ग्रेटर नोएडा

ED के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर किया जोरदार प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा (संचार नाउ)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर बुधवार को जिला व शहर कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा जिला कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। बीते दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गाँधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी का नाम शामिल कर चार्जशीट दाखिल की गई। इसे लेकर ग्रेटर नोएडा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौपा।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि केंद्र सरकार बहुत पहले से सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करके विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित करने का काम रही है। हमने पहले भी देखा है कि किस तरह से हमारे नेता राहुल गाँधी को घंटों लगातार पूछताछ के लिए बुलाकर परेशान करने का काम सरकार के इशारे पर संवैधानिक संस्थाओं में शीर्ष पदों पर बैठे लोगों ने किया था।

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद सौपा ज्ञापन

दीपक भाटी चोटीवाला ने कार्यकर्ताओं व ज्ञापन के लिए उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानन्द मिश्रा व उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश पांडेय से मुख़ातिब होते हुए कहा कि अब चूँकि बिहार में विधान सभा के चुनाव हैं, लगभग 20 वर्षों से जमी जन-विरोधी बिहार सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी व गठबंधन के सहयोगी निर्णायक राजनितिक लड़ाई जीतने जा रहे हैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी लगातार सरकार को प्रत्येक मोर्चे पर घेरने का काम कर रहे हैं परिवर्तन-पलायन रोको यात्रा निकली जा रही है इसलिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गाँधी परिवार का नाम मोदी सरकार के इशारे पर विद्वेषवश चार्जशीट में नामजद किया गया है।

इस मौके पर नोएडा शहर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को मुकाबला करना है तो लड़ाई राजनितिक रूप से लड़े, तंत्र को ढाल बनाने का हर प्रयास कांग्रेस को और एकजुट व मज़बूत करेगा।

प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

आज आक्रोश प्रदर्शन में मुकेश यादव, अजय चौधरी, अशोक पंडित, पुरुषोत्तम नागर, गौतम अवाना, वसील अहमद, धर्म सिंह बाल्मीकि, मुकेश शर्मा, निशा शर्मा, कपिल भाटी एडवोकेट, नीरज लोहिया, मोहित भाटी एडवोकेट, पुनीत मावी, बिन्नू नेता जी, ललित अवाना, रिज़वान चौधरी, उषा श्रीवास्तव, देवेश चौधरी, महाराज सिंह, सर्वेश शर्मा, शुभम कश्यप, गौतम सिंह, सुबोध भट्ट, नितीश चौधरी, विजय नेता जी, सतीश बाल्मीकि, सचिन बाल्मीकि, सचिन जीनवाल, बिन्नू नेता जी, कैलाश बंसल, आर० के० प्रथम, नदीम प्रधान, आस मौहम्मद, धीरा सिंह, रमेश जीनवाल, आतिश, रघुवीर प्रधान, विपिन त्यागी, विवेक अवाना,रूपेश भाटी, विक्रम चौधरी, कुणाल, शिवा, राजकुमार, रामानुज तिवारी, विकास कुमार, संदीप भाटी, के० के० भाटी, गिरीश शर्मा, दिनेश निर्वाण, अनुज भाटी, अंकित यादव, सुजाता शर्मा, आँचल चौधरी, गौरव वसिष्ठ, ओमकार राणा, सौरभ तंवर, विक्रांत त्यागी आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button