्मा का ऐतिहासिक शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा https://chitrakootnews.in/2025/04/13/abhishek-sharmas-historic-century-sunrisers-hyderabad-defeated-punjab-kings-by-8-wickets/ https://chitrakootnews.in/2025/04/13/abhishek-sharmas-historic-century-sunrisers-hyderabad-defeated-punjab-kings-by-8-wickets/#respond Sun, 13 Apr 2025 02:49:24 +0000 https://sancharnow.com/?p=28354 IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ा कारनामा कर दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के ऐतिहासिक शतक के दम पर 246 रनों का टारगेट हासिल करते हुए बड़ा कीर्तिमान रच दिया। SRH ने IPL के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। IPL में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम है। पंजाब ने KKR के खिलाफ 262 रनों का टारगेट हासिल किया था। वहीं, दूसरे नंबर पर 226 रनों का टारेगट था, जिसे अब SRH ने पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही SRH ने T20 क्रिकेट में चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का भी बड़ा कारनामा कर दिया।

T20 क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज

  • 262 – PBKS बनाम KKR, कोलकाता, 2023
  • 259 – SA बनाम WI, सेंचुरियन, 2023
  • 253 – मिडिलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, 2023
  • 246 – SRH बनाम PBKS, हैदराबाद, 2025
  • 244 – AUS बनाम NZ, ऑकलैंड, 2018

SRH की इस रिकॉर्डतोड़ जीत में अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रनों की पारी खेली। वहीं, ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 21 और इशान किशन 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब की ओर से चहल और अर्शदीप ने सिर्फ 1-1 विकेट अपने नाम किए। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर के 82 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया था। प्रभसिमरन ने 23 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया। डेथ ओवर्स में मार्कस स्टोयनिस ने ताबड़तोड़ 11 गेंदों पर 34 रन बनाए। स्टोयनिस ने अपनी पारी में 1 चौका और एक छक्का जड़ा।

SRH को मिली दूसरी जीत 

पंजाब को हराने के साथ ही SRH को सीजन की दूसरी जीत मिल गई है। हैदराबाद को ये जीत लगातार 4 हार के बाद नसीब हुई है। इस जीत के बाद SRH पाइंट्स टेबल में 2 पायदान की छलांग लगाते हुए 8वें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस 9वें और चेन्नई सुपर किंग्स 10वें पायदान पर चली गई है।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/13/abhishek-sharmas-historic-century-sunrisers-hyderabad-defeated-punjab-kings-by-8-wickets/feed/ 0
सनी देओल की ‘जाट’ तोड़ेगी कमाई के रिकॉर्ड! दो दिन में कर डाला इतना कलेक्शन https://chitrakootnews.in/2025/04/12/jaat-box-office-collection-day-2/ https://chitrakootnews.in/2025/04/12/jaat-box-office-collection-day-2/#respond Sat, 12 Apr 2025 03:55:01 +0000 https://sancharnow.com/?p=28321 हैदराबाद: गदर 2′ की धमाकेदार बॉक्स ऑफिस सफलता के लगभग डेढ़ के साल के बाद, सनी देओल ने लेटेस्ट एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ के साथ बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की. गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित यह फिल्म गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ‘जाट’ गोपीचंद की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहली फिल्म है और इस फिल्म ने पहले ही दिन सनी देओल की किस्मत चमका दी है. 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जाट सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनकर उभरी है.

‘जाट’ में सनी देओल ने भास्कर सिंह ‘जाट’ की भूमिका निभाई है. इस फिल्म की कहानी काफी दलचस्प है. भास्कर सिंह ‘जाट’ अपनी यात्रा के दौरान आंध्र प्रदेश के एक गांव में पहुंचता है, जहां वह पाता है कि वहां के निवासी एक खतरनाक अपराधी रणतुंगा के डर में जी रहे हैं, जिसका किरदार रणदीप हुड्डा ने निभाया है. जाट में रेजिना कैसंड्रा ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं. जबकि, जगपति बाबू, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन समेत कई कलाकार भी हैं, जो महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

‘जाट’ रिव्यू

सनी देओल की फिल्म जाट गुरुवार को रिलीज हुई और इसे आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. हालांकि, दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है क्योंकि यह एक बेहतरीन मसाला एंटरटेनर है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. इसने डबल डिजिट में कलेक्शन किया है.

‘जाट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

आज, 11 अप्रैल को मेकर्स ने ‘जाट’ के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा साझा किया. मेकर्स के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने 11.6 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अच्छी शुरुआत की. ‘जाट’ गदर 2 के बाद सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है.

‘जाट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

चल रहे ट्रेंड और जाट के लिए लोगों की शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए, सनी देओल की यह फिल्म रिलीज के दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर स्थिर गति बनाए रखने की उम्मीद है. उम्मीद है कि फिल्म रिलीज के दूसरे 8-10 करोड़ रुपये कमाएगी. सैकनिल्क के मुताबिक, 11 अप्रैल शाम 8 .30 बजे तक जाट ने 4.46 करोड़ रुपये कमाए है, जिसके बाद सनी देओल का टोटल कलेक्शन 14.14 करोड़ रुपये हो गया है.

‘गुड बैड अग्ली’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘गुड बैड अग्ली’ ने दूसरे दिन (शुक्रवार) शाम 8 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर केवल 8.03 करोड़ रुपये की कमाई की है दूसरे दिन फिल्म का कुल कलेक्शन 37.28 करोड़ रुपये है.

‘जाट’ बनाम ‘सिकंदर’

दिलचस्प बात यह है कि ‘जाट’ की तुलना सलमान खान की ‘सिकंदर’ से की जाती रही है. हालांकि, ‘जाट’ दूसरे दिन सलमान खान की ‘सिकंदर’ को मात देने में कामयाब रही. सैकनिल्क के अनुसार, ‘सिकंदर’ ने 13वें दिन 23 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.

‘जाट’ ओटीटी रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने सनी देओल की फिल्म जाट के पोस्ट-थियेट्रिकल डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं. इसका मतलब है कि फिल्म का थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर ओटीटी प्रीमियर होगा. हालांकि, ओटीटी रिलीज की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है.

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/12/jaat-box-office-collection-day-2/feed/ 0
चेन्नई की लगातार पांचवीं हार, नहीं चला ‘माही मैजिक’, केकेआर ने दर्ज की 8 विकेट से जीत https://chitrakootnews.in/2025/04/12/chennais-fifth-consecutive-defeat-mahi-magic-did-not-work/ https://chitrakootnews.in/2025/04/12/chennais-fifth-consecutive-defeat-mahi-magic-did-not-work/#respond Sat, 12 Apr 2025 03:31:52 +0000 https://sancharnow.com/?p=28318 नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर घर में शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम ने कप्तान बदला लेकिन उसकी किस्मत वैसी की वैसी रही। आईपीएल 2025 के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया। आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स लगातार पांच और घर में तीसरी हार रही। चेन्नई की कप्तानी की जिम्मेदारी धोनी ने संभाली।

टॉस हराने के बाद चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। टीम की ओर से विजय शंकर (29) और शिवम दुबे (नाबाद 31) ने कुछ हद तक लड़ाई लड़ी। इसके जवाब में केकेआर ने 2 विकेट खोकर 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। नरेन ने सर्वाधिक रन बनाए।

फीका रहा माही मैजिक

ऋतुराज गायकवाड़ के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद धोनी को चेन्नई की कमान सौंपी गई। फैंस को उम्मीद थी कि लगातार चार हार के बाद धोनी टीम को जीत की पटरी पर लेकर आएंगे। हालांकि, बल्लेबाजों ने फैंस को निराश कर दिया। सलामी बल्लेबाज रचिन (4), कॉनवे (12) और त्रिपाठी (16) ने अपने विकेट जल्द खो दिए।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 70 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे और 79 पर 9 विकेट गिर गए। आखिर के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। इसमें धोनी, जडेजा, अश्विन और दीपक हुड्डा शामिल रहे। केकेआर के लिए सुनील नरेन ने तीन विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा के नाम दो-दो विकेट रही।

सुनील नरेन का ऑलराउंड प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने ठोस शुरुआत की। क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 46 रन की साझेदारी की। अंशुल कंबोज ने क्विंटन डी कॉक (23) को क्लीन बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। नूर अहमद ने सुनील नरेन (44) को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, तब तक चेन्नई के लिए बहुत देर हो चुकी थी।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/12/chennais-fifth-consecutive-defeat-mahi-magic-did-not-work/feed/ 0