बॉलीवुड – Chitrakoot News https://chitrakootnews.in Thu, 17 Apr 2025 03:05:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 अमिताभ बच्चन ने दिया सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने का खास नुस्खा, आप भी नोट करें https://chitrakootnews.in/2025/04/17/amitabh-bachchan-gave-a-special-tip-to-increase-followers-on-social-media/ https://chitrakootnews.in/2025/04/17/amitabh-bachchan-gave-a-special-tip-to-increase-followers-on-social-media/#respond Thu, 17 Apr 2025 03:05:39 +0000 https://sancharnow.com/?p=28531 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने एक्स हैंडल पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन नए पोस्ट करते हैं। उनके पोस्ट फैंस को काफी दिलचस्प लगते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने एक नया पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें समझ में आ गया है कि एक्स फॉलोअर्स को कैसे बढ़ाया जाए। इस पोस्ट से पहले अमिताभ ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने चिंता व्यक्त की थी कि उनके फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन को मिल गया नंबर बढ़ाने का तरीका

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में लिखा- समझ में आ गया, नंबर बढ़ाने का नुस्का- कम बोलो, कम लिखो!!! इस पोस्ट से पहले 14 अप्रैल को अमिताभ बच्चन ने पोस्ट किया था- “बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49M followers का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है ।कोई उपाय हो तो बताइए !!!”

जब अमिताभ बच्चन को हुई नंबर्स नहीं बढ़ने की चिंता

अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट के बाद एक और पोस्ट लिखा था जिसमें अमिताभ ने उन लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उदाहरण के साथ समझाया था कि फॉलोअर्स कैसे बढ़ाने। धन्यवाद के साथ-साथ उन्होंने क्षमा भी मांगी। अमिताभ ने अपने पोस्ट में लिखा- “धन्यवाद उन सबका जिन्होनें मदद के कई example बताए, की फ़ॉलोवर्स कैसे बढ़ा सकते हैं। क्षमा चाहता हूँ – एक भी काम नहीं आया”

अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

अमिताभ के नुस्के वाले पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- आप अधिक प्रशंसकों को प्राप्त करने के लिए 4 धाम का दौरा क्यों नहीं शुरू करते हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- सही बात है, अब आपके आराम करने के दिन है। एक तीसरे यूजर ने लिखा- पर सर मैं ऐसा एग्जाम्स में करता हूं तो नंबर कम हो जाते हैं, क्यों?

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/17/amitabh-bachchan-gave-a-special-tip-to-increase-followers-on-social-media/feed/ 0
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अनुपम खेर की दूसरी निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का होगा वर्ल्ड प्रीमियर https://chitrakootnews.in/2025/04/15/anupam-khers-second-directorial-film-tanvi-the-great-will-have-its-world/ https://chitrakootnews.in/2025/04/15/anupam-khers-second-directorial-film-tanvi-the-great-will-have-its-world/#respond Tue, 15 Apr 2025 03:17:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=28434 मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपनी बहुप्रतीक्षित निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर छाए हुए हैं। हाल ही में फिल्म का पहला लुक एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वहीं अब इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने विश्व प्रीमियर के साथ भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

दरअसल, इस फिल्म का विश्व प्रीमियर प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव के दौरान, मार्चे डू फिल्म के भीतर कान में होगा। स्क्रीनिंग में कलाकार और क्रू शामिल होंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग में कई ए-लिस्टर्स के शामिल होने की उम्मीद है, जिन्हें इस कार्यक्रम में अभिनेता अनुपम खेर द्वारा पेश किया जाएगा।खेर ने कान फिल्म महोत्सव के मार्चे डू फिल्म में विश्व प्रीमियर की घोषणा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लिया।

कान्स प्रीमियर लंदन, न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स सहित प्रमुख शहरों में स्क्रीनिंग के विश्व दौरे की शुरुआत करेगा, जिससे फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलने की उम्मीद है। ‘तन्वी द ग्रेट’ के विश्व प्रीमियर के बारे में बात करते हुए, ‘सारांश’ अभिनेता ने कहा कि फिल्म की कहानी गहरे जुनून और उद्देश्य से पैदा हुई है। उनका मानना ​​है कि फिल्म की भावनाएँ अमेरिका के साथ-साथ भारत के दर्शकों को भी गहराई से प्रभावित करेंगी।

अनुपम खेर ने एक प्रेस नोट के हवाले से बताया कि “मैं हमेशा एक सार्वभौमिक विषय वाली फिल्म बनाना चाहता था – जो सीमाओं को पार करती हो और हर जगह दिलों को जोड़ती हो। तन्वी द ग्रेट एक गहरी लगन और उद्देश्य से पैदा हुई कहानी है। यह हमारे दिलों की फिल्म है, और मुझे विश्वास है कि यह अहमदाबाद के दर्शकों को भी उतनी ही गहराई से प्रभावित करेगी जितनी अमेरिका में।”

खेर ने आगे कहा कि “ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी द्वारा अपनी संगीत प्रतिभा के साथ इस कहानी को जीवंत करना एक सच्चा आशीर्वाद है। उनकी कलात्मकता ने तन्वी द ग्रेट को उन तरीकों से ऊपर उठाया है, जिसकी मैंने केवल कल्पना की थी। मैं वास्तव में दुनिया के सामने अपने प्यार के श्रम को ‘तन्वी द ग्रेट’ पेश करने के लिए कृतज्ञ हूं।”

आपको बता दें, हाल ही निर्माताओं ने फिल्म का पहला लुक टीज़र जारी किया। खेर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरवानी ने संगीत दिया है और इसे राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के सहयोग से बनाया गया है।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/15/anupam-khers-second-directorial-film-tanvi-the-great-will-have-its-world/feed/ 0
‘जाट’ ने संडे को काट दिया गदर, डबल डिजिट में की कमाई, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम https://chitrakootnews.in/2025/04/14/jaat-box-office-collection-day-4/ https://chitrakootnews.in/2025/04/14/jaat-box-office-collection-day-4/#respond Mon, 14 Apr 2025 02:42:51 +0000 https://sancharnow.com/?p=28395 नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने ‘गदर 2′( Gadar 2) से बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब जाट से उन्होंने दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और तहलका मचा दिया है। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन का रोल प्ले किया है। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने अहम भूमिका निभाई है।

विलेन के रोल में जबरदस्त लगीं रेजिना

लेडी विलेन के रोल में रेजिना कैसांद्रा ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई की, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा हुआ। आइए एक नजर डालते हैं जाट के शनिवार के कलेक्शन पर।

रविवार को खूब बढ़ा कलेक्शन

शुक्रवार को एक वर्किंग डे वाले दिन गिरावट के बाद,जाट लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इसने रविवार को अब तक की सबसे अच्छी सुबह की ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। सैकनिल्क के अनुसार, गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 11.67% की एडमिशन दर्ज की है, जो पिछले 24 घंटों में 42% की वृद्धि है।

कितना रहा फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन?

सनी देओल की फिल्म जाट का चौथे दिन का कलेक्शन वीकेंड होने की वजह से काफी तेजी से बढ़ रहा है। छुट्टी वाला दिन होने की वजह से फिल्म को इसका भरपूर फायदा मिल रहा है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन अब तक 11.88 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल ये शुरुआती आंकड़े हैं, जो बदल सकते हैं। शाम तक फाइनल आंकड़े आ जाएंगे। इसके मुताबिक फिल्म ने अब तक कुल 38.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म  बहुत जल्द 40 करोड़ का कलेक्शन क्रॉस कर लेगी।

आने वाले दिनों में सनी देओल की फिल्में

जाट के बाद सनी देओल आमिर खान की फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा होंगी। फिल्म में शबाना आजमी भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा वह बॉर्डर 2 में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और परमवीर चीमा नजर आएंगे।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/14/jaat-box-office-collection-day-4/feed/ 0
कौन है ये लेडी विलेन? ‘जाट’ में सनी देओल को दे रही टक्कर, खूबसूरती में भी कर रही बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल https://chitrakootnews.in/2025/04/13/who-is-the-lady-villain-of-jaat/ https://chitrakootnews.in/2025/04/13/who-is-the-lady-villain-of-jaat/#respond Sun, 13 Apr 2025 03:05:30 +0000 https://sancharnow.com/?p=28357 नई दिल्ली: सनी देओल ने फिल्म जाट से टॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. जाट एक पैन इंडिया फिल्म है, जो बीती 10 अप्रैल को रिलीज हुई है. फिल्म में सनी का जाट अवतार दिख रहा है. जाट ने अपनी रिलीज के दो दिन पूरे कर लिए हैं और फिल्म ने इन दो दिनों में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. दर्शकों को जाट बेहद पसंद आ रही है. थिएटर्स तालियों और सीटियों से गूंज रहे हैं. गदर 2 के बाद सनी ने जाट से पर्दे पर वापसी की है. फिल्म में सिर्फ सनी के धाकड़ रोल ही नहीं बल्कि इसके विलेन राणतुंगा (रणदीप हुड्डा) और लेडी विलेन (रेजिना कैसेंड्रा) ने अपने खौफनाक अवतार से दर्शकों का पसीना छुड़ा दिया है.

कौन हैं जाट की लेडी विलेन?

फिल्म जाट में रेजिना कैसेंड्रा एक्टर रणदीप हुड्डा के विलेन किरदार राणतुंगा की पत्नी भारती के रोल में हैं. राणतुंगा और भारती ने फिल्म में लोगों के बीच अपनी दहशत पैदा कर रखी है और वो मिनट-मिनट में लोगों को मार काट कर खून बहा देते हैं. जब लेडी विलेन का सामना जाट से होता है, थिएटर्स दर्शकों के शोर से गूंज उठता है. रेजिना के बारे में बता दें, वह कई साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्हें ज्यादातर नेगेटिव रोल में ही देखा गया है. रेजिना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म कंडा नाल मुधाल से की थी.

रेजिना कैसेंड्रा की खास फिल्में

साल 2012 में रेजिना को तेलुगू फिल्म मनासुलो श्रुति से पहचान मिली. फिल्म में वह अहम भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म में अपनी अदायगी के लिए उन्हें सिम्मा अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू से नवाजा गया था. रूटीन लव स्टोरी, केडी बिल्ला किल्लाडी रांगा, पावर और पिल्ला नुव्वु लेनी जीविथम एक्ट्रेस की खास फिल्में हैं. रेजिना बेहद खूबसूरत हैं और उन्हें देखने के लिए सोशल मीडिया पर उनके फैंस की भीड़ जमा है. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर 20 लाख से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/13/who-is-the-lady-villain-of-jaat/feed/ 0
सनी देओल की ‘जाट’ तोड़ेगी कमाई के रिकॉर्ड! दो दिन में कर डाला इतना कलेक्शन https://chitrakootnews.in/2025/04/12/jaat-box-office-collection-day-2/ https://chitrakootnews.in/2025/04/12/jaat-box-office-collection-day-2/#respond Sat, 12 Apr 2025 03:55:01 +0000 https://sancharnow.com/?p=28321 हैदराबाद: गदर 2′ की धमाकेदार बॉक्स ऑफिस सफलता के लगभग डेढ़ के साल के बाद, सनी देओल ने लेटेस्ट एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ के साथ बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की. गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित यह फिल्म गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ‘जाट’ गोपीचंद की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहली फिल्म है और इस फिल्म ने पहले ही दिन सनी देओल की किस्मत चमका दी है. 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जाट सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनकर उभरी है.

‘जाट’ में सनी देओल ने भास्कर सिंह ‘जाट’ की भूमिका निभाई है. इस फिल्म की कहानी काफी दलचस्प है. भास्कर सिंह ‘जाट’ अपनी यात्रा के दौरान आंध्र प्रदेश के एक गांव में पहुंचता है, जहां वह पाता है कि वहां के निवासी एक खतरनाक अपराधी रणतुंगा के डर में जी रहे हैं, जिसका किरदार रणदीप हुड्डा ने निभाया है. जाट में रेजिना कैसंड्रा ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं. जबकि, जगपति बाबू, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन समेत कई कलाकार भी हैं, जो महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

‘जाट’ रिव्यू

सनी देओल की फिल्म जाट गुरुवार को रिलीज हुई और इसे आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. हालांकि, दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है क्योंकि यह एक बेहतरीन मसाला एंटरटेनर है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. इसने डबल डिजिट में कलेक्शन किया है.

‘जाट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

आज, 11 अप्रैल को मेकर्स ने ‘जाट’ के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा साझा किया. मेकर्स के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने 11.6 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अच्छी शुरुआत की. ‘जाट’ गदर 2 के बाद सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है.

‘जाट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

चल रहे ट्रेंड और जाट के लिए लोगों की शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए, सनी देओल की यह फिल्म रिलीज के दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर स्थिर गति बनाए रखने की उम्मीद है. उम्मीद है कि फिल्म रिलीज के दूसरे 8-10 करोड़ रुपये कमाएगी. सैकनिल्क के मुताबिक, 11 अप्रैल शाम 8 .30 बजे तक जाट ने 4.46 करोड़ रुपये कमाए है, जिसके बाद सनी देओल का टोटल कलेक्शन 14.14 करोड़ रुपये हो गया है.

‘गुड बैड अग्ली’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘गुड बैड अग्ली’ ने दूसरे दिन (शुक्रवार) शाम 8 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर केवल 8.03 करोड़ रुपये की कमाई की है दूसरे दिन फिल्म का कुल कलेक्शन 37.28 करोड़ रुपये है.

‘जाट’ बनाम ‘सिकंदर’

दिलचस्प बात यह है कि ‘जाट’ की तुलना सलमान खान की ‘सिकंदर’ से की जाती रही है. हालांकि, ‘जाट’ दूसरे दिन सलमान खान की ‘सिकंदर’ को मात देने में कामयाब रही. सैकनिल्क के अनुसार, ‘सिकंदर’ ने 13वें दिन 23 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.

‘जाट’ ओटीटी रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने सनी देओल की फिल्म जाट के पोस्ट-थियेट्रिकल डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं. इसका मतलब है कि फिल्म का थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर ओटीटी प्रीमियर होगा. हालांकि, ओटीटी रिलीज की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है.

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/12/jaat-box-office-collection-day-2/feed/ 0
सनी देओल की ‘जाट’ ने पहले ही दिन तोड़े 10 फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन https://chitrakootnews.in/2025/04/11/sunny-deols-jaat-broke-the-records-of-10-films-on-the-very-first-day/ https://chitrakootnews.in/2025/04/11/sunny-deols-jaat-broke-the-records-of-10-films-on-the-very-first-day/#respond Fri, 11 Apr 2025 02:29:10 +0000 https://sancharnow.com/?p=28278 हैदराबाद: ‘गदर 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ गए है. करीब डेढ़ साल के बाद सनी देओल ‘जाट’ के साथ सिनेमाघरों में वापसी की है. सनी देओल की नई एक्शन थ्रिलर ‘जाट’ आज यानी 10 अप्रैल को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई है, इसने लोगों को निराश नहीं किया है. फिल्म को भारत के कई हिस्सों में महावीर जयंती की छुट्टी का भी फायदा मिला है.

एक्शन थ्रिलर ‘जाट’, तेलुगु के दिग्गज निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की बॉलीवुड में निर्देशन की पहली फिल्म है. सनी देओल के अलावा, ‘जाट’ में रेजिना कैसंड्रा भी मुख्य भूमिका में हैं. जबकि रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका अदा कर रहे हैं. गोपीचंद्र की निर्देशित फिल्म भास्कर सिंह ‘जाट’ (सनी देओल) के इर्द-गिर्द घूमती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित ‘जाट’ 100 करोड़ रुपये के बजट से बनी है और इसकी शूटिंग हैदराबाद, बापटला और विशाखापत्तनम में हुई है. फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट रोहित जैसवाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म ‘जाट’ ओपनिंग डे पर करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है.

‘जाट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 प्रेडिक्शन

सनी देओल ‘गदर 2’ के बाद अपने करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म हासिल कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट सैकनिल्क के अनुसार, ‘जाट’ ने आज (पहले दिन) शाम 8 बजे तक 8.51 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. उम्मीद है कि सनी देओल स्टारर पहले दिन 10 से 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.

सनी देओल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म

बता दें कि ‘गदर 2’ (2023) सनी देओल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. सैकनिल्क के मुताबिक, 2023 में रिलीज हुई ‘गदर 2’ ने ओपनिंग डे पर 40.1 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. वहीं भारत में इसने 525.7 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. ‘गदर 2’ के बाद ‘जाट’ सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.

‘जाट’ ने इन फिल्मों को पछाड़ा

‘जाट’ ने पहले दिन ही 2025 की कई अन्य बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्मों की ओपनिंग डे की कमाई को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें शाहिद कपूर की ‘देवा’, जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’, सोनू सूद की ‘फतेह’ और कंगना रनौत स्टारर ‘इमरजेंसी’ शामिल हैं. सैकनिल्क के मुताबिक, ‘देवा’ ने पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘द डिप्लोमैट’, ‘फतेह’ और ‘इमरजेंसी’ ने क्रमशः 4 करोड़ रुपये, 2.4 करोड़ रुपये और 2.5 करोड़ रुपये कमाए थे.

‘जाट’ ओटीटी रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने सनी देओल की फिल्म जाट के पोस्ट-थियेट्रिकल डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं. इसका मतलब है कि फिल्म का थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर ओटीटी प्रीमियर होगा. हालांकि, ओटीटी रिलीज की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है.

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/11/sunny-deols-jaat-broke-the-records-of-10-films-on-the-very-first-day/feed/ 0
बेटे सनी देओल की फिल्म जाट देखने गए 89 साल के धर्मेंद्र, ढोल की थाप पर किया जमकर डांस, वायरल वीडियो https://chitrakootnews.in/2025/04/10/89-year-old-dharmendra-went-to-watch-his-son-sunny-deols-movie-jaat/ https://chitrakootnews.in/2025/04/10/89-year-old-dharmendra-went-to-watch-his-son-sunny-deols-movie-jaat/#respond Thu, 10 Apr 2025 03:10:47 +0000 https://sancharnow.com/?p=28232 धर्मेंद्र की उम्र की बात की जाए तो वह 89 साल है। इस उम्र में भी वह शारीरिक तौर पर स्वस्थ नजर आते हैं। अब तक फिल्मों में भी अभिनय कर रहे हैं। साथ ही बॉलीवुड से जुड़े इवेंट्स में भी धर्मेंद्र को शामिल होते हुए देखा जाता है। वह फैंस को खुश करने का मौका बिल्कुल नहीं चूकते हैं। हाल ही में एक फिल्म से जुड़े इवेंट में धर्मेंद्र दिखे, जहां वह खुशी से झूमते नजर आए, डांस करते दिखे।

ये है धर्मेंद्र की खुशी की असल वजह 

सोशल मीडिया पर अभिनेता धर्मेंद्र का जो डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, वह फिल्म ‘जाट’ के प्रमोशन के दौरान का है। इस एक्शन फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसी फिल्म के एक इवेंट में धर्मेंद्र भी शामिल हुए। जब इवेंट पर ढोल बजे तो वह भी डांस करने लगे। हाथ उठाकर डांस करने की कोशिश करते दिखे। इस मौके पर धर्मेंद्र काफी खुश नजर आए।विज्ञापन

‘जाट’ में होगा जबरदस्त एक्शन 

सनी देओल की फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी अपने एक्शन अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म में रणदीप हुड्डा भी हैं, जो विलेन के रोल में नजर आएंगे। ‘जाट’ में अभिनेता विनीत कुमार सिंह भी  एक अलग किरदार में दिखेंगे, वह फिल्म ‘छावा’ से चर्चा में आए हैं।

धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म

अगर लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र के करियर फ्रंट की बात करें तो इस साल वह फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे। इस फिल्म को श्रीराम राघवन निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में जयदीप अहलावत, अगस्त्य नंदा और सिकंदर खेर भी नजर आएंगे। फिल्म ‘इक्कीस’ एक यंग आर्मी ऑफिसर की कहानी है, जिसने 21 साल की उम्र में देश के लिए बलिदान दिया। फिल्म में अभिनेता धर्मेंद्र, आर्मी ऑफिसर के पिता का किरदार निभाएंगे।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/10/89-year-old-dharmendra-went-to-watch-his-son-sunny-deols-movie-jaat/feed/ 0
सिंगापुर स्कूल फायर एक्सीडेंट में पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर घायल, हाथ-पैर में आई चोट https://chitrakootnews.in/2025/04/09/pawan-kalyans-son-mark-shankar-injured-in-singapore-school-fire-accident/ https://chitrakootnews.in/2025/04/09/pawan-kalyans-son-mark-shankar-injured-in-singapore-school-fire-accident/#respond Wed, 09 Apr 2025 03:11:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=28198 अमरावती: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के परिवार में एक दुखद घटना घटी है। उनके छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में एक हादसे का शिकार हो गए हैं। आग लगने की वजह से मार्क घायल हो गए हैं। मार्क शंकर सिंगापुर के एक स्कूल में पढ़ते हैं। फिलहाल उनका इलाज सिंगापुर के एक अस्पताल में चल रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मार्क के हाथ और पैरों में चोटें आई हैं। धुएं की वजह से भी उन्हें कुछ परेशानी हुई है। बताया जा रहा है कि बेटे के घायल होने की खबर मिलते ही पवन कल्याण जल्द ही विशाखापट्टनम से सिंगापुर के लिए रवाना हो सकते हैं।

पवन कल्याण ने अपना दौरा रद्द नहीं किया

जानकारी के अनुसार स्कूल में आग लगने से मार्क को चोटें आई हैं। उनके हाथ और पैर जल गए हैं। धुएं की वजह से उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। फिलहाल, मार्क अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। जब यह हादसा हुआ, तब पवन कल्याण अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर थे। अधिकारियों और पार्टी के नेताओं ने उनसे तुरंत दौरा रद्द करके सिंगापुर जाने का आग्रह किया। लेकिन, पवन कल्याण ने अपना दौरा रद्द नहीं किया। उन्होंने कुरिदी गांव जाने का वादा निभाया।

क्या बोले पवन कल्याण

उन्होंने कहा कि मैंने कुरिदी के आदिवासी समुदाय से वादा किया था कि मैं उनके गांव जाऊंगा और उनकी समस्याओं का समाधान करूंगा। मैं सिंगापुर जाने से पहले अपना वादा निभाऊंगा। पवन कल्याण ने एएसआर जिले का दौरा पूरा करने के बाद मंगलवार दोपहर विशाखापत्तनम से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। इस घटना की वजह से उन्होंने चिड़ियाघर का दौरा और विजाग शहर में होने वाली मीटिंग रद्द कर दी है। सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि आग एक 3 मंजिला दुकान में लगी थी। आग दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी थी। कुछ लोग तीसरी मंजिल पर फंसे हुए थे। आम लोगों और मजदूरों ने मिलकर उन्हें बचाया। एससीडीएफ ने तुरंत बचाव के लिए सीढ़ी और कंबाइंड प्लेटफॉर्म लैडर का इस्तेमाल किया। फायर फाइटर्स दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग बुझाने के लिए गए। 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/09/pawan-kalyans-son-mark-shankar-injured-in-singapore-school-fire-accident/feed/ 0
ये क्या हुआ! दूसरे मंडे टेस्ट में पंचर हुई सिकंदर की गाड़ी, कमाई हुई महज इतनी https://chitrakootnews.in/2025/04/08/sikandar-box-office-collection-day-9/ https://chitrakootnews.in/2025/04/08/sikandar-box-office-collection-day-9/#respond Tue, 08 Apr 2025 02:52:14 +0000 https://sancharnow.com/?p=28148 Sikandar Box Office Collection Day 9: सलमान खान की  ईद रिलीज फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर टिकने के लिए संघर्ष कर रही है. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन इस बार सलमान खान के स्टारडम का जादू भी नहीं चल पाया और इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी खराब रिव्यू मिला. इसी के साथ ये फिल्म शुरू से ही कमाई के मामले में पिछड़ गई. चलिए यहां जानते हैं ‘सिकंदर’ ने रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे मंडे को कितना कलेक्शन किया है?

‘सिकंदर’ ने 9वें दिन कितनी की कमाई?

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की फिल्मों के लोग दीवाने रहते हैं और उनकी मूवीज की रिलीज का इंतजार किया जाता है. ‘सिकंदर’ को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड थे लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म के दस्तक देते ही सारी एक्साइटमेंट छू मंतर हो गई. फिल्म को देख दर्शकों को निराशा हुई और इसी के साथ चौथे ही दिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गई और तब से ये सिंगल डिजीट में ही कमाई कर रही है. हालांकि संडे को ‘सिकंदर’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था लेकिन दूसरे मंडे फिर इसकी कमाई चौपट हो गई. फिल्म के भारत में कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक

  • ‘सिकंदर’ का पहले हफ्ते का कारोबार 90.25 करोड़ रुपये रहा था.
  • फिर छठे दिन इसने 3.5 करोड़ की कमाई की.
  • सातवें दिन ‘सिकंदर’ का कलेक्शन 4 करोड़ रुपये रहा.
  • 8वें दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ कमाए.
  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के 9वें दिन 1.75 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ फिल्म की भारत में 9 दिनों की कुल कमाई अब 104.25 करोड़ रुपये हो गई है.

‘सिकंदर’ के लिए बजट निकालना नामुमकिन

‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हो चुकी है. सलमान खान स्टारर ये फिल्म फ्लॉप होने के कगार पर है. हर दिन इसकी कमाई घट रही है. रिलीज के 9वें दिन तो इसने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया. वहीं इसकी लागत 200 करोड़ रुपये है और ये अभी 104 करोड़ ही कमा पाई है. फिल्म की ठंडी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस देखते हुए तो इसके लिए अब अपना बजट निकालना नामुमकिन हैं.

वैसे भी सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ रिलीज हो रही है. ‘जाट’ के आने के बाद जहां ‘सिकंदर’ की स्क्रीन नंबर्स कम हो जाएंगे वहीं इसकी मामूली कमाई पर भी ब्रेक लग जाएगा.

‘सिकंदर’ स्टार कास्ट

‘सिकंदर’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज ने अहम किरदार निभाया है. 30 मार्च को रिलीज हुई ‘सिकंदर’ को ए आर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है.

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/08/sikandar-box-office-collection-day-9/feed/ 0
बॉलीवुड जगत में दौड़ी शोक की लहर, इस एक्ट्रेस की मां का हुआ निधन https://chitrakootnews.in/2025/04/07/a-wave-of-grief-ran-in-bollywood-this-actresss-mother-passed-away/ https://chitrakootnews.in/2025/04/07/a-wave-of-grief-ran-in-bollywood-this-actresss-mother-passed-away/#respond Mon, 07 Apr 2025 02:34:00 +0000 https://sancharnow.com/?p=28103 नई दिल्ली। अभी फिल्म इंडस्ट्री मनोज कुमार के निधन के शोक से उभरी ही नहीं थी कि एक और बुरी खबर सामने आ गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभिनेत्री के सिर से उनकी मां का साया उठ गया है। भले ही एक्ट्रेस की मां हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हों, लेकिन वह हमेशा अपनी बेटी के साथ मजबूती के साथ खड़ी रहती थीं। ऐसे में उनके जाने से एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा है।

जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस को 24 मार्च को मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मां किम को स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और पिछले 13 दिन से वह ICU में भर्ती थीं। जैसे ही जैकलीन को अपनी मां की तबीयत का पता चला तो वह सब कुछ छोड़ मुंबई वापस आ गई थीं और अपनी मां की देखभाल कर रही थीं।

प्राइवेट तरीके से होगा अंतिम संस्कार

मगर रविवार को अचानक सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडिस के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। कहा जा रहा है कि जैकलीन की मां का अंतिम संस्कार प्राइवेट तरीके से आयोजित किया जाएगा, जहां सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली ही शामिल होगी। फिलहाल, जैकलीन या उनकी टीम की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

मां के लिए छोड़ दिया था IPL

जैकलीन फर्नांडिस 26 मार्च को गुवाहाटी में होने वाले आईपीएल सेरेमनी (IPL 2025) में परफॉर्मेंस देने वाली थीं। मगर मां के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद वह वापस मुंबई आ गई थीं और उन्होंने परफॉर्मेंस नहीं दी थी। बता दें कि जब एक्ट्रेस की मां अस्पताल में भर्ती थीं, तब किक में उनके साथ काम कर चुके सलमान खान (Salman Khan) भी उनसे मिलने गए थे।

जैकलीन फर्नांडिस की अपकमिंग मूवीज

बात करें जैकलीन के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार एक्ट्रेस सोनू सूद के साथ फिल्म फतेह में नजर आई थीं। उनके पास अपकमिंग फिल्मों की एक लिस्ट है। वह अजय देवगन के साथ रेड 2, वेलकम टू द जंगल और वेलकम 5 में नजर आने वाली हैं।

]]>
https://chitrakootnews.in/2025/04/07/a-wave-of-grief-ran-in-bollywood-this-actresss-mother-passed-away/feed/ 0